प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना {APPLY ONLINE}|Check Eligibility

Pradhan Mantri Balika Anudan Yojana:

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजनाप्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना  अपने नाम का स्पष्टीकरण स्वयं ही देती है. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बालिकाओं के विवाह के लिए अनुदान दिया जाता है.इसीलिए इसे बालिका अनुदान योजना का नाम दिया गया है. भारत के वर्तमान काल के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रा मोदी जी द्वारा BPL परिवार की 2 बेटियों के लिए विवाह के समय 50000 रु. की राशि की आर्थिक सहयता दी जाएगी.

130 करोड़ की आबादी के इस भारत देश  में नवरात्रि पूजन किया जाता है. माता के दरबार में जयकारे लगाए जाते हैं. मगर समस्या तब उत्पन्न होती है जब वो देवी माँ स्वयं उनके घर में पैदा हो जाती है.

इसका मुख्य कारण है ज़िम्मेदारी जो लड़कियाँ अपने जनम के साथ ही ले कर आती हैं. उनके विवाह की ज़िम्मेदारी यही कारण है की भारत में लोग माता रानी को मंदिरों में ही देखना पसंद करते हैं, मगर अपने घर में बेटियाँ नही चाहते.

Balika anudaan yojana विस्तार में :

जैसे की हमने अभी अभी ज़िक्र किया की घर

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना

में बेटी पैदा होने के साथ ही उसके लालन पालन, विवाह की चिंता उसके माता पिता के मन में घर कर जाती है. यहाँ तक की प्राचीन काल में तो लड़कियों को जन्म से पहले ही कोख में ही मार दिया जाता था.

ऐसा नही है की अब ये सब पूर्ण रूप से बंद हो चुका है. हालाँकि फिर भी  अब हालात में पहले के मुक़ाबले काफ़ी सुधार हुआ है.मगर ग़रीब परिवार के पिता की स्थिति आज भी वही बनी हुई है. वह चाह कर भी अपनी बेटिओं के लिए जीतने की वो चाह रखता है उसके मुक़ाबले में कुछ कर नही पता.

ऐसे ग़रीब माता पिता की सहयता के लिए ही बालिका अनुदान योजना का आगमन हुआ है.आइए इस योजना के एहम पहलुओं से आपको अवगत करवाएँ.

Major points of प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना :

  • बालिका अनुदान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों – BPL( BELOW POVERTY LINE ) को सरकार द्वारा उनकी बेटी की शादी में 50000 रु. की वित्तीय सहयता दी जाएगी.
  • BPL परिवार वो परिवार होंगे जिन परिवारों की सालाना आय 15000 रु. से कम है.
  • ऐसे परिवार की अधिकतम 2 बेटिओं की शादी में 50,50 हज़ार रु. तह की आर्थिक सहयता की जाएगी.
  • इस योजना में दूसरी बेटी को लाभ तभी मिलेगा यदि परिवार में दोनो संतानें लड़कियाँ ही हों.
  • यदि किसी परिवार ने किसी बालिका को गोद लिया हुआ है ,तब भी वह कन्या इस योजना का लाभार्थी बन सकती है.
  • इस योजना के अंतर्गत सहयता प्राप्त करने के लिए कन्या के परिवार यानी की माता या पिता में से किसी एक का 1 साल तक श्रमिक मजदूर होना अनिवार्य है.
  • यहाँ एक आवश्यक चीज़ यह भी है की परिवार की तरफ़ से जो अंशदान लिया जाता है वो भी जमा किया होना चाहिए.
  • प्रधान मंत्री बालिका अनुदान योजना के द्वारा धनराशि की सहयता पाने के लिए यह ज़रूरी है की विवाह के समय कन्या की आयु भारत सरकार द्वारा विवाह हेतु निर्धारित आयु 18 वर्ष या उससे उपर ही हो.

BALIKA ANUDAN YOJANA

योजना का नाम बालिका अनुदान योजना
लॉंच की गयी. CENTRAL GOVERNMENT
उद्देश्य बालिका संरक्षण
लाभार्थी BPL परिवार की बालिकाएं
वित्तीय मदद की राशि 50000 रु.
APPLY करने का माध्यम ONLINE

 

OBJECTIVES OF PM BALIKA ANUDAN YOJANA:

  • बालिका अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य है ग़रीब परिवार की लड़कियों की शादी के लिए सहयता प्रदान करना.
  • वर्तमान स्थिति में जो लिंगानुपात अभी है यह योजना उसे कम कर के बिल्कुल ही समाप्त करने का उद्देश्य रखती है.
  • समाज में बालिकाओं की आर्थिक स्थति मजबूत होगी.
  • इस योजना से बालिकाओं के संरक्षण होगा जिससे की आगे चल के एक सशक्त भारत का निर्माण होगा.
  • बालिकाओं का भविष्य उज्ज्वल बनाना.इसीलिए यह योजना महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना

ELEGIBILITY FOR  प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना:

  • इस योजना में सहयता प्राप्त कर लाभार्थी बनने की पहली शर्त ये है की बालिका BPL परिवार की होनी चाहिए.
  • हर परिवार की एक ही कन्या को इस योजना का लाभ मिलेगा ,यदि परिवार में 2 संतान हैं तथा दोनो जी बेटियाँ हैं ,तो उस स्थिति में ये सहयता दोनो बेटिओं को दी जाएगी.
  • क़ानूनी तौर पे गोद ली हुई बालिका भी इस योजना में सहयता प्राप्त कर सकती है.
  • बालिका के परिवार की वार्षिक आय 15000 से अधिक नही होनी चाहिए.
  • परिवार में माता या पिता कम से कम एक वर्ष तक निरर्मण श्रमिक होना चाहिए.
  • सरकार द्वारा बेटी के विवाह के लिए चलाई गयी अन्य किसी भी योजना में यदि बालिका को लाभ मिल रहा है तो इस योजना में उसे सहयता नहीं दी जाएगी.उदाहरण के लिए कन्या सहयोग योजना इत्यादि.
  • बालिका की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.

Documents Required for Yojana:

इस योजना के अंतर्गत सहयता प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों का होना आती आवश्यक है.

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र.
  • आधार कार्ड
  • BPL CERTIFICATE.
  • जाती प्रमाण पत्र.
  • राशन कार्ड.
  • BANK खाते का ब्योरा.
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • PASSPORT SIZE फोटो.

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना  में आवेदन करने की विधि:

बालिका अनुदान योजना के अंतर्गत सहयता प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले BPL परिवारों को सबसे पहले तो उपर लिखे गये सभी दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे.
अभी तक इस योजना की OFFICIAL WEBSITE को LAUNCH नही किया गया है. इसलिए आपको अभी कुछ दिन तक इंतज़ार करना होगा, मगर यकीन मानिए ये इंतज़ार बहुत ही छोटा होगा.

जब भी ये वेबसाइट लॉंच होगी हम सारी जानकारी के साथ हाज़िर हो जाएँगे.यह योजना किसी राज्य विशेष के लिए नहीं है अपितु पूरे देश ले किए है. किंतु हर राज्य का कार्यभार वहाँ की सरकार को सौंपा गया है.उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के आवेदन के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है उसकी जानकरी हम आपको यहाँ दे रहें हैं.

बालिका अनुदान योजना में पंजीकर्ण के लिए आपको इस WEBSITE पे जाना होगा यहाँ नीचे इसका लिंक दिया गया है.

WEBSITE   – CLICK HERE

WEBSITE पे जाके आपको अपने पंजीकरण करते हुए अपनी

जाती

अल्पसंख्यक

अन्य पिछड़े वर्ग के हिसाब से OPTION चूज़ कर के आगे बढ़ना होगा.

इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी. अंतिम चरण में आपको ये फॉर्म SUBMIT करना होगा. जिससे की आपकी APPLICATION ऑनलाइन ही उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुँच जाएगी. हाँ अपनी सुविधा के लिए अप्लिकेशन का एक प्रिंट अपने पास ज़रूर रखें.

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें यदि आपके घर में कोई छोटी कन्या है तो आपके उसके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना  में इनवेस्ट करें. इस योजना की जानकारी के लिए यहाँ CLICK  SUAKANYA SAMRIDDHI YOJANA करें.

आशा करते हैं इस जानकारी से आप संतुष्ट होंगे तथा इस योजना का लाभ उठाएँगे.

यदि आपके जान पहचान में भी कोई व्यक्ति है जिसे इस योजना से लाभ हो सकता है तो उन्हें इस पोस्ट का लिंक ज़रूर SHARE करें.

हमारी प्रस्तुति में कोई कमी हो तो कॉमेंट आवश्य करें. आपकी राय ह्मारे लिए महत्वपूर्ण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *