Bihar Badh Rahat Sahayata yojana 2022 : online application and Eligibility for BBRSY

           Bihar Badh Rahat Sahayata .

भारत सरकार दवारा बाढ़ वाले राज्यों को राहत देने के लिए Bihar Badh Rahat Sahayata  स्कीम चलाई गई है . बिहार राज्य के प्रभावित परिवारों के लोगों के लिए राज्य सरकार दवारा 6000₹ की धनराशि दी ज़ाएगी . इस योजना का आरम्भ हमारे सीएम मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को दी ज़ायेगी .

इस योजना में जो लोग बाढ़ से अधिक लोगो के मकान, पशु, फसलों के नुकसान के हिसाब से लोगों को धनराशि सरकार द्वारा मुहैया कराई ज़ाएगी. जिसकी मदद से लोग इसका लाभ ले पाएगें .विहार राज्य के सभी लोगों को इस स्कीम में लाभ दिया ज़ाएगा . जिसकी मदद से लोग अपना आर्थिक नुकसान पूरा किया ज़ाएगा . सभी ग रीब लोग इस स्कीम में इसका लाभ ले पाएगें .

राज्य के 10 जिले जैसे पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी , शिवहर ,सुपौल ,किशनगंज ,दरभंगा ,मुजफ्फरपुर ,गोपालगंज ,खगरिया पर बाढ़ का अधिक प्रकोप है . जिस कारण लोगों को अधिक दिकत आ रही है. लोगों के लिए सरकार दवारा रहने के लिए धर्मशाला और रैन बसेरा में श्रण में दिया ज़ाएगा .

सरकार की ओर से दिए जा रहे इस पैसे से आप अपना जीवन यापन कर सकेंगे। यदि आपका जानवर या आपके परिवार का कोई सदस्य या आपके घर में बाढ़ के कारण जान-माल का नुकसान होता है .

 

Bihar Badh Rahat Sahayata

Bihar Badh Rahat Sahayata   प्रभावित जिले .

1 सीतामढ़ी
2   शिवहर
3  सुपौल
4  दरभंगा
5  किशनगंज
6  मुजफ्फरपुर
7  गोपालगंज
8  खगरिया
9  सरन
10 पूर्वी समस्तीपुर
11 पश्चिम समस्तीपुर
12  चंपारण .

अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/bihar-labour-card-2022-check-online-application-status-for-blc-2022/

Bihar Badh Rahat Sahayataयोजना 2022 .

1 इस स्कीम के अनुसार बिहार राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को ही मुहावजा प्रदान किया   ज़ाएगा .

2 राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित प्रति परिवारों को राज्य सरकार द्वारा 6000 रूपये का मुहावजा   दिया ज़्येगा.

3 जिन लोगो के मकान, पशु, फसलों को नुक्सान हुआ हो और बाढ़ से पक्के या कच्चे घरों को   अपनी जान और माल की हानि हुई है .

4 Bihar Badh Rahat Yojana के तहत अलग से राशि दी जाएगी।

5 इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा जिन लोगो को मुहावजा प्रदान किया जायेगा उनकी एक   सूची तैयार की जाएगी।

Bihar Badh Rahat Sahayataसंबंधित बाढ़ राहत मुहावजा धनराशि .

बिहार में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को ₹6000 का लाभ दिया ज़ाएगा .

लगबघ 4 लाख लोगों के पर परिजनों को – 4 लाख दिया ज़ाएगा

किसी भी कपड़ा नुकसान होने पर – 1800 रुपए .

बर्तन के लिए -2000 रूपये .

खातों की फसल के लिए -6800 रुपए प्रति हेक्टेयर .
घोड़ा की छती पर – 25000 प्रति .
सभी गाय , भैंस की छती होने पर -30000 .

भेड़ ,बकरी ,सूअर की छती पर -3000 प्रति .

पक्का मकान , कच्चा मकान नुकसान पर – 95100

मुर्गी नुकसान पर – अधिकतम ₹5000 देय होगा ।

पक्का मकान के आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर – 5200 रूपये

कच्चा मकान के आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर – 3200 रूपये

जानवर के शेड नुकसान होने पर – 2100 रूपये

झोपड़ी का पूर्ण नुकसान होने पर – 4100 रूपये

जिससे लोग इसका लाभ ले पाएगें और सरकार दवारा लोगों को लाभ दिया ज़ाएगा .
लोग अपॉना जीवन् यपन कर पाएगें .

Bihar Badh Rahat Sahayata

Bihar Badh Rahat Sahayata ग्रस्त क्षेत्रो का विवरण .

वरसात की वजह से बिहार में 12 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया है,
जिससे लोगों को काफ़ी नुकसान हुया है , इस स्कीम की जानकारी हमारे दवारा नीचे दी गई है .
लग्बह 12 जिलेसभी 101 ब्लॉक राज्य के 29 लाख 62 हजार कुल जनसंख्या प्रभावित हुई है .जिले के 50 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित  हुए है .

बिहार बाढ़ सहायता योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता ) .

जो भी लोग इस स्कीम में लाभ लेना चाहते है, वो इसका लाभ ले सकते है .

लोगों का घर बाढ़ प्रभावित गाँव या पंचायत में होना चाहिए .

आपका परिवार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो .

आधार कार्ड .

निवास प्रमाण पत्र .

बैंक अकाउंट विवरण .

उम्मीदवार का विवरण .

बाढ़ सहायता योजना 2022 मानदंड.

यह स्कीम केवल विहार राज्य के लिए मानये है .बिहार राज्य में बाढ़ राहत योजना का लाभ लेने के लिए आपका घर बाढ़ प्रभावित गाँव या पंचायत में होना चाहिए।

आपके परिवार के सदस्यो की संख्या तथा पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित होने की स्थिति में लाभ दिया जायेगा .

बाढ़ राहत सहायता योजना 2022 का उद्देश्य .

सभी क्षेत्रों में 87,000 से अधिक लोग जल प्रलय से प्रभावित हुए है. राज्य में बाढ़ प्रभावित संख्या बढ़कर 74 लाख है .इसके साथ ही बाढ़ से होने वाली मौतों की संख्या (लिखे जाने तक) बढ़कर 23 हो गयी है। बिहार में 16 जिलों के 125 ब्लॉकों में 1,232 पंचायत क्षेत्रों में जलप्रलय से ग्रस्त हैं।

इस स्थिति में राज्य की नीतीश कुमार सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावितो की मदद के लिए 6000 रूपये की आर्थिक सहयता राशि की घोषणा की गयी है। बिहार सरकार द्वारा दी जा रही इस सहायता राशि के माध्यम से प्रभावित परिवार अपना गुजर-बसर कर सकेंगे।

हाइलाइट्स ऑफ बिहार बाढ़ योजना .

    योजना का नाम       बिहार बाढ़ राहत  योजना
      शूरु की गई         नीतीश कुमार के द्वारा
         लाभार्थी           बाढ़ प्रभावित
           उद्देश्य       6000 रूपये
          लाभ       बाढ़ की आर्थिक मदद .
      श्रेणी    मुआवजे की राशि
   आधिकारिक वेबसाइट   https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html

 

बिहार बाढ़ राहत योजना ऑनलाइन अप्लाइ .

इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए आप लोग इनकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ा के इसका लाभ ले सकते है . या सरकारी ऑफीस मैं ज़ा के इसका लाभ ले सकते हो .इसके लिए आप लोगों को अधिकारी दवारा फॉर्म भरा ज़ाएगा .

लोगों को अपना आधार कार्ड की कॉपी ,निवास प्रमाण का होना ,बैंक अकाउंट विवरण ,उम्मीदवार का विवरण आदि इस सब को भर्ना होगा. इसके बाद आप लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

जिसमें कर्मचारियों द्वारा सत्यापन के लिए नाम, बैंक खाते की जानकारी, परिवार के सदस्यों की संख्या और अन्य विवरण की जानकारी बाढ़ प्रभावितो से ली जाएगी।

इसके बाद कर्मचारियों द्वारा आपका डाटा प्राधिकरण को भेजा जाएगा, जहां सत्यवान के बाद बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना के लाभार्थियों की सूची संबंधित विभागों को सौंपी जाएगी .

अंत में आपको बताना चाहूगा की मेरे द वारा दी हुई ज़नकारी आपलोगों को लाभदायक होगी .जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायोगे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *