Chief Minister Rajshree Scheme 2023

Chief Minister Rajshree Scheme 2023 .

Chief Minister Rajshree  स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है। जिसमें राज्य में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने के लिए शुरू की गयी है। जिसमें सभी बालयों को इसका लाभ दिया जायेगा।

इस स्कीम से माध्यम से यह योजना मुख्य रूप से बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए शुरू की जाएगी। जिससे सभी लोगों को लाभ दिया जाएगा । शिष्का से लेकर सभी लाभ दिया जाएगा .

योजना बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा पास करने के बाद तक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी .
यह स्कीम लिंगभेद को रोकने के लिए सरकार के तहत यह महत्वपूर्ण कदम उठाया ह।
जिसमें सभी बालिका के स्वास्थ्य और शिक्षा से लेकर सभी प्रकार की सुविधा का लाभ प्रदान किया जायेगा।

 

Chief Minister Rajshree

Chief Minister Rajshree योजना के उद्देश्य 2023.

1 इस योजना में बालिका के लालन -पोषण शिक्षण स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को   रोकना, एवं बालिकाओं का बेहतर

2 शिक्षण एवं स्वास्थ्य को सुनश्चित करना है।

3 सभी देश की बालिका शिशु मृत्यु दर में योजना के अंतर्गत कमी लायी जाएगी, एवं घटते       लिंगानुपात में सुधार किया जायेगा।

4 जो भी संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जायेगा , जिससे मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी।

5 इस स्कीम में बालिका को समाज में समानता का अधिकार दिलाएगी।

6 इस योजना के तहत बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। अपनी शिक्षा पूर्ण करके वह  आत्मनिर्भर सशक्त बनने में सहायक होगी।

7 योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के आधार पर आवेदन कर सकते है ।

Chief Minister Rajshree

Chief Minister Rajshree  मिलने वाली सहायता राशि 2023

  क्र संख्या       क़िस्त राशि का लाभ     सहायता राशि विवरण
1   बालिका के जन्म के समय में    25 सौ रूपये की सहायता राशि
2  1 वर्ष के टीकाकरण पर        25 सौ रूपये
3   पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर     4 हजार रुपये की सहायता राशि
4     कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर     5 हजार रुपये की वित्तीय राशि
5     कक्षा 10 वीं में प्रवेश लेने पर  11 हजार रुपये की वित्तीय सहायता राशि
6   इंटरमीडियट परीक्षा पास करने पर     25 हजार रुपये की सहायता राशि

 

Chief Minister Rajshree yojana  के लाभ एवं विशेषताएं 2023.

1 राज्य सरकार दवारा बालिका के जन्म होने पर लाभ लेने पर सभी अभिभावकों को 50 हजार         रुपये की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी

2  देश के सभी राज्य के राजकीय तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी निजी चिकित्सा           संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिका के माता- पिता को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 25 सौ      रूपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।

3  यह योजना बालिकाओं के स्वास्थ्य स्तर से लेकर शैक्षणिक स्तर में सुधार किया जाएगा

4  राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि को लाभार्थी को 6          किस्तों में दी जाएगी

5 इस योजना के अंतर्गत समाज में लड़कियों को हीन भावना से निहै किया जाएगा

6 इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के खाते में ऑनलाइन माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी

सभी योजना से संबंधी दिशा-निर्देश 2023.

लड़की के जन्म के समय लाभार्थी बालिका को योजना के तहत एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जायेगा।सभी लड़की पहली और प्रथम एवं द्वितीय क़िस्त का लाभ लेने हेतु लाभार्थी इसका लाभ दिया जाएगा ।सभी द्वितीय क़िस्त का लाभ लेने हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया ममता कार्ड अपलोड करना होगा। शुभ लक्ष्मी योजना में भी पहली एवं दूसरी किस्त का लाभ लाभार्थी को प्रदान किया जायेगा। कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर बालिका को तीसरी क़िस्त का लाभ मिलेगा।

Chief Minister Rajshree

योजना के आवेदन हेतु दस्तावेज 2023.

1  बालिका का आधार कार्ड .
2  बालिका का जन्म प्रमाण पत्र .
3  ममता कार्ड .
4  मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड .
5  संतानों संबंधित स्व घोषणा पत्र .
6  विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र .
7 मोबाइल नंबर .
8 12वीं कक्षा की अंक तालिका .
9  ईमेल आईडी .
10 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.

अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/rajasthan-udan-yojana-2022-online-application-status-eligibility-for-ruy-2022/

हाइलाइट्स of Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023.

       योजना का नाम         राजश्री योजना
    योजना की शुरू       राजस्थान सरकार के दवारा
        वर्ष           2023
        राज्य का नाम            राजस्थान
    राशि        50000
      लाभ लेने वाले      राजस्थान के नागरिक
        उद्देश्य   बालिकाओं को लाभ
      आधिकारिक वेबसाइट / /wcd.rajasthan.gov.in/
    आवेदन मोड  ONLINE

राजश्री योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई एप्लीकेशन .

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। बाद में वेब ब्राउज़र पर ओपन होने के बाद इसमनेवेबसाइट के लिंक को भरो। इसके बाद इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी। वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें होम पेज पर जाके इसमें यूजर ईद और पासवर्ड को बनाओ। इसे बनाने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन नो और पासवर्ड आ जाएगा जिसकी मदद से फॉर्म भरने में आसानी होगी। बाद में इसमें दिए गए दस्तावेस को भरो बालिका का आधार कार्ड .बालिका का जन्म प्रमाण पत्र , ममता कार्ड , मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड . संतानों संबंधित स्व घोषणा पत्र . विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र .मोबाइल नंबर .12वीं कक्षा की अंक तालिका ,ईमेल आईडी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.  इसे भर ने के बाद कटगरी को भरो बाद में सबमिट का बटन दवओ .
बाद में आपके मोबाइल पर रजिस्टर का मैसेज आ जाएग। जिसकी मदद से आप लाभ ले पाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *