Delhi Ration Card List 2021–2022 Suchi Online Apply
#Delhi Ration Card List 2021–2022 सूची##रॅशन कार्ड 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता )#दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार#Delhi Ration Card के लाभ#दिल्ली राशन कार्ड की श्रेणीवार आपूर्ति#दिल्ली राशन कार्ड कैसे आवेदन करें#दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे #
Delhi Ration Card List 2021–2022 सूची.
Delhi Ration Card . दिल्ली के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य में लोगो के लिए एपीएल / बीपीएल / एएवाई श्रेणियों के लिए चलाई गई है. इस स्कीम में हर वर्ग के लोगो को खाना दिया ज़ायेगा. राज्य में जिन लोग के राशन कार्ड नही बने हैं, वो लोग इस स्कीम में अप्लाइ कर सकते हैं. सरकार दवारा गरीब लोगो को कम दाम में राशन दिया ज़ाएगा. हर वर्ग के लोग अपना राशन कार्ड दिखाकर अपने परिवार का राशन कार्ड सकते हो. सरकार दवारा यह स्कीम 25 मार्च 2021 को चलाई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दवारा इस स्कीम में लोगो को घर- 2 राशन दिया ज़ाएगा.
सरकार दवारा यह स्कीम 25 मार्च 2021 को चलाई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दवारा इस स्कीम में लोगो को घर- 2 राशन दिया ज़ाएगा. राशन की दुकान पर मिलने जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चीनी ,चावल ,गेहू ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है । इसे आईडी प्रूफ के रूप से भी आपको राशन मिलेगा.
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी दवारा Vedio Conference के दवारा इस योजना के बारे में बताया गया है. लोगो को करोना कालमें फ्री सेवा दी ज़ाएगी . आज में आपको इस स्कीम के माध्यम से जुडी सभी सभी जानकारी दी ज़ाएगी. इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए आप खाद्य विभाग के कार्यालय में ज़ाकर आवेदन कर सकते हैं.
रॅशन कार्ड 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता )
1 आवेदन दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
2 आवेदन का आधार कार्ड
3 पेन कार्ड
4 बैंक अकाउंट पसास्बुक
5 आय प्रमाण पत्र
6 मोबाइल नंबर
7 पासपोर्ट साइज फोटो
दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार .
इस स्कीम में लोगों को तीन भागों में बाँटा गया है.
1 एपीएल राशन कार्ड: इस राशन कार्ड में जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहें हैं. इस स्कीम में जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है. उन परिवार को एपीएल राशन कार्ड दिए ज़ाएगें.
2 बीपीएल राशन कार्ड : उन लोगों को दिया ज़ाएगा, जिन लोगों को गरीबी रेखा से नीचे हो उन लोगों को यह कार्ड दिया ज़ाएगा.
जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से काम हो उन परिवारों को सरकार इस स्कीम में राशन दिया ज़ाएगा.
3 एए वाय राशन कार्ड : यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को दिया ज़ायेगा जो बहुत ज़्यादा गरीब है. उन लोगों को सरकार दवारा मुफ़्त राशन दिया ज़ाएगा.
Click here : http://fs.delhigovt.nic.in/wps/wcm/connect
अधिक ज़ानकारी के लिए : http://www.yojanaschemes.in/u-p-sampuran-budget/
Delhi Ration Card के लाभ .
1 राशन कार्ड लोगों की आय पर निर्धारित की ज़ायेगी .
2 हर राज्य के लोग इस स्कीम में राशन से अपनी दाल, चावल, केरोसिन, चीनी, आटा आदि सस्ती दरों पर राशन खरीद सकते है.
3 कोई भी सरकारी काम करवाने के लिए ज रु री है
4 राशन कार्ड हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी वजह से हम किसी भी काम करवा सकते हैं.
5 ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इस स्कीम के दवारा की ज़ाति है.
6 स्कूल में छात्रवृति लेने के लिए इसका प्रयोग किया ज़ाता है.
7 वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए इस राशन कार्ड का किया ज़ाएगा.
दिल्ली राशन कार्ड की श्रेणीवार आपूर्ति.
कमॉडिटी केटेगरी क्वांटिटी
RICE | AAY | 10 Kg/Per Card |
AAY | 1.5 kg/per card | |
PR | 1 Kg/Member | |
PR | 0.5 Kg/Member | |
PR -S | 0.5 Kg/Member | |
PR-S | 1 Kg/Member | |
SUGAR | AAY | 1 Kg/Member |
WHEAT | AAY | 25 Kg/Per Card |
AAY | 6 Kg/Per Card |
PR | 2 Kg/Member | |
PR | 4 Kg/Member | |
PR-S | 4 Kg/Member |
दिल्ली राशन कार्ड कैसे आवेदन करें.
सबसे पहले आप लोगों को अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा.
न्फ्स.देल्ही.गॉव.इन इस वेब-साईट पर क्लिक कर के राशन कार्ड की स्कीम में अप्लाइ कर सकते हो. इस योजना में आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको पहले पोर्टल पर ज़ाओ.
इसके बाद सिटिज़न कॉर्नर पर क्लिक करें. इसमें दी गई ऑप्षन पर क्लिक करें.
आपको इस स्क्रीन पर क्लिक कर के ए-डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा जिनके नीचे आपको अपना ‘रिजिस्टर’ का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा.
इस फॉर्म में आपको डॉक्युमेंट टाइप: एंटर डॉक्युमेंट नंबर को भरना होगा. बाद में खुद को रजिस्ट्रड करने के बाद आपको लॉगिन करना होता है. जिसमें आपको अपना राशन का विवरण दीया ज़ायेगा. इसके बाद इस स्कीम आपको इसका पूरा विवरण की कॉपी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ ज़ाएगी. इसके साथ ही आपकी आवेदन की प्रकिर्या पूरी जाएगी।
दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?
इसके लिए आप लोगों को अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.इसके बाद सिटिज़न कॉर्नर वाला ऑप्षन ओपन हो ज़ाएगा. इसे ओपन होने के बाद इस योजना में Track Food Security Application का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.इसमें दी गई ऑप्षन को क्लिक करो न्यू पेज पर आपको आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन आईडी / ऑनलाइन नागरिक आईडी, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा । इसके बाद आप लोग अपना अप्लिकेशन स्टेटस चेआक कर सकते हो .अंत में आपको बताना चाहता हूँ, की मेरे दवारा दी गई ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक है.