Gram Ujala Program Benefits and Eligibility – Gram Ujala Scheme 2022.

     Gram Ujala Program Benefits .

 Gram Ujala Program Benefits .भारत में केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा के बेहतर उपयोग और नागरिको को सस्ती दरों पर लेड बल्ब उपलब्ध करवाने के लिए यह स्कीम चलाई गई है . इस स्कीम से देश के सभी लोगों के घर रोशन होगें .जिसकी मदद से लोग इसका लाभ ले पाएगें . सभी बीपील और सभी गरीब लोग इसाक लाभ ले पाएगें.

इस योजना के अनुसार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने बल्बो में एलईडी बल्बो से बदलने के लिए इस स्कीम को चलाया गया है .

ग्राम उजाला प्रोग्राम

 

अभी तक हमारे देश में कुल 36.78 करोड़ से अधिक बल्ब बांटे जा चुके है। इसके साथ ही 5 जनवरी 2022 तक 47,778 मिलियन किलोवाट घंटे हर साल बिजली की बचत होगी .

 

gram ujala yojana

Gram Ujala Program Benefits स्कीम को शुरू करने का उद्देश्य 2022 .

सभी ग्राम उजाला योजना का भारत की जलवायु परिवर्तन होने की कार्रवाई पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल्ना होगा.लग्बह 2025 तक मिलियन खWह / वर्ष की ऊर्जा बचत होगी, और 1.65 मिलियन टन को 2 / वर्ष की को2 कटौती होगी।

सभी ग्राम उजाला योजना के तहत दिए गए 10 एलईडी बल्ब भी सस्ती कीमत पर बेहतर रोशनी दी ज़ाएगी . सभी नई ग्राम उजाला योजना बेहतर जीवन स्तर, वित्तीय बचत, ज़ादा से ज़ादा आर्थिक गतिविधि और ग्रामीण नागरिकों के लाभ मिलेगा .

इस उजाला कार्यक्रम हर गांव को छू नही पाये थे उन लोगों के घर तक इस स्कीम को इसका लाभ दिया ज़ाएगा .
देश के सभी ग्रामीण उपभोक्ता प्रति एलईडी बल्ब 70 रुपये का भुगतान करने में सक्षम है. उन लोगों के लिए इसका लाभ देना ज़्रुरी है . देश के सभी केंद्रीय का उपभोक्ता के तापदीप्त बल्बों को वापस लिए ज़ाएगा. इसकी उच्च गुणवत्ता के लिए एलईडी बल्ब को 10 रुपये प्रति दिया ज़ाएगा.

इस ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत 2022 तक 36.78 करोड से अधिक लेड बल्ब दिए गये है .

सभी देश के प्रति वर्ष 47778 मिलियन किलोवॉट ऊर्जा की बचत की ज़ाएगा.इस योजना के अंतर्गत 60 करोड लेड बल्ब वितरित करने का निर्धार तय किया गया है . लेड बल्ब की लाइफ 4 से 5 वर्ष तक होती है, इस दौरान अगर कोई लेड बल्ब ख़राब हो ज़ाती है.

  • ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना है |
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण लोगों का आर्थिक विकास करना है |
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों के आय में बचत करना है |

अधिक ज़ानकारी के लिए :  https://www.yojanaschemes.in/pm-solar-rooftop-yojana-2022-include-subsidy/

इस ग्राम उजाला योजना के पहले चरण में, लगभग 15 मिलियन एलईडी बल्ब निम्नलिखित राज्यों के गांवों में वितरित किए जाएंगे :-

1. आरा (बिहार) .
2. वाराणसी (उत्तर प्रदेश) .
3. विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) .
4. नागपुर (महाराष्ट्र) .
5. पश्चिमी गुजरात में गाँव .

 Gram Ujala Program Benefits योजना की विशेषताएं 2022 .

इस स्कीम की शुरुवात मोधी सरकार दवारा की गई है. जिसका संचालन ईस्ल कंपनी द्वारा किया जाता है. प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत सालाना 9324 करोड यूनिट बिजली की बचत की ज़ाति है.

जिससे दवारा सालाना 7.65 करोड टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी .प्रधानमंत्री को ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत 60 करोड रेड बल्ब वितरित करने के बाद इनको चेंज किया ज़ाएगा और ठीक बल्ब दिए ज़ाएगें . जो की लंबे समय तक चले और कम विजली की खपत हो .

.केंद्र सरकार ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत सभी लोगों के घर के अंधकार को दूर करना है. सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्र को रोशन करने के लिए ग्राम उजाला योजना को शुरू किया गया है .ग्रामीण उजाला योजना के तहत पुराने पिले बल्ब के स्थान पर नए लेड बल्ब को बढ़ावा देना है .

ग्राम उजाला योजना से हर साल करीब 72 करोड़ बिजली यूनिट की खपत कम हो रही है और करीब 250 करोड़ रूपये की बचत हो रही है |

  • अगर योजना के तहत 1 साल के अन्दर LED बल्ब ख़राब हो जाता है तो CESL फ्री में इन बल्बों को रेप्लस करेगा क्यूंकि इन LED बल्ब की लाइफ 4 से 5 साल तक होती है।

 

Gram Ujala Yojana

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला Scheme आवश्यक दस्तावेज .

  • 1 आधार कार्ड .
  • 2 बिजली का बिल .
  • 3 मोबाइल नंबर .
  • 4 अप्लिकेंट का नाम .
  • 5 घर का अड्रेस्स प्रोफ़्फ .
  • 6 परिवार के मेंबर .
    7 विजली का विल
  • 8 पासपोर्ट साइज़ पोटो .
  • 9 बॅंक अकाउंट नंबर .

  • Gram Ujala Program Benefits ग्राम उजाला योजना डीटेल 2022 .

  •       योजना का नाम         ग्राम उजाला योजना 2022
          योजना का प्रकार          केंद्रीय योजना
       शुरुआत की गई     19 March 2022
            लाभ     10 में एलईडी बल्ब वितरण
        लाभार्थी       गरीव और ग्रामीण के कस्वे वाले लोग
      official website       http://ujala.gov.in/
        एलईडी बल्ब प्राइज       10 rupees

सभी ग्रामीण क्षेत्रों को मात्र 10 रुपए में एलईडी बल्ब दिए ज़ाएगें. देश के सभी ग्रामीण क्षेत्र रोशन होंगे साथ ही इस ऊर्जा की बढ़ती जरूरतों को सभी त रीके से पूरा किया ज़ा एगा.

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत आवेदन .

सबसे पहले आपको अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा.

बाद में वेबसाइट के होम पेज पर रिजिस्टर युवर कॉंप में ज़ाओ. इसके बाद इसमें दिए गये फॉर्म को भरो .बाद में वेबसाइट में होम पेज पर डैशबोर्ड के दिए गए ऑप्शन पर जाना होगा।न्यू फॉर्म उजाला के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करो.बाद में क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।  पेज पर आपको रजिस्टर योर कंप्लेंट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है | अप्लिकेंट को मोबाइल नंबर, आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. अंत में आपको बताना चाहता हूँ, की मेरे दवारा दी हुई ज़नकारी लोगों के लिए लाभदायक होगी है .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *