Greeb Kalyan Yojana | Apply Online Application Form

Gareeb Kalyan Yojana

आज की इस भयावह स्थिति में हमारे देश में रह रहे ग़रीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री जी ने ग़रीबों की सहायता के लिए जो Greeb Kalyan Yojana बनाई है|उसके तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा वितमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने की| इस एलान से लाख़ों ग़रीबों ने राहत की साँस ली क्योंकि ज्यों ही 24 मार्च रात के 12 बजे देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा हुई, अधिक चिंतित ग़रीब दिखे क्योंकि सब कामकाज बंद होने से रोज दिहाड़ी मजदूरी करके अपना व परिवार का पेट पालने वाले ग़रीब लोग कहाँ जाएँ ,क्या खाएँ और अपने बच्चो का पालन पोषण कैसे करें | लेकिन शीघ्र ही सरकार के द्वारा 1.70 लाख़ करोड़ रुपये की राहत की घोषणा सुनकर ग़रीबों को कोरोना वाइरस से लड़ने की सहायता मिली |

Greeb kalyan yojana

Gareeb Kalyaan Yojana scheme

1.करोना की लड़ाई में जीतने भी एसेन्षियल सर्विस के वॉरीयर्स हैं उनके लए 50 लाख रुपये की health insurance का एलान किया गया| जिसके अंतर्गत यदि इस आपदा से लड़ते हुए अपनी ड्यूटी निभाते हुए यदि किसी की मृत्यु होती है तो उनके 50 लाख रुपये दिए जाएँगे|

2.इस योजना के अंतर्गत लगभग 80 ग़रीबों को तीन मास तक मौजूदा निर्धारित अन्न के मुक़ाबले दोगुना अनाज मुफ़्त में दिया जा रहा है | इस योजना के अंतर्गत 80 crore BPL लोगों को 5 kg अनाज में 5 kg गेहूँ और चावल होगें साथ में उनकी पसंद की 1 किलोग्राम दाल भी दी जा रही है |

3.20 करोड़ महिला जन धन ख़ाता धारको को .3 मास तक 500-500 रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं |
4. 8.7 CRORE किसानों को राहत 2020 -2021 में दी जाने वाली 2000 रुपये की किस्त  PM KISAN YOJNA KE अंतर्गत ग़रीबों किसानों को एप्रिल के फ्ले साप्ताह मे दे जाएगी. इससे करोड़ों गरीब किसान लाभान्वित होगें|

5.लगभग 3 crore  वरिष्ट नागरिकों को 1000 र्स की अनुग्रही राशि दी जाएगी ताकि वे इन विषम पारिस्थिती का सामना कर सकें.इसके लिए केंद्र सरकार ने श्रमिको दिव्यागों , वृद्ध विधवायों और वरिष्ट नागरिको तथा ऐसे लोग जो दिव्यांग हैं , वृद्ध विधवाएँ है ,कोविद -19 की कठिनाइयों से निपटने के लिए सरकार 3 महीनों के दौरान 1000 रुपये देगी|

6. मेनरेगा के अंतर्गत कम करने वाले मजदूरो का वेतन 182 से बढ़ा कर 202 कर दिया गया यानी की 20 रुपये बढ़ा दिया गया जो की 1 एप्रिल 2020 से लागू होगा ताकि ग़रीब परिवार इस बीमारी से अपनी बढ़ी हुए आर्थिक ज़रूरते पूरी कर सकें|

1.FREE CYLINDER UNDER UJJAWALA SCHEME

जैसे कि हमें पता ही है की उज्ज़वला योजना के तहत BPL परिवारों को LPG सिलिंडर दिए जाने का प्रावधान था जिसका मुख्य  उद्‍देश्य उन्हे ईंधन उपलब्ध करवाने के  साथ साथ  आर्थिक सहयता देना भी था|

पीएम ग़रीब कल्याण योजना के तहत जो भी PM UJJWALA योजना के लाभार्थी हैं, यानी की उन्हें पीयेम उज्ज्वला योजना में रिजिस्टर्ड होना चाहिए| उन्हें 3 माह तक 8 करोड़ ग़रीब परिवारों को मुफ़्त में एल पी जी सिलैन्डर दिए जा रहे हैं | यह लाभ अप्रैल से लेकर जून तक रहेगा |इस योजना के अंतर्गत 14.2 KG के 3 सिलिंडर ग़रीब कल्याण योजना में दिए जाएंगे|सिलिंडर के लिए अप्लाइ करने के लए 15 दिन का GAP रखना अनिवार्य है साथ ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का मोबाइल नंबर रिजिस्टर होना अनिवार्य है|

2.Greeb Kalyan Anna Yojana

Greeb Kalyan Yojana का मुख्य उद्देशय ह्मारे देश के ग़रीब परिवारों की राशन समस्या का निवारण करना है. हम जानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान सभी गतिविधियाँ बंद कर दी गयी हैं, जिसके कारण ग़रीब लोगों को राशन खरीदना भी कठिन होगा. इसी समस्या के निवारण हेतु सरकार ने BPL परिवारों को 5 KG आटा या चावल ओर 1 KG दाल भी दे जाएगी. जिससे उनके आहार मे कोई कमी ना आए ओर उनकी इम्यूनिटी भी स्ट्रॉंग रहे क्यूंकी इस बीमारी से बचने के लए इम्यूनिटी स्ट्रॉंग होना अत्यधिक आवश्यक है|
इस योजना के तहत लगभग  देश की एक तिहाई जनता को फायदा मिलेगा|जो भी लोग  BPL में आते हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

2. EPF CONTRIBUTION OF 24 % BY GOVERNMENT.

केंद्र सरकार ने ऐसे श्रमिकों को राहत पहुँचाई हैं जिन्हे अपना रोज़गार खोने का खतरा है, जो 100 से कम कामगारों वाली फैक्टरियों में काम करते है और प्रतिमाह 15,000 या इससे भी कम वेतन प्राप्त करते है, उनके लिए सरकार ने 3 महीनो तक उनके पीएफ खातों में उनके मसिक पारिश्रमिक का 24% भुगतान करने का ऐलान किया है |ताकि उनके रोज़गार में बने खतरे को रोका जाए |

Greeb Kalyan Yojana

3.मनरेगा 

Greeb Kalyan Yojana के तहत 1 अप्रैल 2020 से मनरेगा मजदूरी 182 रुपये से बढा कर 202 रुपये कर दी है, यानि कि 20 रुपये की बढोतरी की गई है |जिससे की ग़रीब तबके के लोग जिनकी आमदनी मनरेगा पे आश्रित है वे इस महामारी के दौरान अपने बढ़े हुए खर्चों के साथ जीवन निर्वाह कर सकें|

4. पीएम ग़रीब कल्याण दिव्यांग ,वरिष्ठ नागरिक व वृद्ध विधवा पेंशन योजना

ऐसे लोग जो दिव्यांग है, वरि.ष्ठ नागरिक है व वृद्ध विद्धवाओं को कोरोना वाइरस जैसी खतरनाक बीमारी का मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार ने 1000 रुपय की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है और इसे 3 महीने के अंतराल मे दो किश्तो में दिया जाएगा |

5.INSURANCE PACKAGE TO COVID-19 WARRIORS

सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कोविद -19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बीमा योजना के तहत क्रमचारियों के लिए बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.यदि इस भयावाह बीमारी से लड़ते हुए उन्हें देश सेवा में अपने प्राण खोने पड़ें, तो उनके परिवार की आर्थिक सहयता के लए ये रकम इन्शूरेन्स के तौर पे सरकार द्वारा घोषित की गयी है|इस योजना के तहत कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी कोविद -19 मरीज़ो का इलाज करते समय अगर इस बीमारी का शिकार या फिर अन्य कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे 50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा |इसमे सफाई कर्मचारी ,वार्ड बॉय ,आशा वर्कर, टेक्निशन डॉक्टर और विशेषज्ञ एवम स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी आएगें |

Greeb Kalyan Yojana

उपरोक्त सभी योजनाओं का उद्देश्य ग़रीब लोगों को पैसा और भोजन देकर उनके डर को हटाना है, ताकि उन्हे आवश्यक वस्तुयो की खरीद और अपने लिए अन्य अनिवार्य ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके | किसी कठिनाई से जूझना ना पडे | साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारी जो कोविद -19 से लड़ रहे हैं  वेखोफ़ इस खतरे का सामना कर रहे हैं उनका हौसला बढाने व धन्यवाद देते हुए 50 लाख का बीमा कवर प्रदान किया है|

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी कृपया हमें comment करके जरूर बताइए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *