गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना|Zero Premium|Apply Online|Brief Detail

Table of Contents

गुजरात मुख्यमंत्री  किसान सहाय योजना  

गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना गुजरात सरकार द्वारा लॉंच किया गया है.किसान सहाय योजना में किसानों को बीमे के रूप में मुआवज़ा दिया जाएगा.यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की इसके लिए कोई भी प्रीमियम नही देना है.

गुजरात मुख्यमंत्री  किसान सहाय योजना  

अभी तक प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रीमियम देने पर आपको फसल के नुकसान पे बीमा राशि मिलती थी.मगर अब गुजरात  मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में आपको बिना प्रीमियम के ही बीमे की रकम मुआवज़े के तौर पे मिलेगी.

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा के जानकारी के लिए ये पढ़ें :- PM Fasal Bima Yojana

बेमौसमी बरसात, अकाल, भूसखलन, बहुत अधिक बारिश होना इत्यादि कई कारणों से किसानों की फसलों को भारी नुकसान होता है. जिसके कारण पैदावार प्रभावित होती है. इस स्थिति में किसानों का जीना मुश्किल हो जाता है. घर में खाने को भोजन नही,सिर पर छत नहीं अगली बार फसल तैयार करने के लिए जेब में पैसे नहीं.

ऐसी मुश्किल परिस्थितियों से किसानों को बचाने के लिए ही मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना को लॉंच किया गया है.जहाँ फसल का नुकसान होने पर उन्हे बिना प्रीमियम दिए ही मुआवज़ा मिले. जिससे उनके जीवन की कठिनाइयाँ कम हों.

गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना  key Points

 

गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 

योजना का नाम

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 

लॉंच की गयी मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी के द्वारा
Category गुजरात स्टेट
Budget Allocated 1800 Crore
उद्देश्य आपदा के समय सहायता धन राशि
लाभार्थी किसान
योजना का आकर्षण बिंदु बिना प्रीमियम के मुआवज़ा बीमा राशि
लाभ फसल के नुकसान होने पर धन राशि बीमा के तौर पे दी जाएगी
सहायता राशि
  • 33 से 60 % नुकसान पे 20000\- प्रति हेक्टर.
  • 60% से अधिक नुकसान होने पर 25000\- प्रति हेक्टेर.
Applying Mode Online
Official Portal for Applying will Launch soon
Query website  Click Here

 मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना का Special Feature:

  • प्रीमियम की राशि मात्र 0\- जी हन दोस्तों इस योजना का मुख्य आकर्षण है ज़ीरो प्रीमियम.
  • बिना कोई insurance का प्रीमियम दिए आपकी फसलें insured हैं.
  • फसल अच्छी हुई तब तो आपकी चाँदी है ही किंतु दुर्भाग्यवश यदि नुकसान हुआ. तब भी आपकी फसलें insured हैं.
  • बिना कोई कीमत चुकाए आपका रोज़गार insured है और भविष्य सुरक्षित.

      Highlights Of  Gujrat Mukhyamantri Kisan Sahay                                          Yojana:                                             

  • क्या है गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना ?
    आपदा से प्रभावित फसलों के हुए नुकसान से किसानों को बचाने की योजना.
  • कब मिलेगा इस योजना का लाभ?
    सूखा,अत्यधिक बारिश या बेमौसमी बारिश की स्थिति होने पर.
  • कौन लेगा लाभ?
    जिस भी किसान की फसल उपर लिखी आपदाओं से प्रभावित हो के खराब होती है वे किसान इस योजना का लाभ ले कर खुद को नुकसान से बचा सकते हैं.

गुजरात मुख्यमंत्री  किसान सहाय योजना  

  • कितना मिलेगा लाभ ?
    33 से 60% नुकसान होने पर 20000 रु. प्रति हेक्टेर
    60% से ज़्यादा नुकसान होने पर 25000 रु. प्रति हेक्टेर.
  • कैसे मिलेगा लाभ?
    बीमा राशि मुआवज़े के तौर पे दी जाएगी.जोकि सीधा आपके bank खाते में जाएगी.
  • कितना होगा प्रीमियम ?
    ज़ीरो आपको कोई भी प्रीमियम राशि नही देनी है.
  • कोई Query हो तो जानकारी कहाँ से लें? Click Here

किसान सहाय योजना का उद्देश्य

  • गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना का आगमन प्राकर्तिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से किसानों को बचाने के लिए हुआ है. 
  • अत्यधिक बारिश होना जिसके परिणाम वश भूसखलन होना,भूमि कटाव, घरों का धँस जाना इत्यादि ऐसी कई आपदाएं हैं जिन पर इंसान का कोई ज़ोर नही है.
  • यह सब आपदाएँ  किसानों के जीवन में मुश्किलें पैदा करते हैं.
  • इन्ही मुश्किलों का हल गुजरात सरकार ने किसान सहाय योजना के रूप में निकाला है
  • बिना प्रीमियम राशि दिए ही फसलें insured रहेंगी ओर किसानों का भिवष्या भी यही इस योजना का उद्देश्य है.
  • इस योजना का उद्देश्य लगभग 56 लाख किसानों को लाभ पहुँचाना है.

ये भी पढ़ें: PM KISAN MAANDHAN YOJANA

किन आपदाओं में नुकसान पे मिलेगा मुआवज़ा ?

  • सूखा पड़ने की स्थिति में :-.

  • यदि मौनसून के मौसम में लगातार 28 दिन तक बारिश नहीं होती है तो उसे सूखे की स्थति माना जाएगा
  • यदि किसी क्षेत्र में मौनसून में भी 10 इंच तक या इससे कम बारिश होती है तो उसे भी सूखा प्रभावित क्षेत्र माना जाएगा.
  • सूखे से प्रभावित क्षेत्रों को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी.
  • बेमौसमी बरसात होने पर:-

  • 15 अक्टोबर से 15 नवेंबर तक के समय काल में यदि किसी क्षेत्र में लगतर 48 घंटों के लिए 50 mm से अधिक बारिश होते है. तो इस तरह की बारिश को बेमौसमी बरसात माना जाएगा.
  • अत्यधिक बारिश होने पर:-

  • मौनसून के मौसम में यदि कोई स्थान 48 घंटों के लिए 25 इंच य्स इससे ज़्यादा बरसात झेलता है तो उसे भारी बारिश की श्रेणी में माना जाएगा.
  • दक्षिण गुजरात के कई हिस्से जैसे की नर्मदा,वलसाड,तापी,सूरत भरूच प्रायः ही ऐसी परेशानियों से गुजरते हैं.
  • ऐसे स्थानों में रहने वाले किसानों को किसान सहाय योजना में सहायता दी जाएगी.

Insurance की Coverage में कितना मुआवज़ा मिलेगा :

  • यदि उपर लिखी हुई किसी भी आपदा के कारण फसलों को 33 से 60 % नुकसान होता है तो 20000\- रु. प्रति हेक्टेर के हिसाब से बीमा राशि दी जाएगी.
  • यदि नुकसान 60% से भी ज़्यादा है तो उस केस में 25000\- रु. प्रति हेक्टेर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
  • यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की ये मुआवज़ा maximum 4 हेक्टेर तक ही मिलेगा.
  • यदि आपकी भूमि 4 हेक्टेर से अधिक है तब भी आपको 4 हेक्टेर के हिसाब से ही भुगतान मिलेगा.
  • गुजरात मुख्यमंत्री  किसान सहाय योजना  
  • यह 4 हेक्टेर वाली शर्त दोनों स्थतियों में लागू होती है चाहे नुकसान 33 से 60 % तक हो या 60% से अधिक हो.
  • यानी 33 से 60% नुकसान होने पे आपको MAXIMUM 80000\- रु. की सहायता मिलेगी.
  • और 60% से ज़्यादा नुकसान होने पर 100000\- तक का MAXIMUM मुआवज़ा दिया जाएगा.

इसकी भी लें जानकारी :-MANAV GARIMA YOJANA 2020

लाभ कौन कौन ले सकता है?

  • किसान गुजरात का ही रहने वाला होना चाहिए.
  • 8-आ या Forest Rights के तहत आने वाले किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए सक्षम हैं.
  • इस योजना में लाभ देने के लिए लाभार्थीयों का चयन करने के लिए एक प्रक्रिया बनाई गयी है.
  • नीचे इस लेख में आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा.

Beneficiary List:-

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के लाभार्थीयों की लिस्ट गुजरात सरकार के Revenue Department के द्वारा बनाई जाएगी. वे इस लिस्ट का निर्माण नीचे दिए गये Steps को Follow कर के बनाएँगे. जिससे की ज़रूरतमंद लाभार्थीयों तक इस योजना की सहायता पहुँच सके.

  • प्रथम चरण में DC( डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट) उन गाँव या तालुका की लिस्ट बनाएगा जो सूखे, अत्यधिक या बेमौसमी बरसात से प्रभावित हुए हैं.
  • यह लिस्ट Revenue Department को 7 दिन के अंदर अंदर अग्रेशित कर दी जाएगी
  • इसके बाद एक सर्वे टीम बनाई जाएगी जो यह जाँच करेगी की वास्तव में फसलों को कितना नुकसान हुआ हिया.
  • इस सर्वे के बाद किसानों के नाम की एक लिस्ट अनाउन्स की जाएगी जो इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के पात्र हैं.
  • इस लिस्ट पे District Development Officer के साइन होंगे.
  • यह Procedure Follow करने पर किसी भी तरह के भेदभाव की कोई गुंजाइश नही रह जाएगी.
  • सभी प्रभावित किसानों को इस योजना से राहत मिलेगी.
  • अंत में 2 तरह की लिस्ट आएँगी जिसमे नुकसान के प्रतिशत के हिसाब से मुआवज़े की राशि तय होगी.

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में लाभ लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ :

  • लाभ लेने की इच्छुक किसान का आधारकार्ड.
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो जिससे की लाभार्थी की पहचान हो सके.
  • पहचान पत्र जैसे की वोटर कार्ड इत्यादि.

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में गाँव और शहर दोनों के किसान को लाभ मिलेगा: 

यह स्कीम गुजरात सरकार ने गाँव ओर शहर दोनो के लिए बनाई है.इस योजना में सूखे, ज़्यादा बारिश या बेमौसमी बारिश के होने से फसलों को होने वाले नुकसान पर किसानों को मुआवज़ा राशि दी जाती है.

गुजरात में लगभग 18,544 गाँव हैं. व्हन रहने वाले सभी किसान भाई इसका लाभ उठा सकते हैं. साथ ही ऐसे क्षेत्र जो गाँव में नही आते किंतु खेती कर के ही अपनी जीवनी चलाते हैं ऐसे लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

जनसंख्या अंदाज़े से 6.5 Crore  होगी जिसमे से 50% किसान हैं.इस योजना का उद्देश्य 56 लाख किसानों को लाभ पहुँचाना है. इसके लिए गुजरात सरकार ने 1800 crore का बजेट दिया है.

 

गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में आवेदान कैसे करना है ? 

गुजरात मुख्यमंत्री  किसान सहाय योजना  

  • गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में लाभ लेने के लिए किसान को आने निकटतम E-ग्राम सेंटर में जाना होगा.
  • वहाँ जाकर आवेदक को अपने दस्तावेज़ जो की हमने आपको उपर बताए हैं उनकी वेरिफिकेशन करवानी होगी.
  • उसके बाद उसे official Portal पे रिजिस्टर करना होगा. जो की बहुत ही जल्द अनाउन्स कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद revenue Department आपकी अप्लिकेशन की जांच करेगा तथा अपने हिसाब से लिस्ट बना कर देगा.
  • आपका नाम लिस्ट में होने पर आपको सहयता राशि सीधा आपके खाते में मिलेगी. जिस भी खाते की detail आपने ऑनलाइन apply करते समय दी होगी. उसी खाते में आपको मुआवज़े की राशि प्राप्त होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *