Maharashtra Intercaste Marriage Yojana { Apply Online Form }

Maharashtra  Intercaste Marriage Yojana # Maharashtra Intercaste Marriage Yojana नियम व शर्ते # महाराष्ट्र अंतरजातीय विवाह योजना के उद्देश्य # MICMY लाभ व विशेषताएँ # Online आवेदन प्रक्रिया Maharashtra Intercaste Marriage Yojana #Maharashtra  Intercaste Marriage Yojanaभारत देश से जातिप्रथा जैसी कुरीति को ख़त्म करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने Maharashtra Intercaste Marriage Yojana को शुरू किया है .इस योजना के द्वारा देश में हो रहे जाति के प्रति भेदभाव को ख़त्म करने की एक बहुत बढ़िया योजना है. इस योजना के अंतर्गत मैरिज़ करने वाले दंपति को मोदी सरकार के माध्यम से राज्य सरकार 2 लाख 50 हज़ार रुपए की राशि देगी. इसके अलावा नवदंपति को आर्थिक मदद के रूप में 50 हज़ार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करेगी. हम आपको इस लेख में Maharashtra Intercaste Marriage Yojana के बारे मे और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. जिसमें आपको इस योजना के उद्देश्य ,लाभ, कैसे ऑनलाइन फॉर्म अप्पलाई कर सकते है? इत्यादि की भरपूर जानकारी उपलब्ध है . कृपया आप अंत तक हमारे साथ बनें रहे.

Maharashtra  Intercaste Marriage Yojana  क्या है?

इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि का अनुदान केंद्र सरकार और राज्य र्सरकार दोनों द्वारा दिया जाता है.केंद्र सरकार 2.50 लाख रुपए और राज्य सरकार 50 हज़ार रुपए की राशि प्रदान करती है अगर कोई भी नवदँपति महाराष्ट्र इंटरकॅस्ट मैरिज करते है.

Maharashtra  Intercaste Marriage Yojana Maharashtra Intercaste Marriage योजना के लाभ के लिए नवदंपति को महाराष्ट्र राज्य सरकार के हिंदू विवाह अधिनियम 1954 और अधिनियम1955 के अंतर्गत इनेटरकस्ट मैरिज के लिए रेजिस्ट्रेशन करनी ज़रूरी है. इसके अलावा इस म योजना के लाभार्थी दंपति में महाराष्ट्र राज्य के दलित वर्ग के लड़के या लड़की को जनरल वर्ग के लड़के या लड़की से शादी करना अनिवार्य है.

PM Saubhagya Yojana

Maharashtra Inter-caste Marriage Scheme के नियम व शर्ते

1 Intercaste Marriage Yojana के तहत नवदंपति महाराष्ट्र राज्य का होना चाहिए
2 इस योजना के अंतर्गत मैरिज करने वाले दंपति में लड़का या लड़की में से एक को दलित वर्ग का होना आवश्यक है.
3 शादी करने वाले लड़के की आयु 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है.
4  Intercaste Marriage Scheme के लाभ हेतु शादी को विशेष हिंदू अधिनियम 1955 और 1954 के तहत पंजीकृत होना बहुत ज़रूरी है.

5  Intercaste Marriage योजना के लिए केवल उन्ही लोगों लाभ को मिलेगा जिनकी शादी पहली बार ही हुई हो अर्थात दूसरी शादी करने वालों के लिए इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा.

 Intercaste Marriage Yojana के उद्देश्य

1 ) Maharashtra Intercaste Marriage योजना का उद्देश्य देश से अंतरजातीय भेदभाव को ख़त्म करना है.
2)  इस योजना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार भी intercaste  मैरिज करने वाले नये दंपति को प्रोत्साहन के रूप में 50,000 Rs. की राशि भी देती है.
3 ) इसी के साथ ही अगर अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लड़का या लड़की विवाह के बंधन में बँधते है तो उनको केंद्र सरकार व राज्य सरकार की ओर से 2 लाख 50 हज़ार की राशि भी मिलेगी.

4 ) इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर वर्ग को एक समान करना भी है.

LIC KANYADAAN (कन्यादान ) POLICY

Maharashtra IntercasteMarrriage Yojana के लाभ व विशेषताएँ

  • Maharashtra Intercaste Marriage Yojana के लाभार्थी दंपति में से लड़के या लड़की को अनुसूचित जाति या जनजाति से होना आवश्यक है
  • Intercaste Marriage योजना के माध्यम से नवदंपति को सरकार द्वारा 2.50 लाख क़ी राशि दी जाएगी और राज्य सरकार 50,000 की आर्थिक रूप से सहायता राशि प्रदान करेगी और ये सारी धनराशि डॉ. अंबेडकर फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटरकास्ट मैरिज के तहत सेन्षन की जाती है.
  • Maharashtra Intercaste Marriage Yojana के लाभ हेतु दंपति को हिंदू विवाह अधिनियमा 1955 के तहत पंजीकृत होना ज़रूरी है.
  • केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी गई आर्थिक दानराशि को नवदंपति के बैंक Account  में डाला जाता है जो आधार कार्ड से लिंक होना चहिए.
  • Maharashtra Intercaste Marriage Yojana में दंपति की वार्षिक आय के लिए कोई भी शर्त नही है क्योंकि अधिक लोग इस इंटेरकास्ट मैरिज का लाभ ले सकें

Mharashtra Intercaste Marriage 2021 के लिए पात्रता

  1. Maharashtra Intercaste Marriage Yojana के लिए केवल महाराष्ट्र का मूल निवासी ही आवेदन का पात्र होगा.
  2. विवाह के लिए युवती या युवक दोनों में से एक अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित होना अनिवार्य है.
  3. इस योजना के तहत दोनों नवदंपति की आयु वालिक होनी चाहिए अर्थात लड़के की उम्र 21 साल और लड़की की उम्र 18 साल होना ज़रूरी हैं.
  4. दंपति को मिलने वाली धनराशि के लिए उनका अपना बैंक ख़ाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से भी लिंक हो.
  5. इंटर कास्ट मैरिज के अंतर्गत दोनो की शादी कोर्ट में रिजिस्टर होनी ज़रूरी है तभी उनको प्रोत्साहन राशि मिलेगी.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

दस्तावेज़ों की सूची For  Maharashtra  Intercaste  Marriage Yojana

Maharashtra Intercaste Marriage Yojana के आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास नीचे दिए गए दस्तावेज़ होने आवश्यक है

  • आधारकार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक ख़ाता पासबुक
  • जातिप्रमाण पत्र
  • रेजिस्टर कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Maharashtra Intercaste Marriage Yojana  के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1.  Maharashtra inter caste maariage योजना के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आपको महाराष्ट्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा
  3. होम पेज पर आपको intercaste marriage की option दिखाई देगी आपने इस पर क्लिक करना है
  4. जैसे ही क्लिक करोगे आपकी स्क्रीन पर एक नया होम पेज खुलेगा.
  5. अब आपको इस पेज पर रजिस्ट्रेशन अप्लिकेशन फॉर्म खुला हुआ दिखेगा ,इसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे की आपका नाम मोबाइल नंबर, इंटेरकास्ट मैरिज सर्टिफिकेट ,आधार नंबर इत्यादि को सावधानीपूर्वक भरना है
  6. अब आपको इसमें पूछे हुए दस्तावेज़ों को भी अपलोड करना होगा.
  7. अब आपको सॅब्मिट के बटन पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म रेजिस्टर हो जाएगा अर्थात आपकी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी .

आशा करते है की आपको हमारे आर्टिकल से Maharashtra Intercaste Marriage Yojana सारी जानकारी मिल गई होगी फिर भी अगर आपको कोई मन मे आशंका है तो

अधिक जानकारी के लिए यन्हा क्लिक करें  OFFICIAL WEBSITE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *