Maharashtra Mahaswayam Rojgar panjikaran Yojana 2020-21 ( Apply online )

Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana का प्रारूप # Mahaswayam Rojgar Panjikaran  Portal#Highlights of  Maharashtra Maha-Swayam RojgarPanjikaran Yojana # महाराष्ट्र महास्वयं रोज़गार पंजीकरण के मुख्य उद्देश्य # MMRPY के लिए पात्रता,दस्तावेज़ों की सूची# online / offlineआवेदन प्रक्रिया For Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana 2020-21 # 

Maharashtra Mahaswayam Rojgar Panjikaran Yojana

दोस्तों आप सभी जानते हो की कोरोना महामारी के चलते देश में बेरोज़गारी बढ़ गई है .देश के सभी राज्यों में भी इसका असर देखने को मिला है. पढ़े लिखे व शिक्षित युवाओं को भी बेरोज़गारी का सामना करना पड़ रहा है. देश की आर्थिक व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा है.

Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana

ऐसी ही समस्याओं से निजात पाने के लिए महाराष्ट् सरकार ने Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana की घोषणा की है . इस के द्वारा बेरोज़गार युवाओं को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना है.इस योजना के ज़रिए बेरोज़गार युवा रोज़गार की जानकारी ले सकते है और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है . आपको इस MMRPY से  संबधित सारी जानकारी हमारे लेख में मिलेगी जैसे की कैसे आवेदन करना है,लाभ क्या है? पात्रता ब कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए इत्यादि? के लिए अंत तक हमारे लेख को पढ़े.

 Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana का प्रारूप

इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए महाराष्ट्र  युवाओं को पंजीकरण करना होगा . Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana  के द्वारा  गैर सरकारी कंपनियों में निकालने वाली वेकेन्सी की सूचना सीधे आपको मिलेगी. योजना के अंतर्गत युवाओं को रोज़गार के अवसर समय रहते ही मिल जाएगें .इसके साथ समय की बचत भी होगी.

Maharashtra Intercaste Marriage Yojana

Mahaswayam Rojgar Panjikaran  Portal 

  • Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana  के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है
  • इस योजना के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है .
  • बेरोज़गारी से बचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने योजना को पोर्टल से जोड़ा है . Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran योजना से पहले भी दो अन्य पोर्टल है जिनमे भी बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करवाए गए है .जैसे की युवाओं के लिए रोज़गार और कौशल विकास योजना के साथ अब महाराष्ट्र सरकार ने महासवयं रोज़गार के लिए भी अलग पोर्टल बनाया है . जिससे बेरोज़गार नागरिकों को समय समय पर नौकरी की जानकारी मिल जाएगी.

Highlights of  Maharashtra Maha-swayam RojgarPanjikaran Yojana    

        योजना का नाम          Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana
        शुरू की गई       महाराष्ट्र सरकार ने
        उद्देश्य       बेरोज़गारी को ख़त्म करना है
        लाभार्थी       महाराष्ट्र राज्य के बेरोज़गार युवा
        आवेदनकर्ता       महाराष्ट्र के युवा नागरिक
        आवेदन की प्रक्रिया       ऑनलाइन / ऑफलाइन
        वेबसाइट       https://rojgar.mahaswayam.gov.in/

One Nation One Mobility Card 2021

महाराष्ट्र महास्वयं रोज़गार पंजीकरण के मुख्य उद्देश्य

1 महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बढ़ रही बेरोज़गारी को कम करना है.
2 Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana के माध्यम से शिक्षित और बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार प्रदान करना है.
3 राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
4 रोज़गार के बारे में समय से जानकारी प्रदान कर समय की बचत करवाना है.
5 इस कोरोना महामारी में रोज़गार के बारे में जानकारी और रोज़गार दिलवाकर अपना और परिवार का सहारा बनाना है.
6 बेरोज़गारी से तंग आकर युवा वर्ग ग़लत कदम ना उठाएँ.

Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana2020-21  के तहत चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. कौशल परीक्षा
  3. दसतवेजों का स्त्यापन
  4. मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  5. चिकित्सा का परीक्षण , इत्यादि चयन प्रक्रिया में शामिल है.

Maharashtra Mahaswayam Rojgar पंजीकरण की सुविधाएं

1  स्वरोजगार योजना
2  स्वरोजगार ऋणऑनलाइन
3  कॉरपोरेशन प्लान
4  आवेदन की स्थिति
5  ऋण चकौती की स्थिति
6  ईमआई केल्कुलेटर
7  मोबाइल नंबर
8  ऋण पात्रता ,नियम, शर्तें,ऋण दस्तावेज़ ,ऋण स्वीकृती इत्यादि से संबधित जानकारी की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी.

Pradhanmantri Rojgar Yojana 2021

Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana  के लिए पात्रता

1 आवेदनकर्ता महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए.
2 आवेदन करने वाले युवा की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
3 आवेदन करने वाले candidate  को समय समय पर अपने डॉक्युमेंट्स,अनुभव, इत्यादि को अपडेट करवाते रहना चाहिए.

MMRPY दस्तावेज़ों की सूची

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एक्वायर्ड स्किल सर्टिफिकेट
  • शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
  • राजपत्रित अधिकारी या स्कूल प्रमुख द्वारा प्रदान किया हुआ पत्र

Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana ऑफलाइन प्रक्रिया

1 Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana के आवेदन हेतु आपको अपने नज़दीकी रोज़गार कार्यालय में जाना होगा.
2 अधिकारी से पंजीकरण का फॉर्म लेना होगा.
3 पंजीकरण फॉर्म में पूछी  जानकारी को भरना है जैसे की आपका नाम ,आधार नंबर, निवास स्थान इत्यादि.
4 अब पंजीकरण फॉर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ों को भी अटॅच करना है.
5 आवेदन फॉर्म में जानकारी के सत्यापन के लिए आपको अपने ओरिजिनल डाउक्यूमेंट को भी लेकर जाना होगा.
6 अब आपको पंजीकरण के फॉर्म को सॅब्मिट करना है.
7 आपको फॉर्म जमा करवाने के बाद स्लिप(रसीद) भी लेनी है.

आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना 2021

Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

1 Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana के आवेदन के लिए आपको महाराष्ट्र महासवयं रोज़गार की अफीशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
2 इसके बाद होम पेज खुल कर सामने आएगा और आपको रोज़गार की ऑप्षन पर क्लिक करना है .
3 एक नया होम पेज खुलेगा
4 इस पेज पर आपको अपनी शिक्षा, जिले के हिसाब से नौकरी के लिए विकल्प चुनना है
5 अब आपको जोब्सीक्ऱ की लॉगिन पर जाकर रजिस्टर की ओप्शन पर क्लिक करना है.
6 रजिस्टर करते ही एक नया पेज खुलेगा
7 आपको इस पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा
8 आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भरना है और बाद में कैप्चा कोड भरना है
9 कोड भरने के बाद अगली ओप्शन पर क्लिक करना होगा और आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
10 अब OTP नंबर भरें और कनफॉर्म बटन पर क्लिक करें

11 स्क्रीन पर एक और नया पेज खुलता दिखेगा ,

12 इसमें आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है जैसे की व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण इत्यादि.

13अब आपने CREAT ACCOUNT के बटन पर क्लिक करना है .

14आपको आपकी ई-मेल आइडी या पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा.

15  इसके बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना है और आपका Maharashtra Mahaswayam RojgarPanjikaran Yojana का ऑनलाइन फॉर्म का पंजीकरण हो जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए आप महाराष्ट्र महासवयं रोज़गार पंजीकरण योजना की हेल्पलाइन नंबर : 022-22625651, 022-22625653 पर संपर्क कर सकते है .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *