MP Laptop Yojana Registration 2021-22 Apply Online

#MP Laptop Yojana 2021#MP Laptop Yojana के उदेशय#मध्य प्रदेश फ्री लॅपटॉप  पात्रता# मध्य प्रदेश लॅपटॉप  में आवेदन के लिए दस्तावेज#key Points of MP Free Laptop Yojana# मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया#आप अपना अकाउंट नंबर कैसे देखेगें#एमपी लैपटॉप योजना कंप्लेंट करने की प्रक्रिया#

         MP Laptop Yojana 2021

 भारत सरकार दवारा छात्र और छात्रा के लिए यह स्कीम चलाई  गई है. MP Laptop Yojana में सरकार  दवारा  लैपटॉप योजना का आरम्भ में मेधावी छात्र और छात्राओं को देना है. जो बच्चे कॉविड 19 के कारण पढाई नहीं कर पा रहे हैं. उन लोगों के लिए यह स्कीम लाभदायक है. इसकी मदद से आप आसानी से पड़ाई कर सकते हो. इस लॅपटॉप की सुविधा से पढ़ाई करना आसान होगी. बच्चे अच्छे अंकों से पास होगें. इस स्कीम में हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. जो बारहवीं कक्षा में बच्चे अच्छे अंक से पास होंगे.

उन लोगों को यह लैपटॉप खरीदने हेतु 25,000 रूपये की राशि दी ज़ाएगी. भारत सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी ज़ाएगी.  छात्र कंप्यूटर के माध्यम से न्यू प्रकार के कोर्स सीख पाएगें. इसकी मदद से प्रोग्रामिंग और नेटवर्किंग का काम सीख सकते हैं.
इस योजना में 85% से 75% नंबर लेने वाले छात्र को फ्री लॅपटॉप दिए ज़ाएगें. यह स्कीम SC /ST / OBC के लिए भी वालिद है. आज में आपको इस स्कीम के बारे में बताना चाहूगा इसकी विशेशता, दस्तबसे, उदेश्य, आवेदन के बारे में आपको बतायूँगा .

छात्र इसके माध्यम से प्रदान किए गए लैपटॉप के माध्यम से अपने किसी भी  फील्ड  में कौशल को विकसित करके अपना जीवन बड़ीया  बना सकते हैं . सरकार दवारा यह स्कीम 26 जुलाई 2021 को सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाया गया है.

 

MP Laptop Yojana

MP Laptop Yojana के उदेशय .

1 MP Laptop Yojana  में  अप्लिकेंट मध्य प्रदेश का होना चाहिए.

2 10वीं और +2 क्लास के छात्र और छात्रा के लिए यह स्कीम है.

3  मेधावी और अनुसूचित ज़ाति के लोग इस स्कीम में लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

4  सरकार दवारा इस योजना में 25000 धन राशि दी ज़ाएगी.

5  इस योजना के माध्यम से प्रदान किए गए लैपटॉप से छात्र अपने कौशल को विकसित कर  सकता है.

6  MP Laptop Yojana योजना के माध्यम सभी छात्र जो आर्थिक तंगी के कारण लैपटॉप नहीं        खरीद पाते थे. उन्हें लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे जिससे बच्चे अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर लेगें.

7  इस के माध्यम से मध्य प्रदेश के छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर सकेगें.

8  पढ़ाई करने के बाद लोगों की इस स्कीम में रोज़गार के साधान दिया ज़ाएगा.

मध्य प्रदेश फ्री लॅपटॉप  पात्रता .

1 +2 के जनरल / ओ.बी.सी / स सी / सभी वर्ग के लोगों के लिए यह स्कीम है.

2 मेधावी लोगो के 75% से 85% अंक वालों को 25000 रुपये धन राशि दी ज़ाएगी.

3 गरीब लोगों को इस स्कीम में फ्री में लॅपटॉप दिए ज़ाएगें. जिसकी मदद से यह पढाई कर पाएगें.

4 प्रदेश सरकार ने कहा की लॅपटॉप की खरीद पर आर्थिक मदद भी दी ज़ाएगी.

5 घर की आय सालाना

6  6 लाख से कम होनी चाहिए.

7  इस योजना का लाभ नियमित एवं distance education छात्र उठा पाएंगे।

 मध्य प्रदेश लॅपटॉप  में आवेदन के लिए दस्तावेज

1 अप्लिकेंट का आधार कार्ड

2 सही निवास प्रमाण पत्र

3  अपना जाति प्रमाण पत्र

4  12वीं कक्षा की मार्कशीट आय प्रमाण पत्र

5  सरकारी या प्राइवेट बैंक अकाउंट डिटेल

6  पासपोर्ट साइज फोटो

7 10th मार्कशीट

8  छात्र – छात्राओं के 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 85% अंक प्राप्त करेंगे.

9 अनुसूचित जाति // अनुसूचित जाति  के छात्र और छात्रा के +2 में  75% मार्क्स आएगें.

key Points of MP Free Laptop Yojana.

   योजना का नाम     एंपी फ्री लॅपटॉप योजना
  लॉंच की गई   मध्य प्रदेश सरकार दवारा
  लाभ लेने वाले   छात्र और छात्राएँ.
    बेनेफिट     +2 और 10वीं क्लास के लिए.
  तारीक   26 july 2021
  अफीशियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/
  Scheme under  राज्य सरकाr 

 

अधिक ज़ानकारी के लिए :  https://www.yojanaschemes.in/haryana-krishiyantra-anudaan-yojana-2021/

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया.

इस योजना में आपको सबसे पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा.
इसके लिए वेबसाइट के ब्राउज़र पर क्लिक करो. बादमें में अफीशियल वेबसाइट हतत्प://शिक्षपोर्टल.एंपी.गॉव.इन/ इसे  वेब ब्रोसेर पर लिख कर ओपन करो. ओपन होने के बाद दी गई ज़ानकारी को पडो.

 

MP Laptop Yojana

इसके बाद शिक्षा पोर्टल वाले ऑप्षन पर ज़ाओ.

MP Laptop Yojana

 

इस पेज को ओपन होने के बाद आपको शिक्षा से मिलते ऑप्षन दीखाई देगें. आपको लॅपटॉप वाले ऑप्षन पर ज़ाना होगा. इसके उपर आप क्लिक कर के इसे ओपन करें आपके न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा. इसमें रोल नो भरने का ऑप्षन दिया हैं इसे भरें. और फिर गेट डीटेल्स ऑफ मेरिटोरीयस स्टूडेंट के बटन पर क्लिक करें.  इसको भरने के बाद नाम, क्लास, सेक्षन, School नाम, फीस , Mobile no, मेरिट मार्क्स के आधार , स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ, घर का अड्रेस्स. आदि की भरें.  सब्मिट करने के बाद इसे आपके मोबाइल पर Reg No or Password आ ज़ाएगा. जिसकी मदद से आप अपना पोर्टलओपन कर के अपना स्टेटस देख सकते हो .

आप अपना अकाउंट नंबर कैसे देखेगें .

सबसे पहले वेबसाइट पर ज़ाओ. वेबसाइट ओपन होने के बाद शिक्षा पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक कर कर के पेज ओपन हो ज़ाएगा. इसके बाद लॅपटॉप वेल ऑप्षन पर क्लिक करो. इसमें दिए गये ऑप्षन पर क्लिक करो. और अकाउंट नंबर फीड करो.

एमपी लैपटॉप योजना कंप्लेंट करने की प्रक्रिया .

सर्वप्रथम आपको एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर ज़ाएं.

बाद में आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

होम पेज ओपन होने के बाद आपको लैपटॉप डिलीवरी के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके पासचात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

आपको कंप्लेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको रजिस्टर ए ग्रीवेंस/फाइल ए कंप्लेंट के लिंक पर क्लिक करके अप्लाइ करें.

 

इसके बाद न्यू पेज और फॉर्म ओपन हो ज़ाएगा.फॉर्म में दी हुई पूरी ज़ानकारी को पढ़े बाद में फॉर्म को भरो. इसके बाद रजिस्टर कंप्लेंट/रजिस्टर ग्रीवेंस link को भरो. इसेक बाद ही आप कंप्लेंट कर पाओगे.

 

संपर्क करो.

लॅपटॉप सेल/ हेल्पलाइन नंबर

डाइरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक इन्स्ट्रक्षन्स

गौतम नगर, भोपाल

हेल्प लाइन नंबर/ हेल्पलाइन नंबर: 0755-2600115

एमाइल/ ईमेल: शिक्षपोर्टल@एंपी.गॉव.इन

 

अंत में आपको बताना हू की मेरे दवारा दी हुई. ज़ानकारी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *