PMMVY Online Registration Yojana 2021–2022
#PMMVY Online Yojana#मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लाभान्वित महिलाएं#PMMVY Online गर्भावस्था सहायता योजना पात्रता#PMMVY Online प्रधानमंत्री गर्भवती सहायता योजना# गर्भावस्था सहायता योजना 2021 के लाभ# पममवी ऑनलाइन गर्भावस्था योजना ऑनलाइन अप्लाइ फॉर्म#प्रधान मंत्री वंदना योजना हेल्पलिन नंबर#
PMMVY Online Yojana.
PMMVY Online हमारे देश में लोगों को इस स्कीम देश की गर्ववती महिलायों के लिए चलाई गई है. जिसमें सभी गर्ववती महिलायों की सहायता की ज़ाएगी. देश के हर राज्य के लिए PMMVY Online स्कीम चलाई गई है. सरकार दवारा आर्थिक रुप से पैसे दिए ज़ाएगें.इस स्कीम को मात्रि वंदना योजना के नाम दिया गया है. 18 से 40 साल की औरतों को इस स्कीम में लाभ दिया ज़ाएगा. जिसमें उनको 5000 रुपये की मदद दी ज़ाएगी. गरीब लोगों को इस scheme में पूरा लाभ दिया ज़ाएगा.
सरकार दवारा इस स्कीम को 7 सितंबर 2021 तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया ज़ाता है. लगभग 99329 गर्भवती महिलाओं का इस योजना में पंजीकरण किया गया है. जिसकी सहायता से लोग इसका लाभ ले सकते हैं. इस बात की जानकारी इस योजना के दवारा दी ज़ाएगी. उत्तर प्रदेश में लगभग इस सप्ताह पंजीकरण मेरठ में किए गये हैं. इस योजना के अंतर्गत महिला और बाल विकास मंत्रालय नोडल एजेंसी की तरह कार्य कर रही है. गर्भावस्था योजना को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021 का नाम दिया गया है. 18 साल से अधिक उम्र की महिला इस स्कीम में अप्लाइ कर सकते हो.
मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लाभान्वित महिलाएं.
PMMVY Online स्कीम में लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला का पंजीकरण होना जरुरी है, साथ ही उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी होनी चाहिए. महिला का बैंक अकाउंट जॉइंट नहीं होगा. भारत सरकार दवारा इस स्कीम में लोगों को आंब्युलेन्स दवारा पूरी सहायता दी ज़ाएगी.
बीमार लोगों को इस स्कीम में फ्री आना ज़ाना होगा. मुफ़्त दवाई दी ज़ाएगी. हॉस्पिटल में मरीजो की पूरी देख वाल की ज़ाएगी. जिससे लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकेगें. जनवरी 2017 से 28 जून 2021 तक लखनऊ जिले को 59738 महिलाओं को लाभ प्रदान किया . लगभग 12 करोड लोग इस स्कीम का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से उठा सकते है
. वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा 15 मार्च 2021 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसके लाभ और नुकसान के बारे में बताया गया है, जिससे लोगों में ज़ागरुकता फेलेगी. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वर्ष में मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ पहले नंबर पर हैं. इस योजना के दवारा सरकार द्वारा 942 करोड़ रुपया 22.2 लाख लाभार्थियोंको दिए गये हैं.
उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में 99329 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करके लोगों को लाभ दिया गया है. जिससे लोग इसका लाभ उठा सकेगें. लोगों को हर प्रकार की सुविधा दी ज़ाएगी. इस योजना में 3किस्तों में बाटा गया है. पहली की में 1000 रुपये, दूसरी किस्त में 2000 रुपये, तीसरी किस्त में 2000 रुपये, ज़ाएगें.
PMMVY Online गर्भावस्था सहायता योजना पात्रता.
1 आवेदक भारत का होना चाहिए.
2 18 वर्ष की उम्र से लेकर 40 वर्ष तक आप इस योजना में लाभ ले सकते हैं.
3 अपना राशन कार्ड .
4 बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र .
5 माता पिता दोनों का आधार कार्ड
6 बैंक खाते की पासबुक .
7 माता पिता दोनों का आधार कार्ड.
8 मोबाइल नंबर .
PMMVY Online प्रधानमंत्री गर्भवती सहायता योजना .
योजना का नाम | पी एम मातृिटवा वंदना योजना |
योजना चलाई गई | केंद्र सरकार दवारा |
आवेदन की तिथि | मार्च 2020 – december 2022 |
लाभार्थी | गर्भवती महिला |
लाभ | 5000 rupees |
आवेदन का माध्यम | https://wcd.nic.in/ |
गर्भावस्था सहायता योजना 2021 के लाभ.
1 इस स्कीम में लाभ उठाने वाली गर्भवती महिलाओ को मिलेगा जो मजदूर वर्ग से हो जरुरी है.
2 इस वर्ग की गर्भवती महिलाये आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को गर्भावस्था के समय अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी ठीक की ज़ाएगें.
3 इस स्कीम के ज़रिये गर्भवती महिलाये गर्भावस्था के समय की हर ज़रूरत को पूरा कर सकेंगी.
और बच्चे के जन्म होने के बाद बच्चे की अच्छे से परवरिश कर सकेंगी |
4 प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2021 के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि 5000 रूपये सीधे गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी.
5 सरकारी नौकरी वाली महिला इस योजना में लाभ नही उठा पाएगी .
पममवी ऑनलाइन गर्भावस्था योजना ऑनलाइन अप्लाइ फॉर्म .
ऑफलाइन के लिए नजदीकी स्वास्थ्य विभाग में ज़ाओ. वाहाँ ज़ाकर आधिकारी से इसका फॉर्म ले और उसे सही तरह के से पढ़े. बाद में इसमें दी गई ज़ानकारी को भरें. इसी तरीके से दूसरा और 3र्ड फॉर्म को भरो. इसे भरने के बाद वही जमा करवा दें. सबसे पहले Official Website पर ज़ाओ. इसके बाद लॉगिन और पासवर्ड बनाओ. इसे बनाने के बाद वेब पेज पर लॉगिन करो. इसमें A1 form को भरो जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, को भरो. बाद में 2 फॉएम की फिल करो. जिसमें राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र , माता पिता दोनों का आधार कार्ड ,बैंक खाते की पासबुक ,माता पिता दोनों का आधार कार्ड. को भरो. अंत में तीसरा फॉर्म को भरो. जिसमें पूरी ज़ानकारी भर के सब्मिट करो.
इन फॉर्म को सही तरीके से भरे,आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके अपना प्रिंट निकाल सकते हो.
प्रधान मंत्री वंदना योजना हेल्पलिन नंबर.
इसके लिए सरकार दवारा नंबर नीचे आप 7998799804 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। सुमन शुक्ला के मोबाइल नंबर 9096210825 पर संपर्क कर सकते है और जिला कार्यक्रम सहायक रितेश चौरसिया के मोबाइल नंबर 7905920818 पर संपर्क करके इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
अंत में आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा दी हुए ज़ानकारी लाभदायक है.