क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ? कितना है प्रीमियम ? Claim की विधि.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

सुरक्षा बीमा योजना मात्र 12 रु में insurance देती है.सुरक्षा बीमा योजना नरेंद्र मोदी जी की पहल है.इसे अरुण जेटली जी ने 2015 के बजेट में announce किया था.

सुरक्षा बीमा योजना 18 से 70 वर्ष की आयु  के लोगों को accidental insurance देती है.अक्सर ये देखा गया है की ग़रीब लोगों का insurance नही होता है. इसके कई कारण हैं- पैसों की कमी होना या insurance का ज्ञान ना होना.

उदाहरण के लिए मान लीजिए कोई मजदूर है.जोकि मज़दूरी कर के अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा है.अब अगर उसकी किसी accident में मृत्यु हो जाती है.अब उसके परिवार का क्या होगा ? सच तो ये है की हम कल्पना भी नही कर सकते की स्थति क्या होगी.

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

वर्तमान में सुरक्षा बीमा योजना इन सभी परिशितियों में सहायक् सिद्ध होती है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ये योजना भारत की ग़रीब जनता के लिए वरदान है.

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसे 8 may 2015 में लॉंच किया.
  • सुरक्षा बीमा योजना accidental मृत्यु होने पर 2.00 लाख रु. का बीमा प्रदान करती है.
  • इसका सालाना प्रीमियम मात्र 12 रु. है.
  • सुरक्षा बीमा योजना का लक्ष्य ग़रीब जनता को insure करना है.
  • यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु के लोगों को insure करती है.
  • योजना का प्रीमियम आपके bank के खाते से कटता है.
  • एक बार का दिया हुआ प्रीमियम एक साल की insurance कवरेज देता है.
  • इसका कवर 1 जून से शुरू हो के 31 may तक रहता है.

कौन कौन इस योजना का लाभ ले सकता है.

  • इस योजना का लाभ उठाने की चाह रखने वाले व्यक्ति भारतीय मूल का होना चाहिए.
  • NRI व्यक्ति जिनका भारत के किसी भी BANK में ख़ाता है,वे भी इसमें एन्रॉल कर सकते हैं हालाँकि उनका नॉमिनी भारतीय होना चाहिए.
  • BANK में ख़ाता होना अनिवार्य है.
  • आयु 18 (MIN.) से 70(MAX) के बीच होनी चाहिए.
  • इस योजना में केवल एक ही BANK खाते से लाभ मिलेगा.
  • उदाहरण के लिए यदि किसी के 3 खाते हैं तो वह 3 जगह से प्रीमियम दे कर इसका 3 गुना लाभ नही ले सकता.

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रीमियम अमाउंट और Pay करने का तरीका

  • इस योजना का प्रीमियम मात्र 12 रु है.
  • 12 रु. एक साल का मतलब है प्रतिमाह केवल 1. रु.
  • यह 12 रु आपके खाते से automatic कॅट हो जाते हैं.
  • आपको may के महीने में अपने खाते में पर्याप्त amount रखना होता है.
  • एक निश्चित तारीक़ को 12 रु. आपके खाते से कट जाते हैं.
  • यह 12 रु. आपको 1 जून से अगले साल की 31 may तक का insurance दिलवाते हैं.

सुरक्षा बीमा योजना के तहत कवरेज.

Serial Number Accident में हुआ  Loss बीमा राशि
1. यदि ACCIDENT में मृत्यु हो जाती है. 2.00 लाख रु.
2. Permanent नुकसान की स्थति में 2.00 लाख रु.
3. Partial Permanent नुकसान की स्थति में 1.00 लाख रु.

 

  • यदि किसी की ACCIDENT में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2.00 लाख रु. मिलेंगे.
  • ACCIDENT होने की स्थति में यदि किसी व्यक्ति को PERMANENT DEMAGE होता है तब भी उसे 2.00 लाख रु. दिए जाएँगे.
  • दोनो हाथ,पाँव या दोनो आँखो की रोशनी चले जाने की स्थति को PERMANENT DAMAGE माना जाएगा.
  • ACCIDENT में एक आँख की रोशनी जाने पर , एक हाथ या पाँव के खराब हो जाने की स्थति को PARTIAL DAMAGE कहा गया है.
  • अत्यधिक शराब पीने, नशा करने या SUCIDE से हुई मृत्यु को INSURANCE के CLAIM के लिए योग्य नही माना जाएगा.

इस योजना के अंतर्गत CLAIM कौन देगा

सुरक्षा बीमा योजना के तहत निम्नलिखित insurance companies Claim देंगी.

Serial Number Name of Insurance Company
1. National Insurance Company
2. ICICI Lombard
3. Universal Sompo
4. Bajaj Insurance
5. United india insurance
6. Reliance General Insurance
7. New india Insurance
8. Cholamandal MS

 

सुरक्षा बीमा में apply करने का तरीका:

  • जिस भी bank में आपका ख़ाता है आप वहाँ जाके सुरक्षा बीमा में अप्लाइ कर सकते हैं.
  • आप सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए इसकी official website पे जाकर फॉर्म भी download कर सकते हैं.
    वेबसाइट का लिंक हमने यहाँ  दिया हुआ है:-Click Here
  • यह अलग अलग भाषाओं में आपको मिल जाएगा. आप जिस भी भाषा में चाहें इसे download कर सकते हैं.
  • आपकी सुविधा के लिए फॉर्म का लिंक भी यहाँ है .आप सीधा यहाँ से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. :- Click Here

 मृत्यु \ Accident में घायल हो जाए तो claim कैसे करें?

  • दुर्घटना हो जाने के बाद policy holder के nominee को 30 दिन के अंदर bank में policy धारक की मृत्यु की सूचना देनी होती है.
  • नॉमिनी को claim फॉर्म भी सब्मिट करना होता है जो की आपको bank में ही मिल जाएगा.
  • आपकी सुविधा के लिए आप इस वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. Website का लिंक है:- Click Here.
  • इस claim फॉर्म में पूछी गयी जानकारी बिल्कुल सही सही भर कर आप bank में देंगे.
  • इसके साथ ही आप पॉलिसी होल्डर का death Certificate भी जमा करवाएँगे.
  • permanent Disability के केस में आप किसी सिविल सर्जन का प्रमाणित अपांगता प्रमाणपत्र भी जमा करवाएँगे.
  • Partial Disability में भी सिविल सर्जन द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र आपको claim फॉर्म के साथ ही सब्मिट करना होगा.
  • Permanent\Partial Disability में आपको ओरिजिनल FIR भी claim फॉर्म के साथ देने होगी.
  • Post Martem Report जो की मृत्यु का कारण और समय का प्रमाण होगी.
  • नॉमिनी का पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि.
  • नॉमिनी की foto.

अंत में हम यही कहना चाहते हैं की यह योजना बहुत ही छोटे प्रीमियम अमाउंट में आपको परेशानी की स्थति में बहुत बड़ी सहयता प्रदान करते है. इसलिए ह्मारा सुझाव है की इस योजना का लाभ आप आवश्य ही उठाएँ.

इस कामना के साथ की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी . यदि आपके दिल में कोई प्रशन हो तो हमें आपके कॉमेंट्स का इंतज़ार रहेगा.

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *