राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020 || बढ़ा हुआ भत्ता || Apply Online|जानिए एप्लीकेशन स्टेटस |

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2021 # बेरोज़गारी भत्ता योजना की पात्रता # योजना के लाभ # बढ़ा हुआ बेरोज़गारी भत्ता # ऑनलाइन अप्लाइ करें # अप्लिकेशन का स्टेटस जानें 

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020 

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020 राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गयी योजना है. इस योजना में शिक्षित युवाओं को जिन्हें पढ़े लिखे होने के बावजूद बेरोज़गारी की मार झेलनी पड़ रही है उन्हें सरकार द्वारा भत्ता दिया जाता है.

इस योजना में सरकार आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए बेरोज़गारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म 2020 शुरू किया है | इस स्कीम का बेरोज़गार लड़के ओर लड़किया को आर्थिक रूप से सहयोग मिलेगा |

इसमें लड़कियों को 3500 रुपये ओर तथा लड़कों को 3000 रुपये दिए ज़ाएँगे | राजस्थान सरकार द्वारा  भत्ता 2  वर्ष तक दिया ज़ाएगा |जिन युवक और युवतियों को पढाई के बाद नौकरी नहीं मिल पाती उन लोगों के लिए यह योजना चलाई गई है | यह योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा शिक्षित ने चलाई है |

 

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

 

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020  के मुख्य बिंदु :

  • इस योजना का शुभ आरंभ राजस्थान सरकार के मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गयी है.
  • राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना के अंतर्गत लड़के – 3000 और लड़कियों – 3500 को भत्ता मिलेगा
  • यह भत्ता केवल 2 साल तक के लिए मिलेगा.
  • ताकि इसकी सहयता से वे अपने लिए कोई बढ़िया से नौकरी तलाश कर सकें.
  • यह आर्थिक सहयता प्रदान करने का मूल उद्देश्य केवल उन्हे प्रोत्साहित करना है जिससे की वे अपने जीवन में अपने योग्य नौकरी पा सकें.
  • यह सहयता केवल 21 से 35 वर्ष के लोगों को ही मिलेगी जो की बेरोज़गार हैं और राजस्थान के निवासी हैं.
  • इसमें लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही दिया जाएगा.

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020 के लिए पात्रता  

  • राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020  में  आवेदक की आयू  21 वर्ष से 35  वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • अप्लिकेंट  12th  पास , स्नातक  या  पोस्ट ग्रॅजुयेट होना चाहिए |
  • बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020 में बेरोज़गार ही अप्लाइ कर सकता है ,नौकरी करने वाला अप्लाइ नहीं कर सकता .
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए  |
  • यदि युवा राजस्थान का नहीं है तो वह राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020 में आवेदन नहीं कर सकता।
  • लाभार्थी का नाम रोजगार  ऑफीस में दर्ज़ होना चाहिए |

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए जरूरी कागजात  

  • आवेदक के पास अपना वोटर आइ  डी कार्ड होना चाहिए |
  • अपना आधार कार्ड |
  • निवासी प्रमाण पत्र |
  • राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना 2020  में आपलय करने के लिए आपके पास  मोबाइल नंबर होना बहुत ज़रूरी है|
  • राजस्थान  स्टेट  का बोनाफाइड सर्टिफिकेट |
  • अप्लिकेंट के पास भामाशाही आईडी कार्ड होना जरुरी है |
  • ई – मेल आईडी का होना अनिवार्य है |
  • आवेदक  का किसी भी bank में अकाउंट होना अनिवार्य है.
  • 10th का  सर्टिफिकेट |
  • राशन कार्ड |
  • आय प्रमाण पत्र |

 

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना  के लाभ 

  • राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना का उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार लड़के ओर लड़किया दोनों को भत्ता प्रदान करवाना है |
  • इस योजना में भत्ता लेने वाला +2 , ग्रॅजुयेट ओर पोस्ट ग्रॅजुयेट होना चाहिए और यह आर्थिक सकयता उन्हें केवल 2 साल के लिए ही मिलेगी.
  • राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना का मूल विचार केवल पढ़े लिखे बचों को आर्थिक सहयता दे कर उन्हें अची नौकरी तक पहुँचने में सहयता करना है.
  • राज्य में शिक्षित बेरोजगार लड़का या लड़की इस योजना को भत्ता लेने के लिए  अफीशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा |
  • इस आर्थिक सहयता का प्रावधान केवल युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए है, जिससे बेरोजगार युवा और युवतियां अपनी नौकरीओं के आवेदन फॉर्म भरने जैसे या अन्य कोई महत्वपूर्ण ज़रूरतें पूरी कर सकें.
  • हमारे देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या के स्थाई निवारण को लेकर सरकार ने राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता  योजना को चलाया है |

योजना के आनुसार बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता 

राजस्थान सरकाए ने युवा पीढ़ी की सहयता करने के लिए इस स्कीम में भत्ता देना निर्धारित किया हुआ है.
पहले राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना के अंतर्गत लड़कों को 650/- रु प्रति माह और लड़कीों को 750/- रु प्रति माह दिया जाता था. किंतु आज के समय में महँगाई को देखते हुए यह भत्ता लड़कों के लिए 3000/-रु प्रति माह और लड़कियों के लिए 3500/-रु प्रति माह कर दिया गया है.

झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोज़गार योजना 2020

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 में आवेदन कैसे करे ?

यदि आप भी राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना के बारे में जानने के बाद इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कहीं पर भी जाने की ज़रूरत नही है हम इसी लेख में नएचए आपको ऑनलाइन अप्लाइ करने का सारा तरीका बता रहे हैं. आप क्रम से ऐसे ही करते जाइए और इस योजना का लाभ उठाइए.

राजस्थान  राज्य के इच्छुक अप्लिकेंट्स नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें |

 

  • सर्वप्रथम आपको Department of Skill,Employment की अफीशियल वेबसाइट पे जाना होगा उस साइट को कहीं ढूँडने के ज़रूरत नही है उसका लिंक हम आपको यहाँ पर दे रहे हैं
  • Official Website
  • वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट का  होम पेज ओपन हो ज़ायेगा |

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना

 

  • यहाँ आपको लेफ्ट HAND की तरफ़ सबसे उपर मेनू की TAB दिखाई देगी आप इस पर क्लिक करें.
  •  उसके बाद जॉब सीकर्स का ऑप्षन आयेगा |
  • उसके ऑप्षन्स में से आप अप्लाइ फॉर UNEMPLOYEMENT ALLOWANCE यानी बेरोज़गारी भत्ता को सेलेक्ट करेंगे.
  • राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना

 

  • इसके बाद एक न्या WINDOW यानी की न्या पेज आएगा उसपर आप रिजिस्टर करने के लिए अपना ऊज़रनाम और पासवर्ड सेट करेंगे.
  • इसमें आपको अगला पेज “Employment Application” का विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद फॉर्म ओपन  हो ज़ायेगा |
  • इसके  पश्चात फॉर्म में पूछी गयी सारे जानकारी सही तरीके से भरें और क्लिक करके सब्मिट करें |
  • इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे की नाम, पता , क्वालिफिकेशन, सालाना आय आपका मोबाइल नंबर, BANK ACCOUNT इत्यादि पूछा जाएगा.

जानिए बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 एप्लीकेशन स्टेटस :

अब राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना में अप्लाइ कर तो आपने दिया किंतु आप यह भी तो जानना चाहेंगे की आपकी अप्लिकेशन का स्टेटस क्या है?
क्या आप इस योजना के अंतर्गत भत्ता लेने की श्रेणी में आते भी हैं या नही. आपकी अप्लिकेशन रिजेक्ट हुई है या पास ?
तो उसके लए आपको फिर से अफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ उसी मेनू TAB में जॉब सीकर्स के ऑप्षन में आप अप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करेंगे.

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना

इस पेज को ओपन करने के बाद जॉब रेजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर , D O B का चयन करें |
सभी जानकारी भरने के बाद सर्च का बटन दबाएँ | वहाँ आपको आपकी अप्लिकेशन का स्टेटस क्लियर हो जाएगा.

जॉब स्टेटस अपडेट कैसे करें ?

अब मान लीजिए की आपको जॉब मिल गयी है और आप इस भत्ते का लाभ लेने के पात्र नही रहे तो आप को किसी भी दफ़्तर क्ले चकर लगाने की ज़रूरत नही है.
आप एक क्लिक में ही अपना जॉब स्टेटस अपडेट कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे ?

  • सबसे पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ ,फिर होम पेज ओपन करो |
  • आपको मैन्युबार बार पर ज़ाना होगा ,अब आपको जॉब सीकर्स  टेब  पर   क्लिक करना है |
  • इसके .पशचात आपको अपडेट जॉब स्टेटस पर जाना होगा ,फिर पेज ओपन हो ज़ायेगा |
  • इसके बाद नया पेज ओपन हो ज़ाएगा जिसमें यूज़र नाम ,पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • आप लोगिन का बटन दबाएँ , इसके बाद आप  अपना  जॉब स्टेटस अपडेट कर सकते हो.

Toll Free HelpLine Number :

यदि आप राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता  योजना से संबंधित किसी भी दुविधा में हैं तो हम आपको यहाँ एक टोल फ्री नंबर दे रहे हैं.
इस नंबर पर कॉल करने का आपका एक भी पैसा नही लगेगा और आप बात करके अपनी सारी दुविधा दूर कर सकते हैं.
Toll Free Number : 1800 180 6127

वैसे इनकी अफीशियल वेबसाइट पर भी contact us की tab है आप उसपर क्लिक कर के भी इसकी अफीशियल email id और numbers देख सकते हैं और सरकारी विभाग में बात कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *