Sansad Adarsh Gram Yojana 2020 -2021 Apply Online

  #Sansad Adarsh Gram Yojana  2021#Sansad Adarsh Gram  योजना  की  विशेषताएं#आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्य#key पायंट्स  ऑफ संसद आदर्श ग्राम योजना#सांसद आदर्श ग्राम योजना में गतिविधियाँ#Sansad Adarsh Gram Yojana List of  Village#संसद आदर्श ग्राम स्कीम ऑनलाइन अप्लाइ 2021

 Sansad Adarsh Gram Yojana  2021 

Sansad Adarsh Gram स्कीम गावो के लिए चलाई गई है. जिसका मुख्य काम ग्राम के लोगों में अच्छी सुविधा प्रदान करना. पानी,सडक और बिजली का विकास करना है. जिससे लोगो को सुविधा दी ज़ाये किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना  हैं.  यह  स्कीम मीदी सरकार दवारा चलाई गई है. इसमें सासद में मंत्री के दवारा ग्राम को गोद लिया ज़ाएगा.यह स्कीम हर साल लोकसभा सांसदों को हर वर्ष एक ग्राम सभा में गावो के विकास के लिए की ज़ाति है. जिसमें संसद के मंत्री लोगों के रोज़गार के लिए कुछ ना कुछ प्राभधान रखते हैं.राज्य सभा में इस स्कीम के लिए हर 6 साल में सांसदों का चयन किया ज़ाता है. देश के हर राज्य के सासद का चयन किया ज़ाता है.

इस स्कीम  का उद्देश्य चिन  किए गये, ग्राम सभाओं को कृषि, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, आजीविका, पर्यावरण, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सशक्त बनाना है. संसद में राज्यसभा के संसद ही अपने कार्यकाल के दौरान कम-से-कम एक ग्राम सभा का विकास करना होता है. साथ ही राज्यसभा की सदस्य संख्या 245 होती है. जिनमें से 12 सांसद को इसमें भाग लेने की प्रक्रिया से इस सदन का हिस्सा बनने का मोका मिलता हैं, वर्तमान में संसद के सदन में 240 सदस्य हैं. जो अभी काम कर रहें है.

सरकार दवारा लोगों को 2400 ग्रामीण लोगों में खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि का समुचित विकास करना है. लोगों को  शिक्षा,रोज़गार,स्वास्थ्य प्रदान करना है.

 

Sansad Adarsh Gram

 

Sansad Adarsh Gram  योजना  की  विशेषताएं.

1  यह स्कीम ग्राम की स्थिति सुधरने के लिए चलाई गई है.

2  गाँवो में शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य प्रदान करना है.

3  इस योजना के द्वारा प्रेरित होकर जनता की भागीदारी को बढाने वाले काम को बढावा देना

4  पीछडे क्षत्रों को विकसित करना होगा.

5  इस स्कीम में खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि का विकास करना .

6  शहर क्षत्रों की तरह ग्रामींन लोगों को सुविधा देना

7 आर्थिक और सामाजिक रूप से ग्राम को सदरिड बनाना है.

8  इस स्कीम में मैदानी क्षेत्रों की आबादी 3000-5000 और पहाड़ी, आदिवासी और कठिन क्षेत्रों        की 1000-3000 तक रखा गया है.

9 सफाई का पूरा ध्यान रखा ज़ायेगा है.

10 लोगों को पेड़ पोधे लगाने के लिया बताया ज़ायेगा.

11 पंचयात भवन, स्कूल और मंदिर का भी निर्माण किया ज़ाएगा.

12 गोबर गॅस के प्लांट ओपन किए ज़ाएगें.

 

Sansad Adarsh Gram

आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्य: 

1  यह स्कीम भारत सरकार दवारा चलाई गई  है.

2  सासदो के पास जो फंड जमा होता है, उससे यह खर्च किया ज़ाता है.

3  इस योजना में खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार को बढावा देना है

4  लोगों को रोज़्गार प्राप्त होगा और बेरोज़गारी की परेशानी ख्तम होगी.

5  हर वर्ष 2400 गांव का विकास किया ज़ाएगा.

6   सरकार दवरा शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य प्रदान करना है.

7  मानव विकास के कार्यों को बढ़ावा देना

8  आजीविका के बेहतर अवसर लोगों को प्रदान देना

9   विषमताओं को कम करना अधिकारों को सुनिश्चित करना

10  समृद्ध सामाजिक पूंजी को बढ़ावा देना

key पायंट्स  ऑफ संसद आदर्श ग्राम योजना .

  योजन का नाम Sansad Adarsh Gram
  किसके दवारा चलाई   केंद्र सरकार दवारा
  किसके दवारा शुरु की गई  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
  लाभार्ति देश के गाँव
  लॉंच डेट 11 ऑक्टोबर 2020
  विभाग  ग्रामीण विकास मंत्रालय
  अफीशियल वेबसाइट http://saanjhi.gov.in/
  सगी विलेज लिस्ट  Official website

 

Sansad Adarsh Gram

सांसद आदर्श ग्राम योजना में गतिविधियाँ.

इस योजना में लोगों को मूलभूत सुविधा दी ज़ाएगी. ग्राम पंचयात में सडक, पानी और विजली की सुविधा देना .

व्यक्तिगत विकास:  लोगों को बडीया तरीके से वार्तब करने के बारे में बताना.
दैनिक जीवन के बारे में बताना. जोखिम व्यवहार कम करना-लोगों को शराब, धूम्रपान, मादक   द्रव्यों का सेवन  से  दूर  रहने को कहना .

आर्थिक विकास:   खेती पर अधिक ज़ोर देना. जैविक खेती के बारे में बताना
मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करना . बीज बैंकों की स्थापना करना गोबर की खाद के बारे में बताना.
कृषि-सेवा केंद्र से ज़ानकारी प्राप्त करना.

 

click here :    https://www.yojanaschemes.in/%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0/

 

Sansad Adarsh Gram Yojana List of  Village  

 

 S. No.  STATE .  Member of LOK  Shabha LS Members identified Gram Panchayats Members of
Rajya Sabha
RS Members identified Gram Panchayats
1 Andaman And Nicobar Islands 1 1 0 0
2 Andhra Pradesh 25 24 10 7
3 Arunachal Pradesh. 2 2 1 1
4 Assam 15 14 7 7
5  Bihar 41 40 16 13
6 .Chandigarh 1 1 0 0
7 .Chhattisgarh 9 15 5 5
8 Delhi 7 6 3 2
9 Goa 7 2 1 1
10 Gujarat 26 6 5 11
11 Haryana 10 10 5 5
 12 Himachal Pradesh 4 4 3 3
13 Jammu And Kashmir 6 5 6  4
14 Jharkhand 14 14 6 6
15 Karnataka 28 28 12   10
16 Kerala 21 20 11 11
17 Ladakh 1 1 0 0
18 Lakshadweep 1 1 0 0
19 Madhya Pradesh 31 29 11 8

 

संसद आदर्श ग्राम स्कीम ऑनलाइन अप्लाइ 2021

इसमें अप्लाइ करने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा. बाद में अफीशियल वेबसाइट पर ज़ा कर वेब पेज को ओपन करो.  इसके बाद होम पेज ओपन करो. जो हतत्प://सांझी.गॉव.इन/इंडेक्स.अस्पक्ष है.

 

Sansad Adarsh Gram

पेज ओपन होने के बाद आपको हॉम पेज ओपन करना होगा. इसके बाद आप को स्क्रीन पर ग्रॅफ से काम से ज़ानकारी प्राप्त होगी. इसके लिए आपको अपना Registration or Password बनाना होगा बाद में लॉगिन कर के आप इसमें अप्लाइ करस क ये हो. जिससे आप लोगों को सरकार दवारा किया गये काम को देख सकते हैं.

इसमें आप डॉक्युमेंट्स वाले ऑप्षन पर ज़ा कर इसमें दी हुई ज़ानकारी प्राप्त कर सकते हो. इस्की रॅंकिंग, फोटो गॅलरी आ दि इसमें ब ता या गया है, Sucess stories वाले ऑप्षन पर ज़ा कर सरकार दवारा किए गया काम दीखाया गया है.

अंत में आपको बताना चाहता हु की मेरे दवारा दी गई ज़ानकारी लोगों के लिए लाभदायक होगी.
जिसकी मदद से आप लोग  इयके बारे में ज़ानकारी प्राप्त करेगें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *