Stand Up India Loan Scheme 2023 – Apply, Eligibility & Interest Rates

                 Stand Up India Loan 2023. 

Stand Up India Loan स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और उद्यमी महिलाओ को जो पहली बार अपना उद्योग शुरू कर रहें है उन्हें 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक की ऋण की सुविधा दी जाएगा।

सभी कारोबार शुरू करने के लिए ऋण लेना चाहती है तो स्टैंड अप इंडिया 2023 योजना के तहत लोन आसानी से प्राप्त कर सकती है, इस योजना में बैंक से 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी। जिकसी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें।

अब एक बार फिर इस की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. जिसके अंतर्गत अप्लाई करें उसके कोई भी नागरिक जो निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करेगा वह इस योजना का लाभ प्राप्त करके आसानी से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।

लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन पर बहुत ही कम ब्याज दरों का भुगतान करना होगा।
जो भी लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगे वह 7 महीने से लेकर 18 महीने के बीच आसानी से ब्याज का भुगतान कर सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से पिछले पर और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए रही है ताकि उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके।
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आप 7 वर्ष की अवधि तक आसानी से लोन की राशि को चुका सकते हैं।

 

  Stand Up India Loan

 

हाइलाइट्स ऑफ़  Stand Up India Loan

        योजना का नाम    स्टैंड अप इंडिया योजना
       उद्देश्य      महिलाओ को उद्यमशीलता
      लाभ लेने वाले     SC / ST / सभी वर्ग की महिलाएं
        साल    2023
       लाभ       लोन 10 लाख रूपये से 1 रूपये
       ऑफिसियल वेबसाइट       standupmitra.in
        आवेदन मोड        ऑनलाइन

 

Stand Up India Loan योजना के आवश्यक दस्तावेज. 

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. पैन कार्ड
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. टेलीफोन बिल
  8. बिजली बिल
  9. समत्ति होने का प्रमाण
  10. जीएसटी रजिस्ट्रेशन
  11. व्यवसाय के पते का प्रमाण
  12. प्रोपराइटर की वर्तमान बैंकरो से हस्ताक्षर पहचान.

  Stand Up India Loan

 

1 इस योजना में अप्लाई करने के लिए सीधे शाखा में
2 स्टैंड अप इंडिया पोर्टल  लीड जिला प्रबंध अधिकारी के माध्यम से अप्लाई करो।

Stand-Up India Scheme Eligibility 2023 

  • 1 यदि सभी वर्ग की महिलाएं अपना नया उद्यम या कारोबार शुरू करना चाहती है वो भी इस      योजना की पात्र है.
  • 2  नया उम्र शुरू करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उस से आधिकहोना अनिवार्य है 18     वर्ष से कम इस योजना के पात्र नही होंगे.
  • 3  ये योजना सिर्फ ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट हेतु ही मान्य है ग्रीनफिल्ड का मतलब है की वो कामगार     या बिजनेस जो उद्यम द्वारा पहली बार शुरू किया जा रहा हो.
  • 4 उद्यम शुरू करने के लिए लोन लेने वाला व्यक्ति किसी बैंक या वितीय सहायता का        डिफाल्टर नही होना चाहिए.

स्टैंड अप इंडिया स्कीम के लाभ 

  • 1 नुसिचित जाती और जनजाति तथा महिलाओ के उद्यमशीलता को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित  करने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना का आरंभ किया है.
  • 2 इस योजना के माध्यम से रोजगार के नये अवसर खुलेंगे साथ ही देश के आर्थिक ढ़ांच में   काफी हद तक सुधरने में मदद मिलेगी.
  • 3 स्टैंड अप भारत स्कीम के माध्यम से मिलने वाले लोन में ब्याज दर कम हा तथा 7 साल का   समय है जिसे लौटने में दिकत नही होगी.
  • 4 साथ ही इनकम टैक्स में भी 3 साल के लिए छुट मिलेगी उन सभी को जो इस योजना के   अंतर्गत कोई व्यवसाय शुरू कर रहे हो .

      स्टैंड-अप इंडिया का उद्देश्य २०२३.

सभी महिलाओं एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के समुदायों में उद्यमिता को बढ़ावा देना.देश के सभी विनिर्माण, सेवा या व्यापार क्षेत्र और कृषि से संबंधित गतिविधि के क्षेत्र में ग्रीनफील्ड उद्यमों के लिए ऋण प्रदान करना है। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की प्रत्येक बैंक शाखा में कम से कम एक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित उधार लेनेवाले और सभी उधार की इच्छुक कम से कम एक महिला को 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध कराना.

इस स्कीम के समर्थन और मार्गदर्शन के लिए:

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा ऑनलाइन पोर्टल www.standupmitra.in विकसित किया गया है, जो ऋण के इच्छुक व्यक्तियों को बैंकों से जोड़ने के अलावा, संभावित उद्यमियों को व्यावसायिक उद्यम स्थापित करने के उनके प्रयास में मार्गदर्शन प्रदान करता है.

How to अप्लाई Online Stand Up India Loan.

इस योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ बाद में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से ओपन करो । इसके वेबपेज ओपन होने के बाद में इस स्कीम में दी हुई इंस्ट्रक्शंस को भरो। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट standupmitra.in पर क्लिक के अब आप वेबसाईट के होमपेज पर पहुँच जायेगें यहाँ आपको अब Apply Here बटन पर क्लिक करना है .

Stand Up India Loan

अब आपके सामने New Registration का पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें यूजर नाम और पासवर्ड को बनाना है। जिसकी मदद से रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। बाद में नई फॉर्म फइलल हो जाएगा। जिसमें आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड,जाती प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,टेलीफोन बिल,बिजली बिल,समत्ति होने का प्रमाण,जीएसटी रजिस्ट्रेशन,व्यवसाय के पते का प्रमाण प्रोपराइटर की वर्तमान बैंकरो से हस्ताक्षर पहचान को भरो। इसे भरने के बाद बाकी फॉर्म को भर के इसका लाभ ले स कते हो।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *