U.P. Population Control new Policy Scheme (2021-2022)
UP Population Control 2021
UP Population Control स्कीम यू.पी. सरकार दवारा चलाई गई है. इस स्कीम में जनसंख्या पर नियंत्ररण किया ज़ायेगा. यू पी सरकार ने लोगों से जनसंख्या को नियंत्ररण करने के लिए कहा गया है. जनसंख्या के विधेयक ने 2021 का ड्राफ्ट तैयार किया है. जिसमें 2 से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए. अगर दो से अधिक बच्चे होगें तो सरकार दवारा इसका चालान किया ज़ायेगा. यह स्कीम सरकार दवारा 11 जुलाई को अपनी नई जनसंख्या नीति 2021-30. उत्तर प्रदेश की नई जनसंख्या नीति में कुछ वदलाव किया गया है. जिससे लोग नई जनसंख्या नीति के सहारे कुछ सीखेगें. और उस पर इंप्लिमेंट भी करेगें.
गरीब और अशिक्षित लोगों को ज़ागरुक करना और लोगो को समछाना चाहिए. जागरूकता प्रयासों के क्रम में उन्होंने स्कूलों में हेल्थ क्लब बनाए जाने के निर्देश भी दिए. साथ ही, डिजिटल हेल्थ मिशन की भावनाओं के अनुरूप नवजातों, किशोरों और वृद्धजनों की डिजिटल ट्रैकिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गये हैं. दो से अधिक बच्चे होने पर लोगों को सरकार दवारा कुछ सुविधा में कटोती की ज़ायेगी. इसके लिए जनता ही जिमेंवार होगी. लोगों को सरकारी नौकरी से वंचित उन्हें पानी, बिजली, हाउस टैक्स, होम लोन में छूट व अन्य सुविधाएं प्राप्त नहीं होगीं . लोगों को इस योजना को सही तरीके से पालन करना होगा. जिससे लोग इस सुविधा पूरा आनंद ले सके. सरकार दवारा 77 स्कीम से भी लोगों को बंचित होना पडेगा. दो से अधिक बच्चे होने पर चुनाब लडने पर रोक होगी.
यूपी जनसंख्या दो बच्चों की पॉलिसी .
1 इस स्कीम में अगर आप सरकारी में हो और इस निती को मानते हो उन्हें बिजली बिल, पानी घर का कीराया घरों पर कर की छूट मिलेगी.
2 यूपी जन्म नियंत्रण नीति के अनुसार लोगों को प्रोत्साहन करना
3 उन सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन जो दो बाल नीति मानदंडों का पालन कर रहे
4 निर्माण के लिए सॉफ्ट लोन आपको न्यूनतम दरों पर दिया ज़ायेगा .
5 कर्मचारी को उनकी पूरी सर्विस लाइन में 2 अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएगी।
6 डीए और हाउसिंग बोर्ड से जमीन पर खरीदने पर आपको सब्सिडी सरकार देगी .
7 देश में नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा और जीवनसाथी का बीमा प्रदान करना .
8 सरकारी महिला कर्मचारी को पूरे वेतन के साथ 12 महीने का अवकाश दिया जाएगा।
9 पेंशन पॉलिसी के तहत इस स्कीम में निधि योगदान में 3% की वृद्धि की ज़ायेगी .
10 यदि आपके घर में लड़का है तो 80000 रुपये यू पी सरकार दवारा दिया ज़ाएगा.
11 अगर घर में लड़की है तो 100000 रुपये यू.पी सरकार दवारा दिया ज़ाएगा.
key points of U P Population Control
योजना | जनसंख्या नियंत्रण. |
ड्राफ्ट बिल बनाया | 11 July 2021. |
जनसंख्या नियंत्रण बिल का प्रस्ताव | उत्तर प्रदेश सरकार दबारा . |
स्कीम लागू | यूपी के लोगों के लिए. |
यूपी की जनसंख्या | 22.04 Crore 2018 . |
योजाना लागू होने की तिथि | 19 July 2021. |
उद्देश्य | जनसंख्या पर नियंत्रण करना |
सम्बंधित विभाग | राज्य आयोग उत्तर प्रदेश |
आधिकारक वेबसाइट | http://upslc.upsdc.gov.in/ |
दो बच्चों के मानदंड का पालन की विशेषता .
1 2 बच्चों के मानदंड का पालन करना.
2 हाउसिंग बोर्ड या विकास प्राधिकरण से प्लॉट या हाउस साइट या निर्मित घर की खरीद करने पर सब्सिडी, निर्धारित की ज़ायेगी.
3 सरकार की मामूली ब्याज दरों पर घर बनाने या खरीदने के लिए लोन दिया ज़ाएगा.
4 पानी, बिजली, पानी, गृह कर उपयोगिताओं के लिए शुल्क पर छूट, दी ज़ाएगी.
5 राष्ट्रीय पेंशन के तहत इस स्कीम में लोगों को कोष में 3% की वृद्धि की ज़ायेगी
.
6 जीवनसाथी को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल सुविधा और बीमा दिया ज़ायेगा .
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/uttar-pradesh-bank-sakhi-yojana-apply-online-2020-2021/
UP Population Control गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वालों की सुविधा.
इसमें लोगों को सभी मूलभूत दी ज़ायेगी. जिन लोगों के पास मकान नहीं हैं उन लोगों को मकान की सुविधा दी ज़ायेगी. सरकार दवारा लोगों को जीवन यापन करने के लिए पैसे दिए ज़ाएगें.
लड़के और लडकी की पढाई के लिए सरकार पैसे का प्रबँध करेगी.
दस्तवेस जनस्ँखया नियंत्रण बिल का प्रस्ताव .
1 अप्लिकेंट यू. पी. का होना चाहिए.
2 मॅरीड होना जरुरी है.
3 आधार कार्ड होना जरुरी है .
4 पस्सपोस्ट साइज़ फोटो होना जरुरी है .
5 बोनीफाइड सर्टिफिकेट होना जरुरी है .
6 किसी भी बाहरी राज्य का नही होना चाहिए.
7 दो से अधिक बच्चे नही होने चाहिए .
8 लड़की होने पर 100000 रुपये दिए ज़ाएगें
9 लड़का होने पर 80000 रुपये दिए ज़ायेगें.
यू.पी. पॉप्युलेशन कंट्रोल बिल.
यदि दंपति की शादी से कोई संतान नहीं थी, लेकिन उन्होंने दो से अधिक बच्चों को गोद लिया है वो इस स्कीम का लाभ ले सकता है. दंपति की शादी से दो बच्चे थे और उन्होंने एक बच्चे को गोद लिया है. तो उसे इसाक लाभ मिलेगा. यदि दंपति के दो बच्चे थे और उन्होंने दो या दो से अधिक बच्चों को गोद लिया था, तो वे भी यूपी में 2 बाल नीति के उल्लंघन के तहत हैं।
HOW TO APPLY ONLINE UP Population Control.
सबसे पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ा कर वेब पेज को ओपन करो. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का अफीशियल पेज ओपन हो ज़ायेगा. सबसे पहले होम पेज को ओपन करो. इसेक बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स पर क्लिक करो. और उसे पढो इसमें दी गई ज़ानकारी को सही तरीके से पढो. पीडीफ फॉर्म में दी गई ज़ानकारी से जनसंख्या पर नियंत्रण के बारे में ज़ाने.
बाद में होम पेज ओपन करने बाद फॉर्म डाउनलोड करो./ ऑनलाइन फिल करो. इसको डाउनलोड करने के बाद इसमें दी गई इन्फर्मेशन को भरो जैसे नाम, घर का अड्रेस्स, मोबाइल नंबर, बोनीफाइड सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, फॅमिली मेंबर, आदि भरें. इसको भरने के बाद आपके फोन पर लोगों Reg NO. or Password आयेगा. जिससे आप अपना form ओपन करके ऑनलाइन सब्मिट करवा सकते हैं. इसे आप ऑफलाइन तरीके से भी फॉर्म को सरकारी ऑफीस में ज़ा कर फॉर्म को भरो, और दिए हुए documents को जमा करवा के अप्लाइ करवा सकते हैं.
अंत में आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा दी गई ज़ानकारी आप लोगों के लिया लाभदायक है.