Uttarakhand Pension Yojana 2021-22 Apply Online

#उत्तराखंड  पेंशन योजना 2021#उत्तराखंड  पेंशन योजना 2021-22 के प्रकार#Uttarakhand Pension yojana  2021 हाइलाइट्स#Uttarakhand Pension yojana 2021 के लाभ और विशेषताएं.#उत्तराखंड पेंशन योजना स्टैटिसटिक्स#उत्तराखंड पेंशन योजना के दस्तावेज#पेंशन योजना के उद्देश्य#उत्तराखंड विकलांग पेंशन ऑफलाइन आवेदन# Uttarakhand Pension Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें#

उत्तराखंड  पेंशन योजना 2021.

Uttarakhand Pension yojana   उत्तराखंड सरकार दवारा चलाई गई है. जिसमें लोगों को अपना जीवन यापन कर सकें. इस पेकी मदद से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. जिससे लोग अपना घर का खर्च उठाते हैं. जो भी पेशन सरकारी और गैर सरकारी नौकरी से रीटायर हुया हैं, वो भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है. सरकार दवारा चार लोगों की श्रेणि लोगों को इस्का फायदा होगी . आज हम इस योजना में आपको इसके विशेषताएं, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आदि के बारे में बताएगें ,जिससे आप लोगों को इस पेन्षन से मिलती जुलती सभी ज़ानकरी प्राप्त होगी.

Uttarakhand  Pension yojana  स्कीम समाज विभाग दवारा आरंभ की गई है. इस पेन्षन योजना में सामाजिक सफेस्टी भी दी ज़ाएगी .इस योजना के आंतेर्गत वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन तथा विधवा पेंशन है. उत्तराखंड सरकार  दवारा अभी तक उत्तराखंड पेंशन योजना में 525.64 करोड़ रुपए खर्च किए गये हैं. केंद्र सरकार दवारा पैसे दिया गये हैं, जिसमें सभी लोगों को लाभ दिया ज़ाएगा. इसका पैसेलोगों के बैंक अकाउंट में डाइरेक्ट ट्रान्स्फर किया ज़ाएगा. जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर है. इन लोगों को इसमें पूरा फायदा मिलेगा. बी पी ल , ओ बी सी को राशन से लेकर घर की मुरमत तक करवाना होगा. उतराखंड सरकार ने 2021 बजट में इस स्कीम  को चलाई  हैं.

उत्तराखंड  पेंशन योजना 2021-22 के प्रकार .

1 वृद्धावस्था पेंशन:

2 दिव्यांग पेंशन

3 किसान पेंशन:

4 विधवा पेंशन

1  वृद्धावस्था पेंशन: : इस योजना में वृद्ध नागरिकों को आर्थिक रूप से सहायता दी ज़ाएगी. लोगों      को हर  महीने 1200 रुपये  दिए ज़ाएगें. इस योजना में पेंशन का भुगतान 6 महीने के अंदर         दो किस्तों के अंतराल दिया ज़ाएगा. जिससे लोग अपना जीवन यापन किया ज़ायेगा. अभी           तक उत्तराखंड सरकार दवारा 334.83 करोड़ रुपए दिए ज़ाएगें.

2 दिव्यांग पेंशन

इसमें दिव्यंग लोगों की आर्थिक मदद दी ज़ाएगी. इसमें भी 1200 रुपये सरकार दवारा दिए ज़ाएगें. लोगों को यह 2 किश्तें के रूप में दिया ज़ाएगा. इन किस्तों का भुकतान 6 महीने के अंतर्गल किया ज़ाएगा. इसमें दिव्यंग लोगों की आर्थिक मदद दी ज़ाएगी. इसमें भी 1200 रुपये सरकार दवारा दिए ज़ाएगें. लोगों को यह 2 किश्तें के रूप में दिया ज़ाएगा. इन किस्तों का भुकतान 6  महीने के अंतर्गल किया ज़ाएगा. इस योजना के तहत 52.99 करोड़ रुपए  दिए ज़ाएगें .

3  किसान पेंशन: इस स्कीम में किसानों को आर्थिक सुविधा दी ज़ाएगी. इस स्कीम का लाभ लेने    के  लिए किसान की 60 वर्ष की आयु होनी चाहिए. किसानों को 14400 रुपये की राशि हर            साल   दिए ज़ाएगें. जो 66 महीने के आंतेर्गत सरकार दवारा किस्तों में दिया ज़ाएगा.                  इसके  लिए  सरकार  अभी तक 1539 करोड़ का खर्चा कर चुकी है.

4.  विधवा पेंशन : इस योजना में विधवा लोगों की सहायता की ज़ाएगी. इसमें 1200 रुपये की         राशि दी ज़ाएगी. इसमें 6 महीने के अंदर 2 किस्तों मृन किया ज़ाएगा. लोग अपना जीवन            यापन  कर पाएगें. इस स्कीम में  अब  तक 122.43 करोड रुपए किया ज़ा चुके हैं.

  Uttarakhand Pension yojana  2021 हाइलाइट्स 

       योजना का नाम   उत्तराखंड पेंशन योजना 2021
  किसने लॉंच की   उत्तराखंड सरकार
   लाभ लेने वाले    उत्तराखंड के नागरिक
   उदेश्ये .  पेनशन योजना प्रदान करना
   साल   2021
   पेंशन   1200 rupees
  आधिकारिक वेबसाइट   https://ssp.uk.gov.in/

 

Uttarakhand Pension yojana   2021 के लाभ और विशेषताएं 

1  इस स्कीम में आर्थिक रूप से लाभ दिया ज़ाएगा.

2  हर वर्ग को उसके हिसाब से पैसे दिए ज़ाएगें .

3  इस योजना में दिया ज़ाने वाली राशि 2 किस्तों में दी ज़ाएगी.

4  समाज कल्याण दवारा यह स्कीम गई है.

5  इस स्कीम में लोगों को उत्तराखंड के नागरिकों को उत्तराखंड पेंशन योजना के तहत चार           प्रकार   की पेंशन दी ज़ाएगी.

6  इस योजना से   लोगों को आत्मनिर्भर बनना है.जिससे लोग अपना भरण पोषण कर सकें .

7  लोगों के जीवन स्तर  में  भी सुधार आएगा .

8  सरकार दवारा इस योजना में  525.64 करोड़ रुपए किया ज़ा चुका है.

10  इसमें  चार पेंशन वृद्धावस्था पेंशन योजना ,दिव्यांग पेंशन योजना, किसान पेंशन योजना           तथा  विधवा पेंशन  शामिल हैं.

 11   लाभार्थी को उनके पैसे इनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए ज़ाएगें .

उत्तराखंड पेंशन योजना स्टैटिसटिक्स .

   पेंशन योजना  पात्र पेंशनर (वर्तमान)   कुल प्रोसैस्ड पेंशनर   पेंशन राशि
  वृद्धावस्था पेंशन     453307    458666 334.83 crore
   दिव्यांग पेंशन     72475     73497  52.99 crore
  किसान पेंशन    25927     25910   15.39 crore
   विधवा पेंशन     169103    170715  122.43 crore
    टोटल    720812    728788    525.64 crore

उत्तराखंड पेंशन योजना के  दस्तावेज.

1 अप्लिकेंट उत्तराखंड का ही निवासी होना चाहिए .

2 आवेदक की वार्षिक आय ₹48000 से अधिक नही होनी चाहिए .

3 आधार कार्ड.

4  निवासी का प्रमाण पत्र उत्तराखंड का होना चाहिए .

5  आय प्रमाण पत्र .5  राशन कार्ड.

6  पासपोर्ट साइज़ फोटो

7  मोबाइल नंबर

पेंशन योजना के उद्देश्य .

इस स्कीम से पेंशन में आने वाले लोगों को लाभ होगा. जिससे लोग अपना जीवन यापन कर सकें.
उतराखंड में गरीबी रेखा से आने वेल लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. सरकार ने बीपील, ओ बी सी, उससे  भी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो को इसका लाभ मिलेगा. समाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल ने यह स्कीम लोगों के जीबन यापन करने के लिए चलाई है.

 

Click here : https://ssp.uk.gov.in/ 

अधिक ज़ानकारी के लिए :  :http//www.yojanaschemes.in/उत्तराखंड-राशन-कार्ड-अप्/

उत्तराखंड विकलांग पेंशन ऑफलाइन आवेदन  

इसकी ज़नकारी के लिए नीचे दिए गये ज़नकारी को पढ़े

सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल पर ज़ाना होगा, उसके बाद अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ.  इसके बाद वेबसाइट का पेज ओपन हो ज़ाएगा.  इसे ओपन होने के बाद नागरिक सेवा सेक्षन पर क्लिक करो. जिसमें पेंशन अनुदान योजनाओ के लिए आवेदन पत्र” के विकल्प पर क्लिक करो . इसके बाद न्यू पेज ओपन हो ज़ाएगा जिसमें आपको दिव्यंग पेंशन आबेदन फॉर्म को ओपन करें. और अपनी आयु के हिसाब से चुने और इस फॉर्म को भरें.

Uttarakhand Pension yojana
इसके बाद इस फॉर्म सही तरीके से भरें. इसके बाद विकलांग Pension योजना के फॉर्म को पीडीफ फाइल में डाउनलोड करें. बाद में इसका प्रिंट आउट निकाल लें. इसमें दी हुई सारी ज़ानकरी को भरो. फॉर्म को भरने के बाद समाज कल्याण विभाग में ज़ाकर जमा करवा दो.

Uttarakhand Pension Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

सबसे पहले आप अफीशियल वेबसाइट को ओपन करो. इसके बाद आपका होंम पेज ओपन हो आएगा. वेब पेज ओपन होने के बाद समाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल पर ज़ाओ.

Uttarakhand Pension yojana
इसके बाद पोर्टल को ओपन करने के बाद न्यू ऑनलाइन आवेदन करो.
Uttarakhand Pension yojana
इसके बाद दिए गये ऑप्षन पर क्लिक करो. इस सभी ऑप्षन्स को भरने के बाद फ़ॉर्न ओपन हो ज़ाएगा.
जसे आप लोगों को दिए गया  मॉड्यूल्स को  भर्ना होगा. बाद में सेव कर के सब्मिट करना होगा.
बाद में आपके मोबाइल नंबर पर आपको Reg no or Password आएगा. जिसकी मदद से आप लोगों करके पोरातल ओपन कर  सकते हो .
Uttarakhand Viklang Pension Form
अंत में आपको बताना चाहता हू की मेरे दवारा दी हुए ज़ानकरी आप लोगो के लिए लाभदाय होगी,.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *