Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024
Table of Contents
Bihar Bijli Vibhag 2024
Bihar Bijli Vibhag राज्य सरकार दवारा बिजली बोर्ड में भर्ती निकली गई है। जिसमें बिजली विभाग में निकली 2610 पदों के लिए बंपर भर्ती निकली गई है। इस योजना में 18 से 37 साल तक आयु राखी गई है
बिजली विभाग में जॉब पाना चाहते है आपके लिए बड़ी खबर है. अगर आप बिहार राज्य के रहने वालें हैं तो और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बिजली विभाग वेकैंसी 2024 का नोटिफिकेशन जारी की गई है .
अपनी साडी शैक्षिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन इस वेकेंसी चाहते है ,तो इच्छुक उम्मीदवारों को हम सलाह देंगे,की Bihar Bijli Vibhag Recruitment 2024 की शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, वेतनमान और आवेदन कैसे करो .
Official Website: https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html
Bihar Bijli Vibhag : रिक्त पद और उनके वेतनमान .
बिहार बिजली विभाग भर्ती के तहत कुल 2610 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती अलग-अलग पदों के लिए जारी हुई है। अलग – अलग पद पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन मान भी अलग-अलग निर्धारित है जिसका संपूर्ण विवरण आप इस टेबल में देख सकते हैं –
पद का नाम | संख्या | वेतन |
Assistant Executive Engineer | 40 | 36800/- |
Store Assistant | 80 | 9200/- |
Technician Gr III | 2000 | 9200/- |
Junior Electrical Engineer | 40 | 25900/- |
Correspondence Clerk | 150 | 9200/- |
Junior Accounts Clerk | 300 | 9200/- |
बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
1 General/ OBC/ EBW: Rs. 1500/-
2 SC/ ST/ Woman Applicant: Rs. 375/-
Bihar Bijli Vibhag Department Bharti 2024 Highlight .
Recruitment Organization Bihar State Power Holding Company लिमिटेड।
Name Of Post Various Posts
No. Of Post 2610
Apply Mode Online
Last Date 15 July 2024
Job Location Bihar
Category Bihar Govt Jobs 2024
Scheduled Events Scheduled dates .
Online Application Starts From? ( Previous ) 01st April, 2024
Last Date of Online Registration? ( Previous ) 30th April, 2024
Online Application Starts From? ( New Date ) 20th June, 2024
Last Date of Online Registration? ( New Date ) 19th July, 2024
Last Date of Making Fee Payment? 19th July, 2024 .
Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 Age Limit .
पद का नाम | आयु सीमा |
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर | 18- 37 वर्ष |
क्लर्क और स्टोर असिस्टेंट | 21- 37 वर्ष |
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क | 21- 37 वर्ष |
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर | 18- 37 वर्ष |
टेक्नीशियन ग्रेड III | 21- 37 वर्ष |
आयु सीमा में छुट –
1 OBC – 3 वर्ष
2 ST /SC – 5 वर्ष
Eligibility Criteria?
1 पद का नाम अनिवार्य योग्यता .
2 युवाओं ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए .
3 आवेदन मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होने चाहिए .
Bihar Bijli Vibhag विभाग वैकेंसी 2024 के अंतर्गत पात्रता .
1 एप्लिकेंट निवास स्थान बिहार का होना चाहिए।
2 कक्षा दसवीं पास करना होता है।
3 बिजली विभाग में हाई लेवल पर काम करने के लिए आपको ग्रेजुएट पास करना होता है।
4 आईटीआई का सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए .
5 आवेदन करने से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए ,
Documents of Scheme
1 आधार कार्ड और पैन
2 मोबाइल नंबर और ईमेल
3 बैंक पासबुक और हस्ताक्षर
4 पासपोर्ट साइज फोटो
5 आय प्रमाण पत्र
6 जाति प्रमाण पत्र
7 निवास प्रमाण पत्र
8 एजुकेशन सर्टिफिकेट
BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट पर क्लिक करो। इसको क्लिक करने के बाद इस स्कीम में इसमने नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ। बाद में इसमें दिए हाउ फॉर्म को सही तरिके से फइलल करो। जिसकी म द द से आप फॉर्म को फइलल करके इसका लाभ ले पायेगें .