Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana 2024
Table of Contents
Jharkhand 200 Unit 2024
Jharkhand 200 Unit .इस स्कीम में राज्य में सभी झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट वुक्लि फ्री दी जाएगी .झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. हेमंत सरकार राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 200 युनिट तक की बिजली बिल्कुल मुफ्त देगी.
योजना के माध्यम से झारखंड सरकार झारखंड के गरीब नागरिकों 200 यूनिट फ्री बिजली प्रदान कर रही है इस योजना के तहत सरकार गरीब नागरिकों को बढ़ते हुए बिजली बिल से राहत देना चाहती है
इस योजना के तहत पहला बिजली बिल अगस्त में आएगा. इस योजना को जुलाई से प्रभावी किया गया है। इस योजना के दायरे में 400 यूनिट अधिकतम तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ता भी आएंगे.
Jharkhand 200 Unit झारखंड राज्य किस जिले में कितने उपभोक्ता ?
जिला बिजली उपभोक्ता
बोकारो 205605
चतरा 151425
देवघर 210296
धनबाद 294463
दुमका 204284
पू. सिंहभूम 86622
गढ़वा 193975
गढ़वा 3975
गिरिडीह 315370
गोड्डा 187894
गुमला 165298
हजारीबाग 235965
जामताड़ा 95697
खूंटी 75317
कोडरमा 89048
लोहरदगा 105182
पाकुड़ 125081
पलामू 311206
रामगढ़ 107863
रांची 536564
सरायकेला 254271
साहिबगंज 154396
सिमडेगा 116344
प. सिंहभूम 261807
Free Bijli Yojana के लिए योग्यता
1 बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का झारखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है।
2 फ्री बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3 बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार में किसी की भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
4 झारखंड फ्री बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए.
OFFICIAL WEBSITE : https://www.jharkhand.gov.in/
Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana उद्देश्य
इस स्कीम का उद्देश्य सरकार की ओर से लोगों को 200 यूनिट तक फ्री में बिजली बिल प्राप्त करना है .इस योजना का शुरुआत है झारखंड के लोगों के लिए किया गया है .
आर्थिक रूप से असहायक लोगों के लिए इस योजना का लाभ दिया जाएगा .200 यूनिट तक मुख में बिजली बिल दी जाएगी .
झारखंड में अब 200 यूनिट फ्री बिजली योजना का संचालन किया जाएगा जिसके अंतर्गत गरीब और माध्यम के परिवारों को 200 यूनिट फ्री में बिजली उपयोग करने की सुविधा सरकार उन्हें उपलब्ध करवाई गई इसके लिए उन्हें कोई भी बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है .
Jharkhand 200 Unit Yojana 2024 eligibility
1 झारखंड 200 यूनिट फ्री बिजली योजना में आवेदन .
2 झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
3 जो परिवार प्रत्येक महीने 200 यूनिट या उसे कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं उसे योजना का लाभ मिलेगा
4 ग्रामीण और शहर दोनों क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा
5 योजना का लाभ लेने के लिए कोई निश्चित उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं .
Documents used in this Scheme.
एप्लिकेंट का नाम
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पुराना बिजली का बिल
बैंक खाता विवरण
आयु का प्रमाण
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी आदि
वर्तमान में 33 लाख 44 हजार लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है. जेवीबीएनएल के घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. वहीं, 21.7 करोड़ प्रतिमाह राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. अभी तक 41.4 लाख उपभोक्ता 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे थे. मुख्यमंत्री अस्पताल रखरखाव एवं संचालन योजना स्वीकृत के लिए 116 करोड़ की स्वीकृति.
HOW to Apply in this Scheme ?
इस योजना में अप्लाई के लिए इसकी ऑफिसियल पर जाओ जिसकी म दद से आप इस का लाभ ले पायेगें . इसमें अप्लाई करने के लियस इसकी वेबसाइट पर क्लिक क र के आप इसका लाभ ले प्येगें. बाद में इसमने नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ जिससे आप लोग इस फॉर्म को फइलल करके लाइट फ्री पायेगें लोगो को इससे लाभ मिलेगा .