RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2024 -2025

           RRC Central Railway Apprentice

RRC Central Railway Apprentice में देश के सभी पदों पर 2,424 पदों पर भर्ती निकाली गई है , जिसके लिए भारत के कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई 2024 से शुरू कर दिया गया है .

RRC Central Railway Apprentice

 

 महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन की शुरुआत : 16/07/2024
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 15/08/2024
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 15/08/2024

RRC Central Railway Apprentice आवेदन फ़ीस

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 100/- रुपये
  • एससी/एसटी/दिव्यांग : शून्य/- रुपये
  • महिला : शून्य/- रुपये
  • डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु-सीमा (15/07/2024)

  • न्यूनतम आयु : 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 24 वर्ष
  • इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

RRC Central Railway Apprentice वैकेंसी डिटेल्स – कुल पोस्ट : 2424 पद

पद का नाम पदों की संख्या योग्यता
अप्रेंटिस 2424 संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ किसी मान्यता बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण।

 

RRC Central Railway Apprentice

 

RRC Central Railway Apprentice सभी न्यूनतम उम्र सीमा

रेलवे अपरेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र 24 साल तक हो सकती है. हालांकि, इसमें उम्र की छूट की भी व्यवस्था है. जिसमें SC, ST कैटेगरी के लिए 5 साल और OBC के लिए 3 साल की छूट होगी. जबकि उम्र सीमा की गणना 15 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी .

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने मध्य रेलवे (Central Railway, CR) Mumbai Cluster Bhusawal, Pune, Nagpur, Solapur के कई विभागों में अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 2424 रिक्तियां हैं, जिन्हें भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है। 

 RRC CR Apprentice Bharti 2024 Highlights

  Recruitment Organization Railway Recruitment Cell, Central Railway (RRC/CR)
Name Of Post CR Apprentice
No. Of Post 2424
Apply Mode Online
Last Date 15 August 2024
Job Location All India
CR Apprentice Salary Rs.7,000/-
Category https://www.rrbchennai.gov.in/

 

अधिक जानकारी के लिए :      https://www.yojanaschemes.in/pradhan-mantri-rojgar-protsahan-yojana-2024/

 Bharti 2024 Application Fees

Category  Application Fees
Gen/OBC/EWS Rs.100/-
SC/ST/PwBD/Females Rs.00/-
Mode Of Payment Online

 

RRC Central Railway Apprentice

RRC Central Railway Apprentice Bharti 2024 Documents

1 10वीं मार्कशीट

2 आधार कार्ड

3 आईटीआई डिप्लोमा

4 जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो

5 पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ

6 मोबाइल नंबर

7 इमेल आईडी

8 हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

RRC Central Railway Apprentice Educational Qualification

  • 1 मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल उत्तीर्ण
  • 2 संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण प्रमाणपत्र
luster Name  No. of Seats
Mumbai Cluster 1594 Posts
Bhusawal Cluster 418
Pune Cluster 192
Nagpur Cluster 144
Solapur Cluster 76
Total Post 2424

 

वेतन (Salary)

पद का नाम सैलरी
अप्रेंटिस 7000 से 20,000 तक

 

RRC Central Railway Apprentice भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में इस स्कीम में वेबसाइट ओपन करने के बाद इसमें नई रजिस्ट्रेशन करो .

जिसके माध्यम से आप स्कीम का लाभ ले पायेगें। इसमने दिहौ सभी जानकारी को भरो। इसके बाद इसे दुवारा चेक करो इसे सही तरीके से भरा है या नहीं .

इसमें आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,स्नातक की सर्टिफिकेट,कक्षा 12 की मार्कशीट जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोट अन्य दस्तावेज़ इसे भरो इसके मदद से आप इस योजना का लाभ ले पायेगें .

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *