Rural Storage Scheme 2022: Warehouse Subsidy Online Application

        Rural Storage Scheme 2022 .

भारत सरकार ने Rural Storage Scheme की शरूवात की है । इस स्कीम में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए इस स्कीम में लाभ दिया जाएगा। जिसकी मदद से लोग अपने प रि वा र से लाभ मिलेगा।

इस योजना में किसानों के लिए लाभदायक है । इस माध्यम से किसान भाइयो को बढ़िए तरीके  से गोदाम की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। जिससे वह अपना अपने अनाज के भंडार गोदामों में सुरक्षित रख सके। इसके साथ ही लोगों को सब्सिडी दी जाएगी . गरीब और हर वर्ग को इस्चेमे का लाभ दिया जाएगा।
जिसकी मदद से लोग अपना जीव् न यापन कर पायेगें। किसान की खेत की फसल से लकर उसके दाम और सभी चीज़ की सब्सिडी दी जाएगी . ग्रामीण भंडारण योजना 2022  में सभी किसान अपनी खेती जैसे गेहूं , मक्की ,बाजरा ,आदि को अनाज भण्डारण में सही तरीके से रख स कते हैं । जिससे लोगों की फसल खराब नहीं होगी और लोगों की आमदनी भी होगी।

सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए लाभ देगी। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा .ग्रामीण भंडारण योजना से किसानों को अनाज रखने के लिए भंडार ग्रह उपलब्ध करवाएं जायेंगे जिसकी व् जह से किसान सारे अनाज
को बोली लगा के कम दामों में अनाज बेच कर उसे अपना मुनाफा कर सकता है।  जिससे वो इन पैसे से अच्छी मशीनरी और अच्छे बीज ,खाद खरीद सके।

 

Rural Storage Scheme

Rural Storage Scheme Warehouse Subsidy का उद्देश्य 2022.

इस योजना से देश के आर्थिक संतुलन में भी वर्द्धि होगी। जिससे लोगों का आनाज भी खराब नहीं होगा। भारत सरकार ने लोगों के लिए जगह -2 सरकारी भण्डरान या अनाज रखने की जगह बनाइ गई है। सरकार अपने रेट में अपने अनाज बेचने पड़ते है। जिससे उन्हें बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ता है।  जो भी ग री व् वर्ग के लोग है वोह इस स्कीम का लाभ ले सकते है।
इस स्कीमें सभी लोगों को उसकी फसल का मनाफ़ा दिया जायेगा .इस स्कीम में अनाज गोदाम के लिए 32 लाख रुपए से अधिक लागत से बनाया जाएग। जिसकी म दद से खादय भण्डरान ब नया
जाएगा .

Rural Storage Scheme क्षमता 2022.

इस योजना के अंतर्गत क्षमता उद्यमी के अनुसार किस्या जाएगा।सब्सिडी दवारा लोगों को सब्सिडी देने के लिए गोदाम की क्षमतान्यूनतम 100 टन तक राखी गई है। जिसकी मदद से आनाज
रखने में आसानी होगी।सरकार दवारा कुछ मामलों में 50 टन क्षमता तक पर भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।पर्वतीय क्षेत्रों में 25 टन क्षमता वाले ग्रामीण गोदाम बनाये जायेगेंजिसके अनुसार इसमें सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लोग अपना लोन चुका सकते है। जिसकी अवधि 11 साल तक राखी गई है।

1000 टन क्षमता वाले गोदाम के लिए:-बैंक के द्वारा प्रदान मुलयांकित परियोजना की लागत 3500 रुपए प्रति टन राखी गई है। जो की अभी कम है। जिसे बढ़ाया जाएगा। 1000 टन से ज्यादा क्षमता वाले गोदाम – बैंक के दवारा प्रदान मूल्यांकन की ईतनी लागत है , जो वास्तविक लागत या फिर 1500 रुपए कम है। भारत देश में इस स्कीम में 25% तक सब्सिडी परियोजना की
जाएगी। किसान की व् ज ह से निर्माण करने वाला है।सरकार दवारा अधिकतम राशि 2.25 करोड़ से इस स्कीम मन लाभ दिया जाएगा .इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ।

 

 

Rural Storage Scheme

 

ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत सब्सिडी आधार।

  • 1 अच्छा प्लेटफार्म
  • 2  बाई पास बढ़िए भीतरी सड़क होनी चाहिए .
  • 3 चार दिवारी होनी चाहिए .
  • 4 सील्ड  गुणवत्ता प्रमाणन .
  • 5 सील्ड  पैकेजिंग .
  • 6 अच्छी  ग्रेडिंग .
  • 7 अतिरिक्त जल निकासी प्रणाली का निर्माण
  • 8 गोदाम में निर्माण की पूंजी लागत
  • 9 वेयरहाउसिंग सुविधाएं आदि

Key Highlights Of Warehouse Subsidy Scheme 2022 .

       योजना का नाम  ग्रामीण भंडारण योजना 2022
  किस के दवारा चलाइ गई        केंद्र सरकार
       लाभार्थी    किसान और गरीब वर्ग लोग .
    उद्देश्य

ग्रामीण भंडारण योजना 

         साल      2022
   आधिकारिक वेबसाइट     https://www.nabard.org/

 

Rural Storage Scheme

ग्रामीण भंडारण योजना सब्सिडी देने वाले बैंक 2022 .

1 अर्बन कोऑपरेटिव बैंक .

2 रीजनल रूरल बैंक .

3 कमर्शियल बैंक.

4 नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन .

5 स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक .

6 स्टेट कोऑपरेटिव बैंक .

7 एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट फाइनेंस .

अधिक जानकारी के लिए :  https://www.yojanaschemes.in/union-budget-2022-23-latest-updates-for-india/

Rural Storage Scheme के दस्तावेज़ 2022. 

1 इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान तथा कृषि से जुड़े सभी संगठन लाभ ले सकते है।

2 आवेदक को भारत का निवासी होंजा चाहिए।

3 आधार कार्ड।

4 राशन कार्ड।

5 बैंक अकाउंट नंबर।

6 अपना मोबाइल नंबर।

7 अपना पासपोर्ट साइज फोटो।

8 परमानेंट निवास प्रमाण पत्र।

Warehouse Subsidy Scheme 2022 के मुख्य तथ्य .

1 गोदाम में कुछ सुविधाएं जैसे की पक्की सड़क, जल की निकासी
आदि जैसे सुविधा दी जाएगी।

2  जिससे गाड़ीयों को निकलें में आसानी होगी।

3  जिन गोडाउन कीटाणुओं से सुरक्षित होना चाहिए।

4  सभी रोशनदान तथा खिड़कियां पक्षियों के लिए सुरक्षित हो।

5  सारे दरवाजे और खिड़कियां वायु क्रॉस होनी चाहिए।

6  भंडार गृह का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी या फिर सीपीडब्ल्यूडी- के

7  दिशा अनुसार होने चाहिए .

8  अपनी मर्जी से कहीं भी भंडार का निर्माण नहीं किया जाएगा ।

9  भंडार ग्रह की ऊंचाई 1000 टन होनी चाहिए। जिससे अधिक गैहू  गोदाम में रखा सके

10  गोदाम की ऊंचाई 4- 5 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए।

11 अनाज का गोदाम नगर निगम की सीमा क्षेत्र से बाहर होना चाहिए ।

12  इस योजना में एप्लिकेंट के पास खुद की जमीन होनी ज़रूरी है .

Rural Storage Scheme अप्लाई ऑनलाइन .

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आप लोगों को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा . सबसे पहले आप इसकी ओफ्फिकल वेबसाइट पर जाओ. इसके बाद वेब पेज कॉम ओपन करो। ओपन होने के बाद आप लोगों के सामने होम पेज ओपन हो जायेग। सबसे पहले आपको नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाना है।

बाद में आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।आवेदक को भारत का निवासी होंजा चाहिए , आधार कार्ड,राशन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर,अपना मोबाइल नंबर, अपना पासपोर्ट साइज फोटो, परमानेंट निवास प्रमाण पत्र, इनको भरने के बाद इसे सेव और सबमिट करो।

सबमिट करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाएगा। जिसके पश्चात इसमें आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच सही तरीके से करो।बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करके इसे सेव करो।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर इसका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा। जिसकी मदद से आप अपना अप्लाई स्टेटस चेक कर सकते है। अंत में आपको बताना चा हु गए की मरे द वारा दी हुई जान का री लाभ दायक हो गी .

Contact Numbers :

Rural storage scheme Contact Details :

Directorate of Marketing & Inspection

  • Tel. :- 0129-2434348
  • E-mail :- rgs-agri@nic.in

National Bank for Agriculture & Rural Development (NABARD)

  • Tel. :- 022-26539350
  • E-mail :- icd@nabard.org

National Cooperative Development Corporation (NCDC)

  • Tel. :- 011-26565170
  • E-mail :- nksuri@ncdc.in

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *