Tanka Nirman Yojana Application Form 2024 – टांका योजना लिस्ट

             Tanka Nirman Yojana Application.

Tanka Nirman Yojana स्कीम भारत सरकार दवारा चलाया गया है टाँके मुख्यत राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में बनाये जाते है. क्योकि राजस्थान के ऐसे बहुत से रेतीले क्षेत्र है जहा पर बारिश बहुत कम होती है जिसकी वजह से टांका ही एक पानी का मुख्य साधन है.

राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायत के बजट में लोगो को कुंड बनाने के लिए 1.40 लाख रूपये तक कि वित्तीय सहायता राशी प्रदान करती है. गाव में सरपंच द्वारा आने वाले बजट के खर्च के लिए लिस्ट बनायीं जाती है जिसमे जिन लोगो को कुंड देना है. उन लोगो को टांका निर्माण लिस्ट तैयार कि जाती है.

 

Tanka Nirman Yojana

Tanka Nirman Yojana 2024 लिस्ट.

Tanka Nirman Yojana  का नाम टांका निर्माण योजना आवेदन फॉर्म | तनका निर्माण योजना लिस्ट योजना टाइप भारत सरकार टांका निर्माण योजना कि वेबसाइट हतटपस://राजपांचायत.राजस्थान.गॉव.इन/ उदेश्य कम बारिश वाले क्षेत्र में पिने के पानी के लिए टांका निर्माण करना लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक लाभ टांका निर्माण के लिए 1.40 लाख कि वित्तीय सहायता राशी आवेदन प्रिकिर्या ऑफलाइन टांका निर्माण पर मिलने वाली राशी 1 लाख 40 हजार रूपये
टांका निर्माण योजना हेल्पलाइन नंबर 9414554361
टांका निर्माण हेतु आवेदन फॉर्म तनका निर्माण फॉर्म डाउनलोड

कुंड निर्माण योजना  हेतु आवश्यक दस्तावेज .

1 आधार कार्ड
2 मूल निवास का प्रमाण पत्र
3 जाती प्रमाण पत्र
4 जन आधार कार्ड
5 बैंक खाता कि पासबुक
6 पहचान पत्र
7 मनरेगा जॉब कार्ड
8 मोबाइल नंबर
9 परिवार का राशन कार्ड
10 जमीन के कागजात
11 आय का प्रमाण पत्र
12 कुंड निर्माण हेतु आवेदन फॉर्म

 

Tanka Nirman Yojana

Documents and Objective of the Scheme.

1. 13 पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि डॉक्यूमेंट.टांका निर्माण योजना का लाभ लेने के लिए देश  के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे .Tanaka Nirman के लिए आवेदन करने वाले आवेदक व्यक्ति के नाम पर जमीन का होना जरुरी है.

2.  टांका निर्माण योजना के तहत कुंड का साईज 6.1 मीटर की गहराई लंबा तथा 2.44 मीटर चौड़ा होना अनिवार्य है.

3.  योजना के तहत टांका निर्माण पर दी जाने वाली राशी को लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जायेगा. जिसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है.

4  Tanka Nirman योजना के तहत कुंड का निर्माण पूरा होने पर ही दुरी क़िस्त का पैसा बैंक  खाते   में भेजा जायेगा.

5  जिन नागरिको को अन्य कोई टांका योजना का लाभ मिला हुआ है. वो नागरिक टांका योजना  2022 का लाभ लेने के लिए पात्र नही होंगे.

6  इन सभी पात्रता को पूरा करके आप Tanka Nirman Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए  आवेदन कर सकते है.

Tanka Nirman Yojana

राजस्थान सरकार ग्राम पंचायत के बजट में लोगो को कुंड बनाने के लिए 1.40 लाख रूपये तक कि वित्तीय सहायता राशी प्रदान करती है. गाव में सरपंच द्वारा आने वाले बजट के खर्च के लिए लिस्ट बनायीं जाती है जिसमे जिन लोगो को कुंड देना है.

अधिक जानकारी के लिए:  https://rurban.gov.in/index.php/new_mis/clusterwise_work_list

Tanka Nirman Yojana  का उदेश्य .

इस स्कीम आज भी लोग पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकते है, उन्हें पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और जो ख़ास करके कह्तों में किसान लोग काम करते है.उन्हें पानी के लिए खेत से वापिस अपने गाँव आना पड़ता है लोगों कि इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार कि और से इस योजना को शुरु किया गया है.

1. कुआ खुदवाना
2. खुर्रे का निर्माण
3. ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य
4. साफ़ सफाई का कार्य करवाना
5. खेतों के चारों और मेड निर्माण कार्य
6. ग्रामीण क्षेत्र में जोहड़ निर्माण कार्य
7. गावों में शौचालय निर्माण कार्य करवाना
8. मीठे पेयजल कि व्यवस्था करवाना
9. ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन निर्माण करवाना आदि

ग्राम पंचायत के द्वारा करवाए जाने वाले कार्य .

1. गाँवों के कचरे कि सफाई करवाना
2. गाव में शौचालय निर्माण करवाना
3. खुरे का निर्माण करवाना
4. कच्ची सडकों का निर्माण
5. ग्राम पंचायत में सरकारी भवन निर्माण
6. गाँवों में पिने के पानी कि उचित व्यवस्था करवाना
7. खेतों में मेड का कार्य करवाना
8. खेतों कि और जाने वालो रास्तों को सही करवाना

राजस्थान कुंड निर्माण योजना के लिए आवेदन कैसे करे .

इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ बाद में इसमें दी है इन्स्ट्रक्षन्स को पढ़ो . जिसके बाद आपको योजना का आवेदन फॉर्म लेना है आपको इस आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ अटेच करना है .

फॉर्म अटॅच करने के बाद इस आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ ज़ाएगा .जिसकी म द द से आप इसका लाभ ले पायोगे .

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *