UP Gehukharid kishan Yojana {Online registration }

UP Gehukharid Kishan Yojana का प्रारूप,मुख्य बिंदु एवं उद्देश्य # Highlights of UP Gehukharid Kishan Yojana # ई-क्रय प्रणाली में पारदर्शिता # पंजीकरण के लिए आवश्यक बातें व ज़रूरी दस्तावेज़ # ऑनलाइन आवेदन कैसे करे # पंजीकरण का प्रिंट, ड्राफ्ट व टोकन कैसे करें # 

UP Gehukharid kishan Yojana 2021

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए UP Gehukharid kishan Yojana  का आरम्भ किया है. योजना के द्वारा किसान ऑनलाइन ई-क्रय प्रणाली को लॉंच किया है .Yojana के माध्यम से किसान अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है.

UP Gehukharid kishan Yojanaइसके द्वारा अपनी गेंहू की फसल को आसानी से बेच सकेगें. गेंहू की फसल को किसान MSP मूल्य पर सरकारी एजेंसियों में भी बेच सकेगें. इस आर्टिकल में हम आपको UP Gehu kharid kishan Yojana से जुड़ी सारी जानकारी देंगे . आप अंत तक हमारे आर्टिकल को पढ़ें.

UP Gehukharid kishan Yojana योजना का प्रारूप

  1. UP Gehukharid kishan Yojana  को आरंभ करने के आदेश UP के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 29, जनवरी 2021 को दे दिए थे.
  2. योजना 1 अप्रैल 2021 को शुरू कर दी गई है.
  3. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी गेंहू की फसल को बेच सकेगें.
  4. न्यूनतम  समर्थन मूल्य (MSP) की दर पहले की उपेक्षा 50 रुपये बढ़ा दी गई है.
  5. इस बार का गेंहू का मूल्य 1975 रुपये प्रतिक्विंटल कर दिया गया है.
  6. किसान बिना किसी परेशानी के अपनी गेंहू की फसल को आसानी से बेच सकेगें.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

UP Gehu kharid kishan Yojana के मुख्य बिंदु

  • गेंहू की खरीद 1,अपैल 2021 से आरम्भ हो गई है उत्तर प्रदेश में गेंहू की खरीद का कार्य 15 मई 2021 तक किया जाएगा.
  • UP के किसानों को अपनी फसल की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा.
  • 15 अप्रैल 2021 से आप ई-क्रय प्रणाली पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है.
  • इसके पंजीकरण के लिए आपको खादय एवम् रसद विभाग की ई-क्रय प्रणाली की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा.

UP Gehukharid kishan Yojana उद्देश्य

1 covid  जैसी महामारी के चलते देश में लॉकडाउन की समस्या के कारण किसान अपनी फसल को बेचने में असमर्थ हो रहे है
2 किसानों को UP Gehukharid kishan Yojana के माध्यम से अपनी फसल को अच्छे दामों में बेच सकेगें.
3 किसानों को घर बैठ कर यूपी ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.
4 किसान समय पर अपनी फसल को आसानी से बेच सकेगें.
5 किसान के बैंक खाते में सीधे पैसे दल दिए जाएगें.
6 अब किसान आसानी से घर से अपना सारा काम कर सकेगें.

Meri Fasal MeraByora Yojana 2021

Highlights of UP Gehukharid kishan Yojana 2021

   योजना का नाम     UP Gehukharid kishan Yojana
   शुरू की गई     उत्तर प्रदेश सरकार
   विभाग     कृषि विभाग
   लाभार्थी     उत्तर प्रदेश के किसान
   उद्देश्य     अपनी फसल के उचित दाम दिलवाना
   आवेदन प्रक्रिया     ऑनलाइन
   अफीशियल वेबसाइट      https://eproc.up.gov.in/Uparjan/Home_Reg.aspx

 

 ई क्रय प्रणाली की विशेषताएँ

UP Gehukharid kishan Yojana

  • UP Gehukharid kishan Yojana  के लिए 5500 गेंहू खरीद केंद्र बनवाएँ है.
  • गेंहू की खरीद का मूल्य 1925 प्रति क्विंटल रखा है.
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने 55 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद का टारगेट रखा है .
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी रबी की फसल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना
  • होगा.
  • पंजीकरण के बाद किसान को टोकन मिलेगा .
  • टोकन मिलने के बाद ही मंडी आकर फसल बेच सकेगा.
  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसान ले सकेगें.

UP Gehu kharid kishan Yojana में होगी पारदर्शिता

  • गेंहू खरीद के लिए क्रय नीति के बारे में एक प्रस्तुतिकरण खाद य एवम् रसद वीना कुमारी जी ने पेश किया है
  • इसमें विभिन्न प्रकार के उपकरणों जैसे की इलेक्ट्रॉनिक काँटा, नामी मापक यंत्र और डबल जाली वाली छलनी इत्यादि केंद्र में होना आवश्यक है
  • इस वर्ष बओमिट्रिक यंत्र द्वारा गेंहू की खरीद की जाएगी .
  • जिससे की ई क्रय प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
  • इसके अलावा जो किसान अपनी गेंहू की बटाई करवाना चाहते है, वे भी गेंहू की खरीद कर सकेगें.
  • किसानों को हर तरह की सुविधा दिलाना है.

 Gehukharid kishan Yojana 2021 पंजीकरण के लिए आवशयक बातें:

1 गेंहू के खेत का विवरण देना ज़रूरी है
2 आधार कार्ड
3 बैंक ख़ाता व मोबाइल नंबर का सही विवरण देना होगा.
4 गेंहू के खेत का खतौनी या खसरा संख्या सही देना होगा
5 पंजीकरण के बाद पंजीकरण संख्या की फोटोकॉपी ज़रूर लें.
6 जब तक आवेदन लॉक नही होता तब तक आवेदन नही होगा .
7 100 क्विंटील से अधिक गेंहू का सत्यापन सदीएम को देना होगा.
8 गेंहू बेचने के बाद केंद्र प्रभारी से पावती पत्र ज़रूर लें.
9 मोबाइल नंबर पर पाजीकरण की जानकारी दी जाएगी.

UP Gehukharid kishan Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज़:

  1. उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. बैंक ख़ाता कॉपी
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. अपने खेत का राजस्व अभिलेख.
  7. ज़मीन से संबधित जानकारी जैसेक़ि खतौनी, खसरा संख्या व गेंहू का रकबा इत्यादि देना ज़रूरी है.

UP Atmanirbhar Krishak Samanvit

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?UP Gehukharid kishan Yojana के लिए :

1  UP Gehukharid kishan Yojana के आवेदन हेतु आपको उत्तर प्रदेश की अफीशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

 

2 अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलता हुआ दिखेगा.

3 होम पेज पर आपको गेंहू खरीद हेतु किसान पंजीकरण का ओप्शन दिखाई देगा,

4 इस ओप्शन पर क्लिक करें.

5 इसके बाद आपको अगला पेज खुलता हुआ दिखाई देगा.

6 इसके बाद आपको आपकी स्क्रीन पर 6 स्टेप्स दिखाई देंगें

7 बड़ी सावधानी से इनको आपने भरना है.

8 सबसे पहले अपने पंजीकरण पत्र पर क्लिक करना है

9 क्लिक करते ही रीजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.

10 अब आपको इसमें अपना नाम ,मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि भरना है.

11 इसके साथ ही कैपचा कोड भी भरना है और आगें बढ़े के बटन पर क्लिक करना होगा.

12 अब आपके सामने रबी फसल /गेंहू खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.

13 इस फॉर्म में आपने अपना नाम .आधार नंबर ,मोबाइल नंबर, बैंक ख़ाता नंबर इत्यादि भरना है.
14 अंत में आपने पंजीकरण के बटन पर क्लिक करना है .

गेहू खरीद उत्तर प्रदेश योजना के लिए पंजीकरण ड्राफ्ट/ संशोधन

  • किसी कारणवश अगर आवेदनकर्ता से फॉर्म भरने में ग़लती हो गई है तो वह पंजीकरण
  • संशोधन पर क्लिक कर सकता है.
  • क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल कर सामने आएगा इसको अकचे से भरे.
  • तथा आगे के लिए पंजीकरण को सेव कर लें.

पंजीकरण प्रारूप OF UP Gehukharid kishan Yojana

  • गेहू खरीद पर रबी की फसल के आवेदन से पहले किसान इसके प्रारूप को भी चेक कर सकता है
  • आय भी किसान ई-उपार्जन पर ऑनलाइन जाकर पजीकरण फॉर्म का प्रारूप पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद पंजीकरण की पीडीएफ खुल जाएगा इसको अच्छे से पढ़े .

उत्तर प्रदेश गेंहू खरीद योजना  किसान पंजीकरण प्रिंट

  1. उत्तर प्रदेश के जिन किसानों ने आवेदन फॉर्म भर दिया है
  2. वे किसान आसानी से पाजीकरण का प्रिंट निकलवा सकते है
  3. इसके लिए किसान को पंजीकरण प्रिंट ओप्शन पर क्लिक करना है
  4. यन्हा पर आपको एक नया पेज खुलता हुआ दिखेगा
  5. आपने इसमें अपना पंजीकरण संख्या और कैपचा कोड भरना है और आगें बढ़े के बटन पर क्लिक करना है
  6. इसके बाद आपका भरा हुआ फॉर्म खुल कर सामने आएगा आपको इसका प्रिंट लेना है या सेव्य करना है.

लॉक के बाद टोकन बनाएँ UPGK Yojana के लिए 

  • ऑनलाइन आवेदन के बाद किसान को अपनी फसल की बिक्री के लिए टोकन बनवाना होगा.
  • इस टोकन के ज़रिए मंडी में अपनी फसल की बिक्री के लिए किसान को दिन,समय और तारीख दी जाएगी.
  • इसके लिए लॉक के उपरांत टोकन बनाएँ की ओप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको किसान पंजीकरण आई डी और कैपचा कोड भरना है
  • फिर आपको आगें बढ़े के बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने रबी फसल हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुलेगा .
  • यह क्रय टोकन किसान के मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा.
  • जिस पर फसल को मंडी में ले जाने के दिन और समय अंकित होंगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *