Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2025.

  Mukhyamantri Kanya Sumangala 2025

Mukhyamantri Kanya Sumangala रक्षाबंधन पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है .

सरकार वित्त वर्ष 2024-2025 से कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है। इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपने को पूरा करने में और सुलभता होगी। साथ वह शिक्षित होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी .

प्रदेश की 16,24,000 बेटियां हो रहीं लाभान्वित दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों से संवाद के कार्यक्रम को संबोधित किया .

Mukhyamantri Kanya Sumangala

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले इस योजना के अंतर्गत छह चरणों में 15 हजार की धनराशि का पैकेज दिया जाता था। अगले साल से बेटी के जन्म लेती ही उसके अभिभावक के खाते में 5 हजार धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी .

इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की होगी तो दो हजार रुपये, बेटी के पहली क्लास में जाते ही तीन हजार, छठी क्लास में प्रवेश लेने पर तीन हजार,

नवीं क्लास में जाने पर पांच हजार और अगर बेटी स्नातक या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करेगी तो उसके खाते में सात हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित करेंगे .

Mukhyamantri Kanya Sumangala  मिलेगा स्कीम में लाभ 

सबसे पहले बिटिया के जन्म पर 5000 रुपये की धनराशि दी जाएगी।

इसके बाद बिटिया जैसे-जैसे अलग-अलग क्लास तक पहुंचेगी, उसे पैसे मिलेंगे।

फिर 12 वीं कक्षा पहुंचने पर 7000 रुपये दिए जाएंगे।

इस तरह से आपको कुल 25000 रुपये की सहायता सरकार की ओर से मिलेगी। पहले इस राशि के तहत 15 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश में चलायी गई इस योजना का उद्देश्य लिंग अनुपात को बेहतरीन करना और लड़कियों को सशक्त बनाना है।

इस योजना के जरिये बेटियों को उनके जन्म से लेकर उनके शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के हर पहलु में आर्थिक सहायता देती है।

कन्या सुमंगला scheme के तहत सरकार कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी आदि कुप्रथाओं को समाप्त करना चाहती हैं।

इस योजना का मकसद बेटियों को सामान तौर पे शिक्षा प्रदान करना है, जिससे की उनका भविष्य उज्जवल हो।

Mukhyamantri Kanya Sumangala

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana में मिलने वाली सहायता राशि

योजना में मिलने वाली कुल राशि 6 किस्तों में दी जाती है, जिसका विवरण निचे दिया हुआ है।

श्रेणी चरण पहले म‍िलती थी धनराश‍ि (रुपये) 2024 से म‍िल रही धनराश‍ि (रुपये)
पहली जन्‍म पर 2000 5000
दूसरी एक साल का टीकाकरण पूरा होने पर 1000 2000
तीसरी पहली क्‍लास में एडम‍िशन पर 2000 3000
चौथी 6 क्‍लास में दाख‍िले पर 2000 3000
पांचवीं 9वीं कक्षा में दाख‍िले पर 3000 5000
छठी 10वीं/12वीं पास करने के बाद 2 साल या उससे ज्‍यादा के ड‍िप्‍लोमा या ग्रेजुएशन में एडम‍िशन लेने पर 5000 7000
कुल 15000 25000

 

Mukhyamantri Kanya Sumangala

(Eligibilty Criteria Scheme 2025 )

Kanya Sumangala Yojana को प्राप्त करने के लिए पात्रता और मानदंड को पूरा करना जरूरी हैं .

  • 1 आवेदक UP का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  • 2 परिवार की वार्षिक आय 300,000 या इससे काम होना अनिवार्य है
  • 3 एक परिवार से केवल २ ही बेटियों को इसका लाभ मिलेगा
  • 4 जन्म के 6 महीने के अंदर ही bank account खुला होना चाहिए .

OFFICIAL WEBSITE :  https://mksy.up.gov.in/women_welfare/citizen/guest_login.php

Mukhyamantri Kanya Sumangala आवेदन प्रक्रिया के जरूरी दस्तावेज़ 2025

  • 1 आधार कार्ड
  • 2 राशन कार्ड, जिसपे बालिका का नाम दर्ज हो
  • 3 आय प्रमाण पत्र
  • 4 बैंक खाता detail
  • 5 पासपोर्ट साइज फोटो (recently clicked)
  • 6 मोबाइल नंबर
  • 7 यदि बेटी गोद ली गई है, तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • 8 निवास प्रमाण पत्र (जैसे बिजली बिल, वोटर आईडी आदि)

Mukhyamantri Kanya Sumangala मिले की प्रक्रिया और Time:

  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के लगभग 3 महीने के भीतर भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाती है . पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में PFMS (Public Financial Management System) के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है .
  • आखिरी किस्त तब मिलती है जब बालिका 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके स्नातक या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेती है।

HOW TO APPLY IN THIS SCHEME 2025 .

इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइटइन  के पोर्टल पर जाना है .बाद में वेबसाइट के होमपेज पर “अभी आवेदन करें” उस पर क्लिक करना है।

इसके बाद सभी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें, जैसे कि आपका नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर और पता को भरो .

बाद सभी आवश्यक दस्तावेज में आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे कि आपका आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और फ़ोटो अपलोड कर दे .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *