प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Quaterly Premium Just rs 86/-

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Quaterly Premium Just rs 86/-

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख का बीमा देता है.इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉंच किया है. इस योजना में लाइफ कवर मिलता है. यह बीमा ख़ासतौर पे ग़रीब लोगों के लिए है. क्यूंकी वे लोग बीमा पे हर साल बहुत पैसा नही लगा सकते.

इसीलिए सरकार ने सिर्फ़ 330/- रु. में लाइफ कवर का बीमा शुरू किया है. इसी का नाम जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा है. क्यूंकी ये जीवन की ज्योति को सुरक्षा प्रदान करती है.

330/- रु. का प्रीमियम एक बहुत ही छोटा अमाउंट है. अगर यही बीमा कवर आप INSURANCE COMPANY से लेने जाएँगे तो प्रीमियम का अमाउंट बहुत ज़्यादा होगा.

जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ

  • इस योजना के छोटे प्रीमियम के कारण बहुत से मध्यम और निम्न वर्ग के लोग भी अब INSURANCE करवा रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के आने के बाद से भारत की लगभग 40% जनता का इन्षुरेन्स हो गया है.
  • यह बहुत ही किफायती दाम में मिलने वाला बीमा है.
  • इसमें APPLY करने का तरीका बहुत ही आसान है. आपको किसी एजेंट के चक्कर नही लगाने हैं
  • ठीक उसी प्रकार इसमें क्लेम का तरीका भी बहुत ही आसान ओर सीधा सा है.
  • आसान शब्दों में कहा जाए तो आम आदमी के लिए ये एक किफायती और आसानी से उपलब्ध सुविधा है.

MAIN POINTS OF जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना

  • जीवन ज्योति बीमा का लॉंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा MAY 2015 में किया गया.
  • इस बीमा योजना का प्रीमियम अमाउंट मात्र 330 रु है.
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 1 साल का कवरेज मिलता है.
  • इसमें लाभ लेने के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक की है.
  • इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2. लाख रु. की बीमा राशि मिलती है.
  • हर साल प्रीमियम के 330/- रु काटने के बाद ये एक साल के समय के लिए RENEW हो जाती है.
  • इस योजना का लाइफ कवर पॉलिसी खरीदने के 45 दिन के बाद ही शुरू होता है.
  • उदाहरण के लिए यदि आपने आज ये पॉलिसी ली है तो आज के तारीख से अगले 45 दिन के बाद से आपको लाइफ कवरेज मिलेगा. इसे आगे लाइफ कवरेज के HEADING  में और विस्तार से समझाया जाएगा.
  • इसका प्रीमियम सीधा पॉलिसी धारक के BANK के खाते से कटता है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Quaterly Premium Just rs 86/-

कौन कौन ले सकता है इस बीमा योजना का फ़ायदा?

  • सबसे पहले तो आप भारतीय हैं यदि आप NRI हैं तब भी आप इस बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं.
  • यदि आप NRI हैं तो आपका नॉमिनी ज़रूरी रूप से भारतीय ही होना चाहिए. CLAIM उसी को मिलेगा.
  • दूसरा सबसे ज़रूरी POINT है उमर .जीवन ज्योति बीमा में भाग लेने के लिए आपकी उमर 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • किसी भी BANK में आपका ख़ाता होना अतियावश्यक है. आपका प्रीमियम अमाउंट आपके खाते से ही कटेगा.

सरकार की अन्य बीमा योजना ये भी पढ़ें:- PM Suraksha Bima Yojana

प्रीमियम अमाउंट कितना है आईए जानते हैं.

यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना विशेष तौर पे उस जनता को केंद्र में रख के तैयार की गयी है जिनके पास पैसों की कमी है.

ऐसी जनता के लिए 330 रु भी बहुत मायने रखती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसका प्रीमियम समय के अनुसार भागों में बाँट दिया है. नीचे एक टेबल द्वारा हम आपको इस विषय में डीटेल में समझते हैं.

ENROLMENT की तारीख पॉलिसीहोल्डर द्वारा प्रीमियम भुगतान का अमाउंट.
JUNE ,JULY AND AUGUST 330
SEPTEMBER,OCTOBER AND NOVEMBER 258
DECEMBER,JANUARY AND FERBURY 172
MARCH,APRIL AND MAY 86
  • प्रीमियम का QUATERLY भुगतान.

  • इस योजना की कवर 01 जून से लेकर अगले साल की 31 may तक होता है. यानी के 4 quater होते हैं.
  • ठीक इसी प्रकार से इसके प्रीमियम को 4 से भाग कर के 4 हिस्सों में बाँट दिया गया है.
  • 330/4=86 यानी की पर quarter 86/- रु. अब आप जिस समय में एन्रॉल करते हैं उसमे उस quater के हिसाब से आपका प्रीमियम लिया जाएगा.
  • यदि कोई व्यक्ति जून से अगस्त के बीच में इस योजना में एन्रॉल करता है तो उसे पूरा 330 रु का प्रीमियम देना है. क्यूंकी उसने शुरू में ही enroll कर लिया है और योजना की अवधि के अनुसार उसे 31 may तक का कवरेज मिलेगा.यानी की 4 quarter का.
  • अगर आप सेप्टेमबर से लेकर नवेंबर तक के बीच  में एन्रॉल करते हैं तो आपको मात्र 258 रु का प्रीमियम देना है. क्यूंकी एक quarter का समय निकल चुका है इसलिए उस समय का प्रीमियम आपसे नही लिया जाएगा.
  • ठीक उसी प्रकार डिसेंबर से फेरबारी तक एन्रॉल होने पर 172 रु का प्रीमियम देना है इसमे साल के पहले 2 quarter का प्रीमियम आपसे नही लिया जाएगा . ऐसा इसलिए है की आपने उस समय इस योजना में एन्रॉल नही किया था.
  • अंत में यदि आप मार्च से मे तक के आख़िरी quarter में अनरोल करते हैं तो मात्र 86 रु का प्रीमियम बनेगा.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Quaterly Premium Just rs 86/-

जीवन ज्योति बीमा योजना में apply करने का तरीका

अब तक आपने जाना की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है? इसमें प्रीमियम कितना बनता है? और इसमें लाभ लेने के लिए आपकी eligibility क्या है.

आईए अब step wise इसमें Apply करने का तरीका समझते हैं.

  • आपका जिस भी bank में ख़ाता है आप वहाँ जा कर जीवन ज्योति बीमा का फॉर्म भर कर इसमें अप्लाइ कर सकते हैं.
  • आप सीधे वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Website का लिंक यहाँ दिया हुआ है :-CLICK HERE
  • आपकी सुविधा के लिए हमने फॉर्म का लिंक भी यहाँ दिया है .
  • आप सीधा यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं. CLICK HERE
  • इस फॉर्म जो भर के आप अपने BANK में दे दें आपकी APPLICATION सब्मिट हो जाएगी.
  • इसके बाद आपको एक एनरॉल्मेंट नंबर दे दिया जाएगा.
  • इसका प्रीमियम अमाउंट सीधा आपके खाते से काट जाएगा.

CLAIM की प्रक्रिया:

  • मृत्यु होने के बाद 30 दिन के अंदर अंदर नॉमिनी को BANK मैं जाकर क्लेम फॉर्म सब्मिट करना है.
  • आप क्लेम फॉर्म इस वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. CLICK HERE
  • इस क्लेम फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भर कर बॅंक में दें.
  • इसके साथ ही DEATH CERTIFICATE भी जमा करवाईए.
  • नॉमिनी की पहचान के लिए प्रमाण पत्र जैसे की आधार कार्ड इत्यादि.
  • नॉमिनी की पासपोर्ट साइज़ फोटो.
  • यदि मृत्यु पॉलिसी लेने के बाद 45 दिन के अंतराल में हो जाती है तो क्लेम नही मिलेगा.
  • मृत्यु का कारण यदि ACCIDENT रहता है उस केस में 45 दिन वाला नियम नही माना जाएगा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Quaterly Premium Just rs 86/-

हमें उमीद है की आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बहुत ही कम प्रीमियम में आपको benefit देता है. आप इसका लाभ ज़रूर उठाएँ.

यदि अभी भी कोई बात आपको क्लियर ना हुई हो.तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *