PM Fasal Bima Yojana Objective and features 2025

    PM Fasal Bima Yojana 2025

PM Fasal Bima Yojana प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) एक प्रमुख सरकारी पहल है जिसे फरवरी 2016 में किसानों की फसल सुरक्षा के लिए शुरू किया गया था।

अगर आप किसान हैं और अपनी फसल को सुरक्षति रखने के लिए कोई अच्छा बीमा कराना चाहते हैं तो PMFBY में अप्लाई कर सकते हैं।

इस योजना को आधार (Aadhaar) से लिंक करना जरूरी है। इसकी डेडलाइन आज (31 जुलाई 2025) है। खरीफ की फसल के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।

केंद्र सरकार दवारा इन फसल के लिए छपी खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान धान, सोयाबीन, मूंगफली, मक्का, मूंग, ज्वार, अरहर, कपास, तिल बाजरा, मक्का, धान, उड़द फसल का बीमा करा सकते हैं।

इस योजना से किसानों को सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी।

यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। जो ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, उन्हें अपने ऋण दाता बैंक में लिखित फार्मेट में 24 जुलाई तक घोषणा पत्र देना होगा। जिन किसानों को अपनी फसल तबदील करवानी है वे संबंधित ऋणदाता बैंक में जाकर कट ऑफ डेट के दो दिन पहले अर्थात 29 जुलाई तक अपनी फसल को तबदील करवा सकते हैं।

HOW TO GET CLAIM  FOR PM Fasal Bima Yojana 

फसल कटाई के बाद आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाने के लिए रखी गई

प्रभावित बीमित फसल के कृषक को आपदा के 72 घंटे के अंदर सीधे भारत सरकार की ओर से संचालित

कृषि रक्षक पोर्टल और हेल्पलाइन 14447 पर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप अथवा लिखित में अपने बैंक अथवा कृषि विभाग के अधिकारियों और जिला पदाधिकारियों के माध्यम से सूचित करना आवश्यक है।

PM Fasal Bima Yojana

 

PM Fasal Bima Yojana Impoartant Documents. 

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. बैंक की पासबुक
  3. पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी/बैंक पासबुक/किसान फोटो बुक/मनरेगा जॉब कार्ड)
  4. जमीन से जुड़े दस्तावेज
  5. फसल को लेकर डिक्लरेशन

Official Website : https://pmfby.gov.in/

PM Fasal Bima Yojana Objectives

1 फसल को होने वाले नुकसान की स्थिति में किसान को आर्थिक मदद पहुंचाना

2 सभी किसानों की आय को स्थिर बनाने की कोशिश

3 देश के किसानों को कृषि के क्षेत्र में बने रहने के लिए प्रोत्साहित करना

4 किसानों को नई तकनीक को अपनाने के लिए प्रेरित करना

PM Fasal Bima Yojana

 

योजना की विशेषताएं 2025 .

  • 1 2 से 5 फीसदी प्रीमियम देकर बीमा लेना, बाकी पैसा सरकार देगी
  • 2 पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में पूरा प्रीमियम सरकार देती है
  • 3 योजना में प्राकृतिक आपदा, कीट-प्रकोप, कीड़ा लगना, ओलावृष्टि और लैंडस्लाइड जैसे जोखिम भी कवर
  • 4 किसानों को आवेदन के दो महीने के भीतर क्लेम मिल जाता है
  • 5 सेटेलाइट इमेज, ड्रोन और मोबाइल एप के जरिए फसल के नुकसान का सही अंदाजा लगाना

फसल बीमा योजना के तहत कवरेज

कवरेज जोखिम
बुवाई/रोपाई अगर किसान मौसम की वजह से बुवाई नहीं कर पाता है
खड़ी फसल को नुकसान बेमौसम बारिश, तूफान, ओलावृष्टि, बाढ़, कीट प्रकोप, फसल को बीमारी या अन्य प्राकृतिक आपदा
फसल कटाई के बाद कटाई के बाद 14 दिनों तक फसल को होने वाला नुकसान। ओलावृष्टि, चक्रवात या अन्य प्राकृतिक आपदा से होने वाला नुकसान
स्थानीय आपदाएं ओलावृष्टि, लैंड स्लाइड, जलभराव, बादल फटना या प्राकृतिक कारण से लगी आग जैसी स्थानीय आपदाओं से होने वाला नुकसान

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता

1 सभी देश के सभी किसान इस योजना के तहत बीमा करा सकते हैं
2  किसान उसी फसल की खेती कर रहा हो, जिसे मान्यता प्राप्त है
3एप्लिकेंट के पास खेत के कागज या अगर लीज पर लिया है तो उसके कागज होने चाहिए
4 इस तय समय के भीतर बीमा कवर लेना होगा, आमतौर पर सीजन शुरू होने के 2 हफ्तों के        भीतर
5 किसान किसी अन्य योजना से उसी फसल के लिए मुआवजा न ले रहा हो

PM Fasal Bima Yojana

फसल बीमा योजना के तहत कवरेज

1 कवरेज जोखिम

2 बुवाई/रोपाई अगर किसान मौसम की वजह से बुवाई नहीं कर पाता है

3 खड़ी फसल को नुकसान बेमौसम बारिश, तूफान, ओलावृष्टि, बाढ़, कीट प्रकोप, फसल को            बीमारी या अन्य प्राकृतिक आपदा

4 स्थानीय आपदाएं ओलावृष्टि, लैंड स्लाइड, जलभराव, बादल फटना या प्राकृतिक कारण से लगी     आग जैसी स्थानीय आपदाओं से होने वाला नुकसान

HOW TO APPLY ONLINE IN THIS SCHEME 2025

इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइटइन  के पोर्टल पर जाना है .बाद में वेबसाइट के होमपेज पर “अभी आवेदन करें” उस पर क्लिक करना है।

इसके बाद सभी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें, जैसे कि आपका नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर और पता को भरो .

बाद सभी आवश्यक दस्तावेज में आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे कि आपका आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और फ़ोटो अपलोड कर दे .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *