Bharan Poshan Bhatta Yojana 2024 -2025

   Bharan Poshan Bhatta 2024

Bharan Poshan Bhatta स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है , इस योजना में श्रमिकों का जीवन बहुत ही कठिनाइयों देखते हुए इस स्कीम में अपना लाभ ले पाएंगे . आप लोग जानते हो की श्रमिकों का जीवन बहुत ही कठिनाइयों से भरा होता है। कभी-कभी तो श्रमिक और उसके परिवार के पास खाना-खाने तक के लिए पैसे नहीं होते हैं .

श्रमिकों की इस कठिनाई भारी जीवन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने यहां Yojana 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए श्रमिकों को हर महीने 1000 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में दिए जा रहे है .

Bharan Poshan Bhatta

 

यह एक सरकारी योजना है जो पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई है।  इस योजना के तहत श्रमिको को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है यह ₹1000 की

सहायता लाभार्थी श्रमिक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती हैं .

Bharan Poshan Bhatta

 

HIGH LIGHTS OF THIS SCHEME .

        मुख्य बिंदु         भरण पोषण भत्ता योजना
      योजना का नाम             भरण पोषण भत्ता योजना
     योजना का उद्देश्य     सभी श्रमिक और मजदूर की वित्तीय सहायता करना
      वित्तीय सहायता           हर माह 1000 रुपये
           राज्य             INDIA
      आवेदन प्रक्रिया     ऑफलाइन / ऑनलाइन
   ऑफिशल वेबसाइट           https://rajasthan.gov.in/

 

Bharan Poshan Bhatta आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • श्रमिक पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

भरण पोषण भत्ता योजना 2024 के लाभ

1 सभी राज्य के असंगठित क्षेत्रों के सभी श्रमिकों को हर महीने 1000 रूपये की वितीय सहायता .   राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी .
2 इस योजना के तहत राज्य के छोटा व्यवसाय करने वाले .
3 राज्य के श्रमिक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ प्रदान कर पाएंगे .
4  श्रमिक आत्मनिर्भर और ससक्त बनेंगे .
5 राज्य के श्रमिकों के जीवनस्तर में सुधार होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा .

अधिक जानकारी के लिए  :    https://www.yojanaschemes.in/nrega-job-card-online-apply-2024/                             

इस स्कीम में सरकार द्वारा 80 लाख से ज्यादा ई – श्रम कार्ड धारकों को भारत पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत ₹1000 की किस्त ट्रांसफर की गई थी.  योजना पहली किस्त ₹1000 की ट्रांसफर की गई थी और उसके बाद ₹500 -₹500 रुपए की दूसरी और तीसरी किस्त ट्रांसफर की गई थी. वे सभी ई-श्रम कार्ड धारक जिन्होंने अभी तक अपने ₹1000 किस्त को नहीं देखा है वह भी इसे चेक कर सकते हैं.

 स्वास्थ्य सुविधाएं स्कीम

भरण पोषण भत्ता योजना के तहत, मजदूरों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं . अगर कोई मजदूर या उसके परिवार का सदस्य बीमार हो जाता है, तो उसे सरकारी अस्पतालों में मुफ्त या कम खर्च में इलाज की सुविधा मिलती है 

इसके अलावा, विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जाता है, जहां मजदूरों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाइयां मिलती हैं।

शिक्षा सहायता

इस स्कीम में मजदूरों के बच्चों की शिक्षा में सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत, बच्चों की स्कूल की फीस, किताबें, और यूनिफार्म का खर्च उठाया जाता है . इससे मजदूरों के बच्चे बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और एक उज्ज्वल भविष्य की
ओर बढ़ सकते है .

Bharan Poshan Bhatta

 

Process Of Bharan Poshan Bhatta Yojana 2024 Apply Online .

इस योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करो। बाद में इस स्कीम में नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ

जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें। इसे बनाने के बाद आप लोग इसमने दिए फॉर्म को अच्छे तरिके से फइलल करो .
पेज में आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें मांगी गयी सभी जरुरी डिटेल्स सही सही दर्ज करें  .
अब आप मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें , अंत में आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक करक इसे सबमिट करो .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *