Bihar Free Coaching Yojana 2024

              Bihar Free Coaching 

Bihar Free Coaching स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है. BPSC, SSC, बैंकिंग या फिर रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा बिहार फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है .

इस योजना के तहत 4560 सीटों पर अभ्यार्थियों की भर्ती ली जाएगी और इन्हें फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी ताकि विद्यार्थी अच्छी तरह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकें.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बिहार फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है .जहां फ्री कोचिंग लेकर आसानी से प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी की जा सकती है .

Bihar Free Coaching Yojana 2024

Bihar Free Coaching Yojana का उद्देश्य .

जिसमें विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसकी अवधि 6 महीने की होगी और इन 6 महीने में प्रतियोगी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की पूरी तरह तैयारी कराई जाएगी ताकि विषयानुसार अच्छी तैयारी करके अभ्यर्थी की पूरी तरह तैयारी कराई जाएगी.

सभी विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कोचिंग लेने में असमर्थ है,जहां कोचिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है.

Bihar Free Coaching

 

Bihar Free Coaching Yojana Important Date

 Event Date
 आवेदन करने की अन्तिम तिथि BPSC के लिए 16 जुलाई, 2024
 आवेदन करने की अन्तिम तिथि SSC के लिए 31 अगस्त, 2024
  परीक्षा की तिथि BPSC के लिए 20 जुलाई, 2024
 नामांकन परीक्षा की तिथि SSC के लिए 10 सितम्बर, 2024
 नाम की तिथि                बी.पी.एस.सी के लिए 25 से 27 जुलाई, 2024
 नाम की तिथि                एस.एस.सी के लिए 20 से 25 सितम्बर, 2024
 वर्ग संचालन की तिथि बी.पी.एस.सी के लिए 01 अगस्त, 2024
 वर्ग संचालन की तिथि एस.एस.सी के लिए 01 अक्टूबर, 2024

 

Bihar Free Coaching DOCUMENTS USED IN THIS SCHEME 

1  आधार कार्ड

2  पैन कार्ड (यदि हो तो)

3  जाति प्रमाण पत्र

4  निवास प्रमाण पत्र

5  आय प्रमाण पत्र .

6  आयु प्रमाण पत्र .

7  जन्म तिथि .

8  शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र .

9  पासपोर्ट साइज फोटो आदि .

बिहार मुफ्त कोचिंग योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Bihar Free Coaching Yojana
शुरू की गई बिहार सरकार द्वारा
उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र
राज्य बिहार
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html

Bihar Free Coaching स्कीम की लाभ लेने के लिए पात्रता

1 सभी छात्र/छात्रा की आयुसीमा 18 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता एस.एस.सी. और बी.पी.एस.सी. के लिए क्रमश: अन्तर एवं ग्रेजुशन होनी चाहिए
2 इस छात्र/छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो  .
3 सभी जाति -अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत होनी चहिये .
4 सभी नामांकित छात्र/ छात्राओं को 75 प्रतिशत वर्ग में उपस्थिति अनिवार्य है  .
5 जो छात्र/छात्राओं को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर छात्रवृति राशी दी जाएगी  .

Bihar Free Coaching

Bihar Free Coaching Yojana की विशेषताएं

1 बिहार फ्री कोचिंग योजना 2024 के माध्यम से राज्य के छात्राओं को सरकार द्वारा निशुल्क       कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी .

2 प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा परीक्षण केंद्र 60-60 छात्र एवं छात्राओं को 2 बैच यानी 6 महीने तक   निशुल्क कोचिंग दी जाएगी .

3 योजना का लाभ छात्र एवं छात्राएं दोनों ही प्राप्त कर सकते हैं .

4 Bihar Free Coaching Yojana के तहत पिछड़ा वर्ग के लिए 40% सीटों एवं अति पिछड़ा वर्ग  के लिए 60% सीटें अनुमन्य है .

5 बिहार फ्री कोचिंग योजना के तहत छात्र एवं छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण हेतु किसी        भी  प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा .

Adhik zankari ke liye 

https://www.yojanaschemes.in/union-budget-2024-25-key-highlights-summary-importance/

Bihar Board Free Coaching Scheme 2024 Application Fee .

Category Application Fee
GN/ EWS/ OBC Rs. 100/-
SC/ ST   Rs. 100/-
Payment Mode:  Online Or Offline
Bihar Board Free Coaching Number of Vacant Seat per institute
For Medical For Engineering
50 : 50

Bihar Board Free Coaching Scheme 2024 Apply Online

सबसे , पहले इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट पर जाओ बाद में आपको बिहार फ्री कोचिंग योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
यह फॉर्म आपको संबंधित विभाग की वेबसाइट https://bcebconline.bih.nic.in/ से या स्थानीय कार्यालय से मिल सकता है।
जिसकी मदद से आप लोग इस स्कीम का लाभ ले पायेगें। इसमें दिए हुए फॉर्म को फइलल करो बाद में आप लोगों को इसक वेरिफिकेशन आपके मोबाइल पर मिल जाएगें।
पता:
निदेशक,
प्राक् – परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र,
आरा (स्थान – प्राकृत विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा – 802301)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *