Bihar Labour Card Online Apply 2024: How to Apply For Bihar Labour Card, Required Documents And Eligibility criteria.
Table of Contents
Bihar Labour Card 2024
Bihar Labour Card भारत सरकार द्वारा च लाए गई है, जिसमें सभी दिहाड़ी मज़दूर लोग इस योजना का लाभ ले पाएगें। सभी दिहाडी – मजदूरी करके परिवार व घर चलाते है व आये दिन बेरोजगारी की समस्या का सामना करते है और इसीलिए अपना बिहार लेबर कार्ड बनवाना चाहते है, ताकि लगातार रोजगार और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगें .
इस कार्ड में श्रमिकों के सभी डेटा एन्क्रिप्टेड होते हैं। यह कार्ड 16 अंकों का होता है, जबकि आधार कार्ड 12 अंकों का होता है .
सरकार का उद्देश्य श्रमिकों के डेटा को सुरक्षित रखना है ताकि उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ मिल सके . बिहार के श्रमिक इस कार्ड की मदद से तमाम योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं .
Bihar Labour Card के लाभ
सभी बेटियों के विवाह हेतु 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि .
जी भी बच्चों की शिक्षा के लिए 25,000 रुपये की सहायता .
साइकिल खरीदने के लिए 3,500 रुपये की सहायता .
अपना मकान की देखभाल के लिए 20,000 रुपये की राशि .
अच्छे उपकरण खरीद हेतु 15000 की राशि .
प्रति वर्ष चिकित्सा सहायता 3,000 रुपये .
पेंशन के रूप में प्रतिमाह 1,000 रुपय .
Bihar Labour Card के लिए पात्रता
- 1 बिहार का निवास होना अनिवार्य है| .
- 2 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच आने वाला श्रमिक बिहार लेबर कार्ड बनवा सकता है .
- 3 श्रमिक द्वारा 90 दिन का कार्य किया होना चाहिए .
Bihar Labour Card 2024: Overview
आर्टिकल का नाम | Bihar Labour Card List 2024 |
जारी कर्ता | श्रम विभाग |
वर्ष | 2024 |
योजना का उद्देश्य | श्रमिकों को एक अलग पहचान प्रदान कर एक ही पहचान पत्र के माध्यम से सभी सुविधाएँ प्रदान करना। |
लाभार्थी | बिहार के श्रमिक |
नयी लिस्ट | जारी कर दी गयी है। |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html |
बिहार लेबर कार्ड के लाभ .
1 इस आवास योजना .
2 सभी श्रम योगी मानधन योजना .
3 इस आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना .
4 सभी श्रमिक पेंशन योजना .
5 इस विवाह के लिए वित्तीय सहायता .
6 छात्रवृत्ति योजना,
Bihar Labour Cardआवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- श्रमिक प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Bihar Labour Card के लाभार्थी
- 1 सीमेंट पत्थर ढोने का काम करने वाले
- 2 चट्टान तोड़ने वाले
- 3 चुना बनाने का काम करने वाले
- 4 खिड़की ग्रिल एवं दरवाजों की गड़ाई और स्थापना करने वाले
- 5 पुताई करने वाले
- 6 इलेक्ट्रिशियन
- 7 प्लंबर ईट भट्टे पर इट का निर्माण करने वाले
- 8 बांध प्रबंधक
- 9 भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
- 10 पत्थर तोड़ने वाले
- 11 मोची
- 12 हथोड़ा चलाने वाले
- 13 निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
- 14 सड़क निर्माण करने वाले
- 15 लोहार
- 16 बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- 17 कुआं खोदने वाले
- 18 लेखाकार का काम करने वाले
- 19 छप्पर छाने वाले
- 20 कारपेंटर का कार्य करने वाले
- 21 राजमिस्त्री
How to apply ऑनलाइन की प्रक्रिया.
सर्वप्रथम इस स्कीम में apply करने के लिए स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ओफ्फिसिला वेबसाइट को ओपन करो। बाद में वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें नई रेगिस्ट्रशन और पॉवइड को बनाओ। इसके बाद फॉर्म को फइलल करो फॉर्म को अच्छे तरिके से चेक भी करो .
जिसकी म द दसे आप इस चेमे का लाभ ले पायेगें . फॉर्म में आधार कार्ड ,बैंक खाता विवरण,मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,राशन कार्ड ,परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार् श्रमिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इसे सबमिट करो .
सारे फॉर्म को फइलल करके इसे फइलल करो। जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें.