GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN | READ DETAILS | GKRA

 GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN

GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 31 MAY 2020  को मन की बात कार्यक्रम में उद्घोषित किया गया.वर्तमान स्थिति में देश में COVID -19 महामारी के चलते सारी अर्थव्यवस्था तेहस नहस हो चुकी है.

इस भयंकर बीमारी के चलते बहुत से लोग अपने कार्यस्थल को छोड़ के अपने घरों की तरफ जा र्हे हैं. किंतु इससे एक और समस्या का ज्न्म हुआ है – बेरोज़गारी. GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN 125 दिन और 50000 CRORE  की धन राशि के साथ  इसी समस्या का अंत करने के लक्ष्य के साथ आया है.

इसके द्वारा  देश के गांवों में स्थायी बुनियादी  ढांचा तैयार करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की है |

यह योजना ग़रीब ओर बेरोजगार श्रमिकों के लिए बनाई है | इस योजना से देश के आर्थिक ढाँचे की बुनियाद को ठीक कर लोगों को रोज़गार देना है |जिससे वह अपने जीवन यापन कर सकें| जो लोग कारोना वाइरस की वजह से अपने घर आए हैं.

गाँव में रहने वाले लोगों तथा प्रवासी मजदूरों को अभी के समय की परस्थितियों को देखते हुए सहयता उपलब्ध करवाने और लेबर मार्केट में मौजूदा जॉब संकट से बचाने के लिए  केंद्र और कई राज्य देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए श्रम कानूनों को सरल बना रहे हैं. |

 

GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN

गरीब कल्याण रोज़गार अभियान 2020 के मुख्य तथ्य:

 GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN 
अभियान का नाम   ग़रीब कल्याण योजना
इनके द्वारा घोषणा की गयी              वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
शुरू की जाएगी श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीक 20 जून 2020
लाभार्थी  देश के प्रवासी मजदूर
उद्देश्य                                      प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना अवधि और समय  125 दिन
संसाधन पॅकेज 50000 CRORE
नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग

GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN Motive :

वर्तमान परिस्थितियों में जो मजदूर काम की वजह से अन्य दूसरे राज्यों में रह रहे थे. रोजगार बंद होने की वजह से उन पर बहुत प्रभाव पड़ा है |रोजगार न होने की वजह से वह अपने घर वापस लोट आये है उन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरू किया गया है |

इस अभियान के ज़रिये अपने घर आये प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे और उनकी जीविका को सुधारा जायेगा।

जिससे वजह काम करने अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके ।रोजगार केवल 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को दिया जाएगा।

  • प्रधान मंत्री  ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान का उद्‍देश्य प्रवासी मजदूरों तथा गाँव में रहने वाले लोगों को इस विपदा के समय रोज़गार उपलब्ध क्रवा के उन्हे उनके ज़रूरत के खर्चों को पूरा करने में समर्थ बनाना है.
  • इस समय यह भी अति आवशयक् रूप से उजागर हुआ है की हमें दीर्घकालीन रोज़गार का अवसर को बढ़ाना चाहिए.
  • गाँव  के बुनियादी ढाँचों को सुधार कर सारी ज़रूरी सुविधायें गाँव में ही उपलब्ध करवाना है.

गरीब कल्याण रोजगार अभियान की मुख्य बातें-

GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN रोज़गार अभियान प्रवासी मजदूरों और गाँव में रहने वाली जनता को रोज़गार उपलब्ध करने का लक्ष्य रखता है. आइए इस अभियान की मुख्य बातों पर गौर फरमाए,

  • ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत श्रमिकों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपेय  कर  दी गई है | इस योजना के तहत श्रमिकों को 125 दिन तक का रोज़गार उपलब्ध करवाया ज़ाएगा |
  • इस अभियान के तहत 6 राज्यों के 116 जिलों का चयन किया गया है.ये वे जिले हैं, जहां सबसे अधिक प्रवासी श्रमिक वापस आए हैं.  इनमें बिहार के 32 जिले, उत्तर प्रदेश के 31 जिले, मध्य प्रदेश के 24 जिले, राजस्थान के 22 जिले, ओड़िशा के 4 और झारखंड के 3 जिले शामिल हैं.|
  • इन सभी जिलों में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की संख्या 25000 और उससे अधिक है.इन 6 राज्यों में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों और COVID 19 से प्रभावित स्थानीय गाँव वासी को 125 दिन के अंदर अंदर रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा.
  • इस अभियान के तहत ग्रामीण विकास, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, रेलवे, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि के क्षेत्र में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.|
  • यह अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा. जिसमें काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा भुगतान किया जाएगा.
  • करफ्यू के चलते अपना रोजगार खो चुके इन मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा.
  • ग्रामीण विकास विभाग इस योजना में नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा.

GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN

PM GAREEB KALYAN ROJGAR ABHIYAN की INFORMATION के कुछ IMPORTANT LINKS.

  • प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान की GUIDELINES इन हिन्दी –CLICK HERE.
  • प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान की GUIDELINES इन ENGLISH –CLICK HERE.
  • नोटिफिकेशन Cabinet Secretariat, Rashtrapati Bhavan, New Delhi – CLICK HERE
  • नोटिफिकेशन FROM GRAMEEN VIKAS VIBHAG- CLICK HERE
  • नोटिफिकेशन  Regarding Monitoring of Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan(GKRA) –CLICK HERE

PMGKRA में APPLY करने के लिए DOCUMENTS:

  • प्रवासी मजदूरों के पास आधार कार्ड होना MANDATORY है. |
  • उनके पास पहचान प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है.|
  • आयु प्रमाण पत्र क्यूंकी इस अभियान के तहत 18 वर्ष की आयु से उपर वालों को ही रोज़गार दिया जाएगा.
  • PASSPORT SIZE फोटो.

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत राज्य, मंत्रालय और कार्यों की सूची:

ये अभियान उन प्रवासी मजदूरों की सहयता के लिए है. जो लॉक डाउन के चलते रोज़गार ना मिलने पर अपने राज्य को लौटने को मजबूर हुए हैं. जिस भी राज्य में ऐसे मजदूरों की संख्या 25000 से अधिक है. उन राज्यों में रोज़गार अभियान के तहत रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा. आइए अब जानते हैं की वो कौन कौन से राज्य हैं.

क्रमांक संख्या        राज्यों का नाम  जिलों की संख्या आकांक्षात्मक जिले
1.  उत्तर प्रदेश    31 5
2. बिहार                32 12
3. ओडिशा              4 1
4. झारखण्ड            3 3
5. मध्य प्रदेश          24 4
6. राजस्थान 22 2
कुल 6 116 27

 

यदि आप इन राज्यों के जिलों की विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो यहाँ CLICK करें.

योजना में  25 कार्यो की सूची:

इस अभियान में 50000 CRORE रु. के PACKAGE के द्वारा ग्रामीण इलाक़ों में निम्नलिखित 25 कार्यों की सूची दी गयी है

.इन कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने 12 विभिन्न मंत्रालयों के साथ मिल कर यह लक्ष्य प्राप्त करने का उद्देश्या रखा है. इसमे ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग का दर्जा दिया गया है.जो किस इस अभियान के केंद्र बिंदु की भूमिका निभा के सभी मंत्रालयों को वितरित कार्य सूची के अनुसार सही काम होने के लिए कार्यभार उठाएगा.

आइए अब इन 25 कार्यों की सूची पर एक नज़र डालते हैं.

 

क्रमांक संख्या कार्य / गतिविधि
1 सामुदायिक स्वच्छता केंद्र (CSC) का निर्माण
2 ग्राम पंचायत भवन का निर्माण
3 14 वें एफसी फंड के तहत काम करता है
4 राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों का निर्माण
5 जल संरक्षण और कटाई का काम करता है
6 कुओं का निर्माण
7 वृक्षारोपण का काम करता है
8 बागवानी
9 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण
10 ग्रामीण आवास कार्यों का निर्माण
11 ग्रामीण कनेक्टिविटी का काम करता है
12 ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य करता है
13 खेत तालाबों का निर्माण
14 पशु शेड का निर्माण
15 पोल्ट्री शेड का निर्माण
16 बकरी शेड का निर्माण
17 वर्मी-कम्पोस्ट संरचनाओं का निर्माण
18 रेलवे
19 रुर्बन
20 पीएम कुसुम
21 भारत नेट
22 CAMPA का वृक्षारोपण
23 पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट
24 लाइवलीहुड के लिए केवीके प्रशिक्षण
25 जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) काम करता है

 

इन 12 मंत्रालयों/विभागों का संयुक्त अभियान:

अब जैसे की उपर के टेबल में हमने आपको बताया की ये कौन कौन से काम हैं. उसे प्रकार आइए अब जानते हैं की इन कामों को करने के लिए कौन कौन से मंत्रालय को कौन से ज़िम्मेदारी दी गयी है.

क्रमांक संख्या        विभाग कार्यक्रम
1. ग्रामीण विकास विभाग प्रधान मंत्री आवास योजना
2. ग्रामीण विकास विभाग प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
3. ग्रामीण विकास विभाग महात्मा गाँधी नरेगा
4. रेलवे मंत्रालय रेलवे कार्य
5. ख़ान मंत्रालय जिला खनिज निधि
6. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गॅस मंत्रालय प्रधान मंत्री उर्जा गंगा परियोजना
7. पंचयती राज मंत्रालय वित्त आयोग अनुदान
8. रक्षा मंत्रालय सीमावर्ती सड़कें
9. पेयजल और स्वच्छता विभाग स्वच्छ भारत मिशन
10. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारतमाला और अन्य योजनएँ.
11. दूरसंचार विभाग भारत नेट
12. पर्यावर्ण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग सीआमपए निधियां
13 नवीन और नवीकर्ण उर्जा विभाग PM कुसुम
14. कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग प्रशिक्षिक / कौशल विकास
15. ग्रामीण विकास विभाग श्यामा परसाद मुखर्जी रूबरन मिशन

 

अभियान के अंतर्गत रोज़गार पाने के लिए APPLY कैसे करें :

ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत रोज़गार पाने के लिए ग्रामीण विकास तथा पंचयती राज के मंत्री श्री नरेंद्र सिंग तोमर जी ने रोज़गार योजना वेब पोर्टल को लॉंच किया है. जिसपे इसके संबंधी जो भी नयी जानकारी होगी वो इस पर  बताई जाएगी.

इस अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को 4 महीने तक के लिए रोज़गार दिया जाएगा. जिससे वे कोविद-19 की महामारी में अपना जीवन यापन कर सकें. |

इस अभियान में अप्लाइ करने के PROCEDURE की जानकारी अभी विस्तृत रूप से बताई नही गयी है. उसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा. हम आपको अपने इसी पेज पर उसकी विस्तृत जानकारी बतायांगे |

ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान का एलान पीयेम ग़रीब कल्याण योजना के अंतर्गत ही हुआ है. यदि आप योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ पढ़िए. PM GAREEB KALYAN YOJANA

आशा करते हैं  की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए सहायक रही होगी. यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो हमें COMMENT BOX में आवश्य पूछें.

यदि  हमारे लेख के सुधार संबंधी कोई सुझाव हो तो वो भी हमें COMMENT में ज़रूर बतायें. आपका सुझाव ह्मारे लिए महत्वपूरण  है. |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *