Gehu Katne ki Machine 2024.

              Gehu Katne ki Machine 

Gehu Katne ki Machine भारत के किसान भाइयों ने आधुनिक यंत्रों का प्रयोग करना अच्छे से सीख लिया . जिसके कारण हमें ज्यादा फसल प्राप्त होते हैं. और फिर  उसे फसल की कटाई करते हैं फसलों को काटना भी एक बहुत बड़ा काम है इसके लिए बहुत ज्यादा समय और बहुत अधिक मेहनत भी लगती है।

हमारे देश में खेत में तैयार फसलों को जड़ों के पास से लगभग 1 से 2 इंच की ऊंचाई पर काटता पड़ती है। जिन क्षेत्रों में हरे चारे की फसल की कटाई होती है, वहां कंबाइंड हार्वेस्टर की अपेक्षा रिप्रेजेंटेड मशीन का अधिक प्रयोग किया जाता है, इस मशीन का उपयोग कर गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, धान, चना आदि बहुत सी फसलों की कटाई करी जा सकती है .

 

Gehu Katne ki Machine

Gehu Katne ki Machine Reaper binder machine feature

1 गेहूं काटने की मशीन की विशेषताएं (reaper binder machine feature)

2 इस मशीन की सहायता से आप किसी भी प्रकार के फसल की कटाई आसानी से कर सकते हैं

3 यह मशीन फसल की कटाई के साथ-साथ उसकी बाइंडिंग भी कर देता है

4 इस मशीन की सहायता से काटी गई फसल को थ्रेसिंग करते टाइम आसानी होती है

5  इस मशीन की सहायता से आप एक एकड़ फसल को 1 घंटे में काट सकते हैं

6 मशीन 25 से 40 मजदूरों का काम अकेले कर सकती है .

7 एक स्वचालित मशीन है जिसके कारण इसे किसी अन्य परिवहन की आवश्यकता नहीं होती है

8 यह मशीन की सहायता से आप सरसों मक्का चना गेहूं, धान जैसे बहुत से फसलों की कटाई        आसानी से कर सकते हैं .

Gehu Katne ki Machine

 

गेहूं काटने की मशीन कितने प्रकार की होती है .

१  ट्रैक्टर रीपर मशीन
२  स्ट्रा रीपर मशीन
३  हाथ रीपर बाइंडर मशीन
4  स्वचालित रीपर मशीन
५  वॉकिंग बिहाइंड रीपर मशीन

Gehu Katne ki Machine

 

Gehu Katne ki Machine मशीन के लाभ

यह मशीन के अंदर 5 गियर होते हैं। जो मशीन को कंट्रोल करने के काम आते हैं. मशीन की ख़ासियत ये है, कि ये फसल की कटाई करने के साथ साथ उसकी पूलियां भी बाँध देती हैं. जिससे किसानों को अपनी फसल एकत्रित करने में समस्या नही होती है, और किसानों की पैदावार भी
ख़राब नही हो पाती है. इसके अलावा पूलियों के बांधे जाने की वजह से पशुओं के लिए भूसे की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

अधिक जानकारी के लिए :    https://www.yojanaschemes.in/pm-kishan-samman-nidhi-yojana16th-installment-2024-25-profit-and-registration-criteria/

 इस मशीन के नुकसान  2024

1 इस मशीन के इस्तमाल से सबसे ज्यादा नुक्सान पर्यावरण को पहुँच रहा है.

2 मशीन फसल को 5 सेंटीमीटर उपर से काटती है. जिससे बाद में बचे हुए भाग को किसान             अपने खेतों में ही जला देते हैं.

3  पर्यावरण में धुआँ फैल जाता है. और आसपास के इलाकों का पर्यावरण प्रदूषित होने               लगता है. जिससे कई तरह की बीमारियाँ भी फॉल सकती है .

ऑफिसियल website:  https://degs.delhi.gov.in/agriculture/

Gehu Katne ki Machine की कीमत 2024

  • 1 हैंड रीपर मशीन इस मशीन की कीमत मार्केट में 31000 रुपये हैं .
  • 2 स्ट्रा रीपर मशीन 7 फीट इस मशीन की कीमत मार्केट में 288000 रुपये है .
  • 3 वॉकिंग रीपर मशीन इस मशीन की कीमत मार्केट में लगभग 75000 रुपये है .
  • 4 ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन इस मशीन की कीमत 340000 रुपये है
  • 5 वसुंधरा कृषि यंत्र एक यंत्र की कीमत मार्केट में 53000 रुपये .
  • 6 स्वचालित रीपर मशीन इस मशीन की कीमत 110000 रुपये .

       Apply in this Scheme 2024 .

इस योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी आप को इसके डिस्बर्टेर और सप्लायर के पास जाना है। जिसकी मदद से आप इस स्कीम का लाभ ले पाएंगे। बाद में अधिकारी से आप इसका लाभ ले पायेगें। कृषि सरकारी अधिकारी दवारा फॉर्म ले उनसे फइलल करने के बारे में पूछे बाद में इसमें दी हुई इंस्ट्रक्शंस को भरो। जिसकी मदद से आप इस फॉर्म अच्छे तरिके से फइलल करके इसका लाभ ले पायेगें। फॉर्म को फइलल करके और इसमने सभी डाक्यूमेंट्स को आत्ताच करके इसे अधिकारी को दे दो। जिसकी मदद से लोग इसका लाभ ले पायेगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *