Harayana Mahila and Kishori Samaan Portal 2020-2021.
Table of Contents
Harayana महिला एवं किशोरी सम्मान योजना.
हमारे देश में महिला एवं किशोरी योजना महिलायों को मजबूत बनाने के लिए चलाई गई है. Harayana महिला एवं किशोरी yojana दवारा औरतों को आगे बडने के लिए इसे चलाया गया है. महिलायों को हर क्षेत्र में आगे बडने के सरकार ने इसका बजट बनाया है. स्वस्थ शरीर बनाने के लिए आप लोग को अपना ध्यान रखना होगा. इसलिए बहुत सारी सरकारें स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू की हैं.
लॅडीस को इस स्कीम में हर 6 महिने में सेनेटरी नैपकिन दिए ज़ायेगें. और रोज़गार के साधन भी सरकार दवारा दिए ज़ाएगें. पढाई के साथ ही आपना रोज़गार से अपना पालन पोषण कर सकते हो. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 5 अगस्त 2020 को इस स्छेमें को शुरु की है. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह तय किया गया था. .महिला एवम बाल विकास के लोगों को इस स्कीम का पूरा फायदा मिलेगा.
हरियाणा महिला एवं किशोरी सम्मान योजना उद्देश्य.
Harayana महिला एवं किशोरी में लोगों को देश की महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया ज़ाएगा. न्यू स्कीम के बारे में बताया ज़ायेगा . हर सेकटर के बारे में बताया ज़ाएगा. गॅस की सुविधा दी ज़ायेगी. हर क्षेत्र में लडकीया आगे होगीं. महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं के प्रति मासिक धर्म को लेकर जागरूकता बढ़ेगी तथा बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
हरियाणा सरकार ने इस योजना के संचालन के लिए 30.80 करोड़ का बजट पास किया है। लड़कीयों को हर क्षेत्र में आगे बढाने के लिए इसे चलाया गया है. इस स्कीम में महिलाओं को आर्थिक रुप से पुरी सहायता दी ज़ाएगी. महिला एवं किशोरी सम्मान योजना 2021 के लिए 22.50 करोड़ रुपए का लाभ महिलाओं एवं बच्चों को पहुंचाया जाएगा.
महिला एवं किशोरी सम्मान योजना विशेषताएं.
1 हरियाणा सरकार दवारा यह स्कीम चलाई है.
2 महिलाएँ गरीबी रेखा नीचे होनी चाहिए.
3 इस योजना में 10 से 45 वर्ष की उम्र के लोग अप्लाइ कर सकते है.
4 . महिलायों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने से बीमारियां के लिए ज़ागरुक होना.
5. सरकार ने इसके लिए 30.80 करोड रुपये का बजट रखा है.
6 केवल उन महिलाओं को, जो उपर्युक्त मानदंडों को पूरा करती हैं, उन्हें हरियाणा महिला विकास किशोरी सम्मान योजना 2020 के तहत मुफ्त सैनिटरी पैड दिए जाएंगे।
key Point ऑफ Harayana महिला एवं किशोरी Yojana
योजना | महिला एवं किशोरी सम्मान योजना. |
शुरु की गई | हरियाणा सरकार |
योजना के लाभार्थी | महिलाएँ |
योजना का उद्देश्य | गरीब महिलाओं को सेनिटाईज़्र और आर्थिक रुप से मदद |
साल | 2020- 2021 |
Official Website | https://wcdhry.gov.in/ |
Click here : https://wcdhry.gov.in/
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/haryana-apkibeti-humaribeti-yojana/
महिला एवं किशोरी सम्मान योजना की पात्रता.
1 अप्लिकेंट हरियाणा की होनी चाहिए.
2 महिला की उम्र 10 से 45 साल की होनी चाहिए.
3 महिला की आय 14000 से नीचे होनी चाहिए.
4 बी.पी.ल और ओ.बी.सी वालों के लिए यह फ्री स्कीम है.
5 यह परियोजना प्रबंधन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित किया ज़ाएगा.
हरियाणा महिला विकास किशोरी सम्मान योजना के लाभ.
बायोडिग्रेडेबल पैड उच्च गुणवत्ता से गरीब महिलाओं के लिए स्वच्छ, सुविधा को बढ़ावा देना. लड़कियों और महिलाओं को महिला सशक्तिकरण बनाना है. खेल से लेकर हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी हसिल करना. महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है . यह योजना सरकार दवारा किशोर बालिकाओं के लिए चलाई गई है. जिसमें उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया गया है.
इसका लाभ केवल गरीबी रेखा में आने वाली परिवार की महिला और बालिकाएं उठा सकेगी. जिन औरतों कोमासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं का सामना करना पडता है. इस योजना के अंतर्गत 22.50 लाख महिलाओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा है.
योजना के लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज.
1 आधार कार्ड.
2 आयु प्रमाण पत्र .
3 आय प्रमाण पत्र .
4 राशन कार्ड .
5 पास पोर्ट साइज़ फोटो
6 अप्लिकेंट हरियाणा का होना चाहिए.
7 बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी
8 बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
हरियाणा महिला एवं किशोरी सम्मान योजना 2021 ऑफलाइन.
सबसे पहले बेटी के जन्म होने पर माता-पिता को नजदीकी आंगनवाडी केंद्र में ज़ाना होगा. बाद में
सरकारी दफ़्तर में ज़ाकर इस फॉर्म को खरीदें. बाद में इस फॉर्म को खोल के इसमें दी गई बातों को ध्यान से पढ़ोंइसमें दी गई ज़ानकारी को भरें. इसमें बताये गये दस्तबसे को अटॅच करें. इसके बाद इस फॉर्म को सब्मिट करें. बाद में आपको आपके फोन नंबर पर इसका REG NO or PASSWORD. मिलेगा. जिससे आपको इसका लाभ मिलेगा.
महिला एवं किशोरी सम्मान योजना अप्लाइ ऑनलाइन.
इसमें अप्लाइ करने के लिए वेबसाइट को ओपन करो. इसके बाद इस वेबसाइट का नाम दार्ग करो.
हतटपस://व्कधरी.गॉव.इन/. इसे दार्ग करने के बाद वेब पेज ओपन हो ज़ाएगा. बाद में होंम पेज को ओपन करो इसमें दी गई. ज़ानकरी को भरो. इसमें नाम, घर का अड्रेस्स,राज्य,आवेदक का नाम, आधार कार्ड, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, फोटोग्रॅफ, आदि दस्तबसे ऑनलाइन सब्मिट करवा दें. इसके बाद ऑनलाइन प्रोसेसिंग होगी और आप लोगों को इसका लाभ होगा.
अंत मैं आपको बताना चाहता हूँ की मेरे दवारा दी हुई ज़ानकारी आप लोगों के लिए फायदेमंद होगी.