HARAYANA RATION CARD LIST 2022 : ONLINE REGISTRATION FOR HRCL 2022
Table of Contents
HARAYANA RATION CARD.
HARAYANA RATION CARD .हरयाणा सरकार दवारा लोगों के लिए राज्य के राशन कार्ड की सुविधा राज्य के लोगो को ज़ाएगी. जो भी लोग कमजोर वर्ग एवं गरीब नागरिको के अंतर्गत हैं। हरयाणा रॅशन कार्ड को प्रवाइड क राय ज़ाएगें. जो भी आर्थिक रूप से कमजोर होते और जो पास अपने परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असमर्थ होते हैं। इस स्कीम में 7 अप्रैल से नए बीपीएल / पीला कार्ड बनने का अभियान शुरू किया है .
RATION CARD सभी विपील और आप के लोगों के राशन कार्ड बनाये ज़ाएगें . सभी राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है।जिसकी मदद से इसका प्रयोग नौकरी में अप्लाइ के सकते हैं . देश में हरियाणा राशन कार्ड की जरूरत निम्न सेवाओं का लाभ उठाने में पड़ती है. जैसे की वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन योजना आदि के आवेदन हेतु।
इसका प्रयोग सभी सरकारी राशन कार्ड से सभी नागरिक बाजार से कम दामों पर अनाज के लिए उसे किया ज़ाता है . राशन की मदद से गरीब आदमी कम दाम में राशन खरीद सकेगें, जैसे गैस का कनेक्शन लेने, बैंक में खाता खोलना.
HARAYANA RATION CARD सरकारी राशन कार्ड के लाभ .
इस हरियाणा राशन कार्ड सेवा ऑनलाइन शुरू की गई है, जिससे लोग सरकारी ऑफीस में नही ज़ाएगें . लोगों के समय की बचत की बचत होगी। सभी देश के राशन कार्ड की जरूरत लगभग सभी सरकारी योजनाओं में काम आती है . राशन कार्ड की सुविधा से बाजार से कम दाम से मिल जाता है।
यह एक प्रकार का पहचान पत्र है। सभी लोगों के रोजमर्रा के काम जैसे गैस का कनेक्शन लेना हो एक बैंक में खाता खुलवाना के लिए इसका प्रयोग किया ज़ाता है .
हरयाणा राशन कार्ड के लिए पात्रता 2022.
1 अप्लिकेंट भारत का निवासी होना चाहिए।
2 इससे पहले आवेदक ने किसी भी राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया हो।
3 सभी अप्लिकेंट की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
4 इसके साथ ही आवेदक का नाम किसी और राशन में पहले से नही होना चाहिए .
HARAYANA RATION CARD आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज 2022.
- 1 परिवार के मुखिया व परिवार का आधार कार्ड होना चाहिए।
- 2 आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए।
- 3 निवास प्रमाण पत्र या बिजली का बिल
- 4 आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो .
- 5 आय प्रमाण पत्र .
जो परिवार जिनकी आय ₹10000 तक है,और गरीबी में जीवन जी रहे हैं. तो ऐसे परिवार के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाता हैं. इस कार्ड के आधार पर इन्हें हर महीने 25 किलो तक राशन बहुत ही कम मूल्य पर दिया जाता हैं.
HARAYANA RATION CARD हाइलाइट्स ऑफ हरयाणा राशन कार्ड योजना .
योजना का नाम | HARAYANA RATION CARD |
विभाग | खाद्य और आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | राज्य के सभी निवासी |
योजना की स्थिति | हरयाणा राज्य की वेबसाइट उपलब्ध है . |
आवेदन की तिथि | हमेशा खुली है |
श्रेणी | केंद्र सरकार योजनाएं |
आवेदन का प्रकार | Online //Offline |
Official Website | https://haryanafood.gov.in/ |
HARAYANA RATION CARD डिफरेंट केटेगरीस ऑफ हरयाणा रॅशन कार्ड 2022 .
लाभार्थी की श्रेणी | राशन कार्ड का रंग |
गरीबी रेखा से ऊपर | हरा |
गरीबी रेखा से नीचे (स्टेट) | पीला |
गरीबी रेखा से नीचे (सेंट्रल) | पीला |
अंत्योदय अन्न योजना | गुलाबी |
अदर प्रायोरिटी हाउसहोल्ड | खाकी |
हरियाणा राशन कार्ड की नई घोषणा.
प्रधानमंत्री कल्याण योजना के अनुसार हरियाणा के हर नागरिक को फ्री में राशन दिया ज़ाएगा.इसके साथ ही राशन के सामान की दर बाज़ार दम से कम होगी . सभी को कम कर दर से गेहू 2 रुपए प्रति किलो रुपए प्रति , सरसो तेल 20 रुपए प्रति लीटर , फोर्टिफाइड 5 आटा रुपए प्रति ,चीनी 13.50 रुपए प्रति मिलेगी। जिसकी मदद से लोग अपने जीवन यापन कर पाएगें .
HARAYANA RATION CARD के प्रकार .
ऐपीएल (आप) राशन कार्ड -जो भी हरयाणा राज्य के परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है .उन परिवार की कुल आय 1 लाख रुपए से कम है, उस परिवार के लिए इसमे लाभ दिया ज़ाएगा.
बीपीएल (बपल) राशन कार्ड –राज्य के सभी परिवार जो इस गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है . जिन परिवार की कुल आय 10000 रुपए से कम हो वो परिवार को ये बीपीएल (बपल) राशन कार्ड मिलता है.इसमें धारक को 25 किलो तक का राशन रियायती दरों में दिया जाता है ये पीले रंग (येल्लो कलर) राशन कार्ड दिया ज़ाएगा.
ऐऐवाय (आय) राशन कार्ड- राज्य का वो परिवार जिस परिवार की आय का कोई साधन नहीं होता है . गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है उस परिवार को ये ऐऐवाय (आय) राशन कार्ड मिलता है इस के दुवारा धारक को 35 किलो तक का राशन रियायती दरों में दिया जाता है ये गुलाबी रंग (पिंक कलर) राशन कार्ड का होता है।
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/national-nutrition-week-2022/
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाइ.
इस स्कीम में अप्लाइ करने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाएं. हतत्प://हरयनफूड.गॉव.इन/एन-उस/ . इसे ओपन करने के बाद इसमें दी है इन्स्ट्रक्षन्स को भरो. इसके बाद वेब पेज ओपन होने पर यूज़र नाम और पासवर्ड को बनाओ. जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पाएगें , इसमें अप्लाइ करने में आसानी होगी.
इसके बाद इसमें न्यू फॉर्म ओपन हो ज़ाएगा. यूज़रनाम और पासवर्ड की मदद से फॉर्म भरने में आसनी होगी.
बाद में आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर ऑटीप आएगा।
उसे भरने के बाद भरते ही आप इस स्कीम में रजिस्टर्ड हो जायेगें।
इसके बाद आप लॉगिन करके ऑनलाइन प्रोसेस से राशन कार्ड बनबा स कटे हैं
बाद में अपने ग्राम प्रधान या पंचायत कार्यालय में जाकर अपना नया राशन कार्ड बनने में 15 से 20 दिन का समय लगता है। इसे बनने के बाद इसका लाभ ले सकते हो .
HARAYANA RATION CARD Check Status Of Haryana Ration Card.
सबसे पहले आपको हरियाणा खाद्य और आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट हतत्प://
हरयनफूड.गॉव.इन/एन-उस/ पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन रॅशन कार्ड पर क्लिक करें।
अंत में Application Reference ID डालकर Check Status बटन पर क्लिक करें।
अंत में आपको ब ताना चाहू गा की मेरे द वारा दी है ज़ानकारीआप लोगों के लिए लाभदायक होगी .