Haryana Free Tablet Scheme 2023 Scheme Apply

      Haryana Free Tablet

Haryana Free Tablet स्कीम भारत सरकार दवारा चलाई गई है. इसमें हरयाणा स्कूल के सभी बच्चे जो सरकारी स्कूल क्लास 8, 9, 10, 11, 12त तक सभी लोग इस स्कीम का लाभ ले सकते है. सरकार ऑनलाइन एजुकेशन, डिजिटल लर्निंग पूरी जानकारी चेक करें. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए यह हरयाणा फ्री. 2023 शुरू की जा रही है।

इस स्कीम के मुताबिक स रकारी बच्चे इस का लाभ ले पाएगें.जो मेधवी छात्र होगेन.वोह भी इस स्कीम का लाभ ले पाएगें. इस आधारित टैबलेट्स को पुस्तकालय योजना (स्कूल लाइब्ररी) की तर्जसे किया ज़ाएगा. जिसके तहत यह फ्री टॅबलेट 2023-24 हरियाणा सरकार की संपत्ति होंगे.

Haryana Free Tablet Scheme Highlights.

योजना का नाम मुफ़्त टैबलेट वितरण योजना 2023
राज्य का नाम    HARYANA
लाभार्थी   सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं
आधिकारिक वेबसाईट  Coming Soon
Oprating system (OS)  Android
Tablet pre-loaded content  Online tests, Online videos, Digital books
उद्देश्य  ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार
Registration FY  2023
आवेदन मोड https://schooleducationharyana.gov.in/

 

Haryana Free Tablet

Haryana Free Tablet योजना के दस्तावेज़ एवं पात्रता .

1 अप्लिकेंट हरयाणा राज्य का स्थायी निवासी होगा.
2  इस योजना की मुफ़्त टैबलेट योजना के तहत केवल हरियाणा .

3 सभी राज्य के सरकारी स्कूल में पढ रहे 8 वी और 12 कक्षा तक के बच्चो को ही पात्र माना           जायेगा।
4 इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं को ही प्रदान किया जायेगा।

5 आधार कार्ड .
6 कक्षा का प्रमाण पत्र .
7 मोबाइल नंबर .
8 पासपोर्ट साइज फोटो .

Haryana Free Tablet

 Haryana Free Tablet का उद्देश्य.

इस कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं,जिसके कारण सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई में रूकावट आई थी. इन चीज़ो को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने हरियाणा टैबलेट योजना तैयार की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त टैबलेट प्रदान करेगी,

हरियाणा टैबलेट योजना 2023 के लाभ व विशेषताएं.

1 इस योजना में अप्लाइ करने में 8त से +2 तक के क्लास के बच्चे होने चाहिए.

2 अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक आदि वर्ग के बच्चों को सरकार द्वारा मुफ्त में टैबलेट उपलब्ध        कराया जाएगा।

3 इस टैबलेट के माध्यम से सरकारी स्कूलों के सभी छात्र घर बैठे ही इस टैबलेट के माध्यम से   ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

4 इस वीडियो और अन्य चीजें एडवांस में दी जाएंगी।

5 सब टैबलेट में बच्चों के कोर्स और क्लास के आधार पर होगा।

Haryana Free Tablet

 

Docs of Free Tablet Scheme 2023

  • 1 विद्यार्थी के आधार कार्ड की कॉपी .
  • 2 पहचान पत्र की कॉपी .
  • 3 परिवार के राशन कार्ड की कॉपी .
  • 4 सभी शैक्षणिक दस्तावेज .
  • 5 विद्यालय द्वारा जारी किया प्रमाण पत्र .
  • 6 परिवार का आय प्रमाण पत्र .
  • 7 विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र .

Haryana Free Tablet

Eligibility of Muft Tablet Scheme 2023

1 यह योजना केवल गरीबी रेखा से नीचे तथा आर्थिक तंगी जूझ रहे परिवारों के विद्यार्थियों को           शामिल किया जाएगा।

2 इस स्कीम में टेबलेट प्राप्त करने के लिए किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार का कोई भी        शुल्क नहीं देना है.

3 इस विद्यार्थी कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं के बीच पढ़ रहा हो।

4 सभी छात्र-छात्रा का परिवार गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत होना चाहिए।

Free Tablet Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया | Registration Process

इस स्कीम में अप्लाइ केने के लिए इसकी अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाना होगा. बाद में इस वेबसाइट में ज़ा के इसमें यूज़र नेम और पासवर्ड को बनाओ. इसके बाद में आप इसमें लॉगिन करके इसमें दिए फॉर्म को फिल करके इसका लाभ ले सकते हो.बाद में इसमें सभी फॉर्म को ठीक तरीके से भरो. इसके बाद इसे सब्मिट करो.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *