Haryana State Cylinder 500 for BPL families 2024 -2025

       Haryana State Cylinder 2024

Haryana State Cylinder स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है जिसमें सभी बीपिल लोग इसका लाभ ले पायेगें .  यह पोर्टल लांच करते हुए कहा- भाजपा की डबल इंजन सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और अंत्योदय परिवार के जीवन को सुगम बनाना है .

इसी कड़ी में पोर्टल के तहत लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पर 500 रुपये अधिक खर्च होने वाली राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी .

इस योजना के माध्यम से राज्य के बीपीएल वर्ग के 50 लाख परिवारो को मात्र 500 रूपेय मे गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा .

जिससे राज्य की गृहणी महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। हरियाणा 500 रुपये सिलेंडर योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 500 रूपेय से अधिक की राशी लाभार्थियो के बैंक खाते मे सब्सिडी के रूप मे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी .

Haryana State Cylinder

Haryana State Cylinder  सिलेंडर योजना का उद्देश्य

इस स्कीम में सभी हरियाणा राज्य के लोग 500 रुपये सिलेंडर राज्य की गरीब परिवारो को सस्ता गैस सिलेंडर प्रदान करना है.

जिससे राज्य के गरीब परिवारो को सस्ता गैस सिलेंडर मिल सके और उनका आर्थिक बोझ कम हो सके। इस योजना के माध्यम से राज्य के  बीपीएल परिवारो को मात्र 500 रूपेय मे गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। जिससे उनकी रसोई गैस की जरूरत पूरी होगी और उनके घरेलु
बजट मे सुधार होगा .

अधिक जानकारी के लिए :      https://www.yojanaschemes.in/union-budget-2024-25-key-highlights-summary-importance/

 

Haryana State Cylinder 500 रुपये सिलेंडर योजना 2024

 योजना का नाम हरियाणा 500 रुपये सिलेंडर योजना 2024
 आरम्भ की गई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा।
 कब आरम्भ की गई 12 अगस्त 2024
 सम्बन्धित विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग
 राज्य हरियाणा
 वर्ष 2024
 लाभार्थी राज्य के अन्त्योदय परिवार।
 उद्देश्य गरीब परिवारो को सस्ता गैस सिलेंडर प्रदान करना।
 लाभ पात्र परिवारो को मात्र 500 रूपेय मे गैस सिलेंडर।
 लाभार्थियो की संख्या 50 लाख बीपीएल परिवार।
 बजट राशी 1500 करोड़ रूपये वार्षिक।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन।
 ऑफिशियल वेबसाइट  https.//epds.haryanafood.gov.in

 

Haryana State Cylinder

Haryana State Cylinder जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड .
  • निवास प्रमाण पत्र .
  • बीपीएल राशन कार्ड .
  • आय प्रमाण पत्र .
  • बैक पासबुक .
  • मोबाइल नम्बर .
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो .

Haryana State Cylinder

 

इस स्कीम में भारत सोमवार को उन्होंने हर घर-हर गृहिणी योजना के नाम से पोर्टल लांच करते हुए कहा कि अब अंत्योदय परिवार सस्ता गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल पर तत्काल अपना पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 49 लाख गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा .

Haryana State Cylinder महिलाओं और विद्यार्थियों क़े लिए कई घोषणाएं

सभी नायब सैनी ने प्रदेश की महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा की है. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ की धनराशि देने का प्रस्ताव दिया है, जिससे महिलाएं अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकेंगी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन
पाएंगी.

इसके साथ ही, प्रदेश की छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के लिए विशेष मदद प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत, 5,105 छात्राओं को 20 करोड़ 28 लाख रुपये का लॉन दिया जाएगा, ताकि वे अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकें और अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके.

How to Apply Online this Scheme2024

सबसे पहले इसकी ओफ्फिसल वेबसाइट पर जाओ। बाद में वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें नई रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को बनाओ

जिसकी मदद से फॉर्म फइलल करने में आप लाभ ले पायेगें । इसके बाद फिर, अपना परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करें। ‘ओटीपी भेजें’ बटन पर क्लिक करें, और आपको अपने कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा।

इसे सत्यापित करने के लिए ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें . अंत में, सबमिट बटन पर क्लिक करें। इससे योजना के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *