International Relations Prev Next Demonstration of National Social Assistance Program

           National Social Assistance  

National Social Assistance राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के 30 मिलियन से अधिक बुज़ुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग लाभार्थियों को प्रत्यक्ष हस्तांतरण के लिये प्रतिबद्ध है।इस योजना में गरीबी रेखा से निचे लोगों की मदद के लिए सहायता की जाएगी।

जिसमें दिव्यांग , विध्वा,किसी भी बीमारी से ग्रस्त हो वोह इसका लाभ ले सकता है। एनएसएपी के तहत लाभार्थियों के आंकडें एनएसएपी-पीपीएस पर डिजिटल फार्म में रखे गये हैं। योजना के तहत 173 लाख लाभार्थियों के आधार नंबर उनकी सहमति से जोड़े गये हैं।

इस वर्ष 2022-2023 की शुरूआत में सिर्फ 6 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों गुजरात, लक्षद्वीप, बिहार, दादर एवं नगर हवेली, दमन एवं द्वीप, झारखंड और महाराष्ट्र में ही डिजिटल लेन-देन के जरिए एनएसएपी सहायता पहुंचायी गई और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए एक 1.73 करोड़ लेन-देन दर्ज किये गये।

इसके तहत आन्ध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दमन एवं द्वीप, दादर एवं नगर हवेली, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र. मेघालय, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तरप्रदेश जैसे 20 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए 10.73 करोड़ का लेन-देन किया गया है। जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले सकते हो।

 

 

National Social Assistance

National Social Assistance योजना में दिव्यांगों को 500 रुपये का प्रविधान . 

इसी तरह राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना के तहत 500 रुपये की मासिक सहायता दिव्यांग लोगों को दी जाएगी बाद में कोरोना संकट के समय लोग परेशान थे,तो पीएम मोदी की सरकार ने इसी योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 3 महीने की एडवांस पेंशन भेजी गई थी। बाद में इस
स्कीम में अन्य योजना को जोड़ा गया है।

 

National Social Assistance

 

National Social Assistance सामाजिक सरकार की चार योजनाएं इसके तहत शामिल .

इस स्कीम में NSAP में चार योजनाएं शामिल हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना IGNOAPS, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना IGNWPS, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना IGNDPS, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ंफबस वाली स्कीम भी है।

इस योजना में हर माह दस किलो अनाज भी देगी .

देश के सभी लोगों को हर माह 10 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया जायेगा।कुछ लोग होते हैं. जिनको किसी तरह की पेंशन नहीं मिल रही है।उन लोगों को आर्थिक सहायता के साथ साथ खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ दिया जाता है।

  Official Website https://nsap.nic.in/circular.do?method=aboutus

 

National Social Assistance सभी राज्य के वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगों को मदद

भारत देश के इस योजना का लक्ष्य वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांग लोगों को सामाजिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। जिसकी म द द से आप इसका लाभ ले सक।

अभी तक वर्तमान में तीन करोड़ ऐसे लोगों को यह लाभ पहुंचाया जा चूका है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। इनमें लगभग 80 लाख विधवा महिलाएं, 10 लाख दिव्यांग और 2.2 करोड़ वृद्ध शामिल हैं।

 

 National Social Assistance

 

अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/extended-the-scope-of-rajiv-gandhi-family-insurance-scheme/

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के विषय 

1 NSAP ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत एक केंद्र प्रायोजित योजना है। यह 15 अगस्त ,1995    मने शरू की गई है .

2 यह संविधान के अनुच्छेद 41 में निहित राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों की पूर्ति की दिशा में     एक महत्त्वपूर्ण कदम को रेखांकित करती है।

3 सभी भारत के संविधान का अनुच्छेद 41 राज्य को बेरोज़गारी, वृद्धावस्था, बीमारी और                  दिव्यांगता   के मामले में इसका लाभ दीया जाएगा।
4 इसका स्कीम की मदद से लक्ष्य वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांग लोगों को सामाजिक पेंशन के    रूप में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *