Jan Sochna Portal Rajasthan 2024

         Jan Sochna Portal

Jan Sochna Portal स्कीम देश के सभी लोगों के लिए चलाइ गई हैं, जिसकी मदद से लोग इस स्कीम का लाभ ऑनलाइन एप्लीकेशन से ले पायेगें। जन सूचना पोर्टल राजस्थान की शुरुआत राजस्थान सरकार के सूचना, इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करायी जाएगी।

इस पोर्टल पर 117 विभागों की लगभग 339 योजनाओ को शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा लगभग 724 योजनाओं की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है।

120 दिनों के अंदर जानकारी को अपडेट करना पड़ता था। लेकिन अब राज्य के लोग घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल के लिए एक मोबाइल ऐप भी लांच की गयी है,  जिस पर सभी जानकारियाँ उपलब्ध हैं .

Jan Sochna Portal

 

Highlits of Jan Soochna Portal Rajasthan .

 Name Of The   Portal  जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2024
 Purpose of the  Portal  राज्य में संचालित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह  उपलब्ध करना।
 Sector of The  Portal  State Government (Rajasthan)
Department Of The Portal  Department of IT & Communication, Jaipur, Rajasthan
Current Status   Active
Beneficiary of Portal   राजस्थान के सभी नागरिक।
Apply Process   Online
Official Website   https://jansoochna.rajasthan.gov.in/

 

Jan Sochna Portal

Jan Sochna Portalयह एक व्यापक और उपयोगकर्ता के अनुकूल मंच है जो सरकार द्वारा पेश की जाने वाली विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी तक पहुँच प्रदान करता है।

पोर्टल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ .

1 जन सूचना पोर्टल एक ऐसा वेबसाइट दी गई है ,जिसे सूचना का अधिकार कानून       2005 के  तहत  चलाया गया है .

2 सभी स्कीम से जुड़ी कोई भी जानकारी आप टोल फ्री नंबर 18001806127 पर फोन करके ले सकते हैं।

Jan Soochna Portal Rajasthan का उद्देश्य

राजस्थान जन सूचना पोर्टल एक ऐसी वेबसाइट है जिसे राजस्थान सरकार ने शुरू किया है। इसका मकसद राजस्थान के लोगों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं और सेवाओं के बारे में आसानी से बताना है। इस वेबसाइट से राजस्थान के लोग खुद को स्वावलंबी और समर्थ बना सकते हैं।

HOW TO APPLY IN THIS SCHEME 

इस स्कीम में अप्लाई करने के लियस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करो और इसे ओपन करो। वेबसाइट ओपन करने के बाद वेबसाइट पर नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ। इसके बाद इस स्कीम में सभी प्रकार की दी हुई जानकारी का भरो लो। जिसकी म द द से आप इसका लाभ ले पायेगें। इसमें साडी इनफार्मेशन को भर के आप इसका लाभ ले। इसके बाद इसे सबमिट करो .

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *