kanya shiksha pravesh utsav scheme 2024

         kanya shiksha pravesh 2024

kanya shiksha pravesh  योजना के माध्यम से देश की कन्याओं तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। इसमें सरकार दवरा लड़की को इसका लाभ दिया जाएगा। इसके माध्यम से आपको कन्या शिक्षा प्रवेश से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। जैसे कि इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया दी जाएगी .

 

kanya shiksha pravesh

 

इस योजना के जरिये उन सभी कन्याओं को शिक्षा प्रदान की जाएगी.  जिनको किसी कारणवश शिक्षा पढ़ाइ छूट गई हो . इन लोगों को अच्छे तरिके से प्ढ़ाइ कराइ जाएगी .

इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा किया है। इसके लगभग 4 लाख 11 से 18 वर्ष की कन्याओं को शिक्षा दी जाएगी .

Key Highlights Of  Shiksha Pravesh

योजना का नाम  कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव
किसने आरंभ की  केंद्र सरकार
लाभार्थी  देश की कन्याए
उद्देश्य  सभी कन्याओं तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना।
आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.delhi.gov.in/
साल  2024

 

kanya shiksha pravesh

इस योजना केमाध्यम से मौजूदा योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर कन्याओं को शिक्षा दी जाएगी .

इस Scheme  का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा किया जाएगा . इस योजना के जरिये लगभग 4 लाख 11 से 18 वर्ष की कन्याओं को शिक्षा दी जाएगी .

Kanya Shiksha Pravesh  के मुख्य उद्देश्य

1 प्रवेश उत्सव अभियान का उद्देश्य भारत में विद्यालय न जाने वाली किशोरियों को औपचारिक शिक्षा एवं/या कौशल प्रणाली में वापस लाना है .
2 कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव का उद्देश्य विद्यालय में 11-14 वर्ष की आयु की बालिकाओं के  नामांकन तथा प्रतिधारण को बढ़ाना भी है .

3 बेटी बचाओ बेटी पढाओ परियोजना के हिस्से के रूप में लागू किया जाएगा .

4 सरकार का लक्ष्य ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना के तहत सभी राज्यों के 400 जिलों को स्कूलों में किशोर लड़कियों के नामांकन के लिए परिवारों को संवेदनशील बनाना है .

Ministry of Home affairs scheme 2024

महिला शिक्षा से संबंधित चुनौतियां:

1 इस स्कीम में स्कूल छोड़ने के कारणों में घर से स्कूल की दूरी, भाई-बहनों की देखभाल.

2 बेटियों की शिक्षा, बाल विवाह, बेटी भेदभाव के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण

3 स्कूलों में सुविधाओं का अभाव, विशेषकर स्वच्छता सुविधाओं का

4 जेंडर समाजीकरण का अभाव, शिक्षकों में संवेदनशीलता का अभाव

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry Of Women And Child Development ) ने शिक्षा मंत्रालय के साथ साझेदारी में कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव योजना शुरू की है.

महिला एवं बाल विकास सचिव के अधिकारी (Officers Of Secretary, Women And Child Development ) द्वारा बताये गये आंकड़ों के अनुसार, केवल चार लाख स्कूल ना जाने वाली किशोरियां ही आंगनबाड़ियों में पोषण, पोषण शिक्षा और कौशल विकास के लिए आ रही हैं.

कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज 

1 आवेदक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।

2 कन्या की आयु 11 से 14 वर्ष होनी चाहिए।

3 आधार कार्ड

4 निवास प्रमाण पत्र

5 आय प्रमाण पत्र

6 आयु का प्रमाण

7 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

8 मोबाइल नंबर

9 ईमेल आईडी आदि।

   kanya Shiksha Pravesh apply Online.

इस योजना में अप्लाई करने के लियस इसकी ऑफिसियल वेबाइट पर जाओ। बाद में website ओपन करने के बाद इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड को भरो जिसकी मद द से आप इस स्कीम के फॉर्म को फइलल कर पायेगें। बाद में अपने सारे डॉक्युमनेट्स को भरो.

जिसकी मदद से आप लोग इसका लाभ ले पायेगें . बाद में नाम,आवेदक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए,कन्या की आयु 11 से 14 वर्ष होनी चाहिए।आधार कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,आयु का प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,मोबाइल नंबर।, ईमेल आईडी आदि,भरो . जिसकी मदद से आप इस स्कीम का लाभ ले पायेगें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *