Maharashtra Annapurna Yojana 2024 Registration, Apply Online, Eligibility Criteria
Table of Contents
Maharashtra Annapurna Yojana 2024
Maharashtra Annapurna Yojana महाराष्ट्र सरकार दवार चलाइ गई है ,जिसमें महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों को कम करना चाहते हैं . उन्हें स्वस्थ रखना चाहते है, तो उन्हें स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है .
ऐसे में एलपीजी गैस का इस्तेमाल सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा सकता है. लेकिन आज भी भारत में कई ऐसे आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोग हैं, जो एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने में असमर्थ हैं .
सभी राज्य के सभी आर्थिक रूप से गरीब और कमज़ोर वर्गों के लोगो की मदद करने के उद्देश्य से एक नई महत्वपूर्ण योजना शुरू की है .जिसका नाम “Mukhyamantri Annapurna Yojana Maharashtra” रखा गया है . इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के गरीब परिवारों को प्रति वर्ष तीन मुफ़्त एलपीजी पेट्रोल सिलेंडर देने का वादा किया है . जिसका लाभ महाराष्ट्र राज्य के हर जिले के नागरिक उठा सकते है .
Annapurna Yojana 2024 की विशेषताएँ
इस स्कीम में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों की सहायता के लिए लागू किया है .
यह पहल जरूरतमंद परिवारों को वित्तीय और सामाजिक सहायता प्रदान करेगी .
इस योजना के तहत, एक परिवार को हर साल तीन फ्री गैस सिलेंडर मिलेंगे .
इस योजना से गरीब नागरिकों द्वारा सिलेंडर खरीदने में खर्च होने वाला पैसा बच जाएगा , जिसे वे अपनी अन्य आवश्यकताओं के लिए उपयोग कर सकेंगे.
अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/pm-ujjwala-yojana-2024-2025/
Maharashtra Annapurna Yojana 2024 महाराष्ट्र विवरण
योजना का नाम | Mukhyamantri Annapurna Yojana |
किस राज्य में शुरू की गयी | महाराष्ट्र राज्य में |
किसके द्वारा शुरू की गयी | महाराष्ट्र राज्य की सरकार द्वारा |
कब शुरू की गयी | 28 जून 2024 को |
लाभार्थी | राज्य के 05 सदस्य वाले गरीब परिवार |
लाभ | वर्ष में 3 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वर्ष | 2024 |
योजना श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mahafood.gov.in/ |
Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024 Documents Required .
1 आधार कार्ड
2 राशन कार्ड
3 पैन कार्ड
4 निवास प्रमाण पत्र
5 आय प्रमाण पत्र
6 जाति प्रमाण पत्र
7 पासपोर्ट साइज फोटो
8 गैस कनेक्शन की पासबुक
9 बैंक खाता पासबुक
Maharashtra Annapurna Yojana Eligibility .
1 इस मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2024 के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के नागरिक ही आवेदन कर सकते है .
2 इस स्कीम के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग ही पात्र है .
3 जिस परिवार में 5 सदस्य है, केवल उन्ही परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा .
4 मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास योजना सम्बंधित सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए
5 सभी लाभार्थियों की वार्षिक आय सरकार द्वारा निर्धारित आय सीमा के अंतर्गत नहीं आती है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं .
Objective Of Scheme 2024 .
इस मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों के नागरिकों को हर साल 03 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त में प्रदान करना है, जिससे वे घर में खाना आसानी से जल्दी से बना सकें, और घर में खाना बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले लकड़ी, गोबर या कोयले पर रोक लग सकें जिससे राज्य में पर्यावरण प्रदूषण में कमी आये और राज्य के सभी नागरिक स्वस्थ रहें.
Mukhyamantri Annapurna Yojana Online Apply Eligibility.
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ ,बाद में वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें दी है, इंस्ट्रक्शंस को भरने से पहले पढ़ो। जिसके लाभ से आप फॉर्म आसानी से फइलल कर पायेगें, बाद में नई रेगिस्ट्रशन और पासवर्ड को बनाओ. इसके बाद फॉर्म को फइलल करो, जिसकी मदद से आप इस स्कीम का लाभ ले पायेगें. फ्रॉम को अच्छे तरिके से भरो बाद में इसे रेचेक करो कोई गलती न हुई हो. बाद में इसे सबमिट करो .