Mahila Samman Saving Certificate scheme 2024 -2025

        Mahila Samman Saving Certificate

Mahila Samman Saving Certificate  स्कीम भारत सरकार दवारा लोगों के लिए चलाइ गइओ है। इस स्कीम में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए सरकार ने लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें .

Mahila Samman Saving Certificate

यह योजना सभी महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बजट 2023 में मोदी सरकार ने एक नई बचत योजना का ऐलान किया है. इस स्कीम का नाम है महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Mahila Samman Savings Certificate). इस स्कीम को लॉन्च करने के पीछे सरकार का यह मकसद था कि महिलाओं को छोटी अवधि में बेहतर रिटर्न मिल सके. इसके साथ ही निवेश के मामले में उनकी भागीदारी को बढ़ाया जा सके.

इस स्कीम के अनुसार कोई भी महिला किसी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में यह खाता खुलवा सकती है.

इसमें निवेश की राशि 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये हो सकती है. इस स्कीम के तहत किसी भी सरकारी बैंक में भी MSSC खाता खुलवाया जा सकता है. अगर आप अगस्त 2025 में खाता खुलवाती हैं तो इसकी मैच्योरिटी अगस्त 2025 में होगी.

Mahila Samman Saving Certificate खाता खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स .

1 इस योजना में पोस्ट ऑफिस में जाकर योजना के फॉर्म को फिल करके जमा कर दें.

2 सभी अगर आप पहली बार पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा रही हैं तो अपने केवाईसी फॉर्म जरूर जमा करें.

3 सभी केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के रूप में आप पैन आधार के अलावा अपना एड्रेस प्रूफ भी जमा कर  सकते हैं.

4 एप्लिकेंट खाते में राशि करने के लिए आप कैश या चेक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5 सभी फॉर्म जमा करने और पेमेंट करने के बाद पोस्ट ऑफिस आपको योजना का एक प्रमाण      पत्र जारी कर देगा.

Mahila Samman Saving Certificate  लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-

  1. महिला का आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. राशन कार्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पैन कार्ड तथा पासपोर्ट साइज़ फोट

Mahila Samman Saving Certificate

 

देश में पहले से ही सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य कई स्कीम महिलाओं के लिए उपलब्ध है। महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC) इन सब से बेहद अलग है। मार्च 2025 तक कोई भी महिला या लड़की इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक जमा कर इस पर 7.5 % ब्याज ले सकती है। इस पर टैक्स के रूप में एक भी रुपए नहीं देने पड़ेंगे।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2024 Key Points.

Name Of The Yojana महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024
Purpose of the Yojana लड़कियों सहित महिलाओं में निवेश प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हुए वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ।
Start of Yojana 1 फरवरी 2023
End of Yojana 31 मार्च, 2025
Sector of Yojana Indian Government
Income Support 2 लाख तक के निवेश पर 7.5% का व्याज भुगतान ।
Ministry of Yojana वित्त मंत्रालय (Finance ministry)
Current Status Active
Beneficiary of Yojana भारत में रहने वाली सभी महिलाएं, जो भारतीए नागरिक हैं।
Rate of Interest निवेश पर 7.5% का व्याज
Duration of the Yojana 2 Year (यह योजना इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि से 2 वर्षों तक लागू रहेगी।)
Apply Process Offline
Official Website www.indian post.com

 

Adhik zankari ke liya : https://www.yojanaschemes.in/pradhan-mantri-awas-yojana-2024/  

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लाभ / बेनिफिट्स .

१  सभी महिलाएं अपनी लघु बचत को निवेश कर एक बड़ा व्याज प्राप्त कर सकती है .
२  साल तक कोई भी महिला ₹200000/- तक निवेश कर सकती है वह चाहे छोटी-छोटी किस्तों        में  या फिर एक साथ ₹200000 जमा किए जा सकते हैं।
३ साल पूरे होने पर मूलधन के साथ ब्याज की राशि प्राप्त हो जाएगी इसमें ब्याज की रकम अन्य        योजनाओं से अधिक अर्थात 7.5% रखी गई है।
४  एक वर्ष बाद जमा राशि से अधिकतम 40 फीसदी निकाला जा सकता है।

How to apply in This  scheme 

इस योजना में अप्लाई करने के लिए इसको ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करो। बाद में वेबसाइट ओपन होने होम पेज पर जाके नई यूजर नाम और पासवर्ड को बनाओ। इसके बाद आपके पास नई रजिस्ट्रेशन का मैसेज आ जाएगा। इसकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें। बाद में इसमने दिए हुए फॉर्म को फइलल करो जिसकी मदद से मदद से अप्प इसका लाभ ले पायेगे। अंत में आपको बताना चा हुंगा की मेरे दवारा दी हुई जानकारी लोगों के लियर ठीक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *