Measurement of National Income | formulae of NI |
Table of Contents
Measurement of National Income | formulae of NI | History and Objectives (उद्देश्य )| GDP ,GNP,NNP.NI इत्यादि की जानकारी
आज हम आपको बहुत ही महत्वपूर्ण topic के बारे मे जानकारी देने वाले है | इस topic का नाम Measurement of National Income है | इसके मापन के बारे मे जानने से पहले , आपको टा होना चाहिए की राष्ट्रीय आय अर्थात national income क्या होती है ? तो आज आपको से related सारी जानकारी विस्तार में देंगें | तो अंत तक हमारे topic को ध्यान से पढ़े और जानकारी हासिल करके औरों को भी जानकारी प्रदान करें |
राष्ट्रीय आय क्या होती है ? आइए जानते है :
राष्ट्रीय आय अर्थात National Income का अर्थ है किसी भी देश की पूरे 1 वर्ष मे अनेक संसाधनों द्वारा उत्पादन प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप अर्जित आय के जोड़ (योग) को National इनकम कहते है |
अगर हर वर्ष अगर उत्पादन प्रक्रिया में बढ़ोतरी होगी तो देश की राष्ट्रीय आय मे भी बढ़ोतरी होती है |
भारत मे Measurement of National Income का शुभारंभ की जानकारी :
अगस्त 1949 में स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार द्वारा Shree P.C. महाल्नॉबिस की अध्यक्षता में( National Income) राष्टीय आय समिति का गठन हुआ|
इसकी पहली report 1951 मे और last report 1955 में पेश की गई थी |
इसके बाद की रिपोर्ट्स केंद्रीय सांख्यकी संगठन प्रत्येक वर्ष प्रस्तुत कर रह है |
भारत में सबसे पहले Measurement of National Income (गणना) दादा भाई नौरोजी जी ने 1866 में पेश की थी |
Pradhanmantri Mahila Shakti Kendra Yojana
फ़ॉर्मूला (समीकरण ) for Measurement of National Income :
National Income = C+I+G+(X-M) अर्थात्
राष्ट्रीय आय = सी + आई +जी+(एक्स -एम) यन्हा ;
सी(C)=खपत (Consumption )
आई (I) = कुल निवेश व्यय (Total Investment Expenditure)
एक्स (X) = निर्यात (Export)
जी (G) = सरकार द्वारा किया गया व्यय ( Expenditure made by Government)
एम (M ) = आयात (Import) को दर्शाता है |
National Income को मापने के मुख्य उद्देश्यों की list:
1 National Income से किसी भी देश की आर्थिक स्थिति का पता चलता है |
2 विभिन्न देशों की आर्थिक विकास का अनुमान लगाया जा सकता है |
3 किसी भी देश को अनेक प्रकार की योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने मे हेल्प मिलती है |
4 आर्थिक विकास के लिए अनेक क्षेत्रों के योगदान का अनुमान लगाया जाता है |
5 देश के विकास मे अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलती है |
6 देश के उत्पादन, वितरण एवम् उपभोग जैसी महत्वपूर्ण विषयों की गतिविधियों का अनुमान और लाभ का पता लगाया जाता है |
Measurement of National Income से संबधित अनेक अवधारणाएँ है: आइए विस्तार में जानते है |
National Income अवधारणाओं में इत्यादि है जोकि देश की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी देती है | जिनके बारे में एक एक करके पढ़ते है |
GDP( जीडीपी = सकल घरेलू उत्पाद) :
जीडीपी( GDP = Gross Domestic Product ) अर्थात सकल घरेलू उत्पाद जो की प्रत्येक वर्ष के दौरान जितने भी स्ंसाधनों का प्रयोग करके घरेलू क्षेत्र में पैदा हुई वस्तुओं और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य है |
जीडीपी देश की सरकारी व्यय ,निवेश ,उपभोग और निर्यात का मिला जुला समीकरण है |
GDP = (P * Q )C
यन्हा ; P = वस्तुओं और सेवाओं की total cost
Q = वस्तुओं और सेवाओं की संख्या
C = खपत
Also here; GDP = C+I+G+(X-M)
C = Consumption
I = Investment
X = Export
G = Expenditure made by Government
M = Import and X- M = Difference between export and import
Mukhyamantri Swasthya Sarvekshan Yojana
GNP (Gross National Product )
GNP का हिन्दी मे मतलब है सकल राष्ट्रीय उत्पाद |
अर्थात देश की घरेलू वस्तुओं के साथ साथ बाहरी देशों में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का बाज़ारी मूल्य ही GNP होता है |
GNP = GDP + NFIA
अर्थात
NFIA = विदेश से प्राप्त आय ( Net Factor Income From Aboard )
Therefore the net formula for GNP is as below :
GNP = C+I+G+(X-M) + NIFA
Net National Product At Market Price (NNP)
NNP का हिन्दी में अनुवाद है ,बाज़ारी मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद: पूरे एक वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था से उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की शुद्ध उपज एवम् विदेशी शूध कारक आय का बाजार मूल्य ही एनएनपी कहलाता है |
NNP = GNP – Depreciation (ह्रास )
या , NNP = GDP + विदेशों से होने वाली आय – मूल्य कटौती
या (OR) NNP = C+I+G+(X-M) +NFIA -IT – Depreciation
Here ; IT = Indirect Tax
National Income ( राष्ट्रीय आय )
NI का हिन्दी में अनुवाद है राष्ट्रीय आय : राष्ट्रीय आय को कारक लागत के रूप में जाना जाता है अर्थात उत्पादन से प्राप्त कारको पर लगान , ब्याज ,लाभ व मज़दूरी के रूप में प्राप्त आय राशि को राष्ट्रीय आय कहते है |
NI = NNP+ Subsidy – IT (Indirect tax )
हिन्दी में : एनआइ = एनएनपी + सब्सिडी- अप्रत्यक्ष कर
GNP = Depreciation +Subsidy – IT (Indirect tax )
अंत में ,
NI =C+I+G+(X-M) +NFIA -Indirect Tax – Depreciation+ Subsidy
Personal Income (PI) For measurement of National Income
PI अर्थात व्यक्तिगत आय ऐसी आय जो इनडाइरेक्ट टॅक्स से पहले सभी स्त्रोतों पर किसी भी देश मे मौजूद व्यक्तियों और परिवारों से प्राप्त आय को व्यक्तिगत आय कहा जाता है |
complete formula for calculate the Personal Income is :
[ PI = National income – Corporate income tax – undivided corporate profit – contributed social security + transfer payment ]
Chhattisgarh Dhan Lakshmi Yojana
Per Capita Income (PCI) प्रति व्यक्ति आय
PCI अर्थात Per Capita Income को देश की कुल राष्ट्रीय आय को देश की कुल जनसंख्या से विभाजित करके मापा जाता है |
PCI = total national income / total national population
पीसीआई = कुल राष्ट्रीय आय / कुल राष्ट्रीय जनसंख्या
DISPOSAL INCOME (DI )
डिस्पोज़ल इनकम का मतलब है व्यय योग्य आय ऐसी आय जो व्यक्तिगत आय से INDIRCT टॅक्स के भुगतान के बाद लोगों के पास बचती है उसे व्यय योग्य आय कहा जाता है |
DI = PI – Direct Tax
अर्थात
डीआई = पिआई – प्रत्यक्ष कर
आशा करते है आपको Measurement of National Income के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी | अंत तक हमारे आर्टिक्ल को पढ़ने के लिए धन्यवाद |