Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana 2024 -25
Table of Contents
Mukhyamantri Nishulk Dava 2024
Mukhyamantri Nishulk Dava स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है, जिसमे सभी आर्थिक स्तिथि ठीक न होने वाले लोग इसका लाभ ले पायेगें. हमारे भारत देश में कई ऐसे नागरिक हैं जो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अस्पतालों से दवाई नहीं खरीद पाते हैं .
हालांकि गरीब नागरिक को की बीमारियों के इलाज हेतु निशुल्क दवाई उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से पात्र गरीब परिवार के लोगों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं .
ऐसी ही एक योजना राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना 2024 है. इस योजना के द्वारा राजस्थान राज्य में निवास करने वाले सभी गरीब नागरिकों के लिए निशुल्क दवाइयां प्रदान की जाती है.
इस स्कीम में सभी सरकार के द्वारा 40 जिला औषधि भंडार ग्रह को भी स्थापना की ज्ञान है। इन सभी ओषधि केंद्र के माध्यम से नागरिक लगभग 971 औषधियां निशुल्क प्राप्त कर सकते है। यह आउटडोर रोगियों के लिए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए ओपीडी केदो को भी स्थापित किया जाएगा। साथ ही साथ आपातकालीन स्थिति में मरीजों को 24 घंटे दवाइ दी जाएगी .
Benefits of Mukhyamantri Nishulk Dava.
- 1 राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा का शुभारंभ किया गया है।
- 2 जिसके माध्यम से आम नागरिकों को राजकीय चिकित्सालयों के माध्यम नागरिकों को दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
- 3 आम नागरिकों तक निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए राज्य में जिला स्तर पर 40 जिला औषधि भंडार ग्रह स्थापित किए गए हैं।
- 4 सभी जिला औषधि भंडार ग्रह के माध्यम से गरीब नागरिकों को 713 प्रकार की दवाइयां, 181 सर्जिकल एवं 77 सूचर्स उपलब्ध कराई जाएगी।
-
Mukhyamantri Nishulk Dava Documents Required for this Scheme
- 1 आवेदक का आधार कार्ड
- 2 राशन कार्ड
- 3 निवास प्रमाण पत्र
- 4 आय प्रमाण पत्र
- 5 आयु का प्रमाण
- 6 मोबाइल नंबर
- 7 शुल्क की रसीद
- 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- 9 ईमेल आईडी आदि
अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/poshan-pakhwada-2024-national-nutrition-mission/
Medicine Scheme 2024 Objective
इस स्कीम का मुख कारण लोगों को फ्री दवाइ देना है इस दवा योजना को राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को राजकीय चिकित्सालय से अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवाइया निशुल्क उपलब्ध करवाना है।
जिससे राज्य के जो नागरिक गरीबी को कारण आर्थिक तंगी के कारण दवाई नहीं खरीद सकते थे, वे जरूरत पड़ने पर निशुल्क दवाइया प्राप्त कर सके .
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana
योजना | मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना (Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana) |
वर्ष | 2024 |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय |
वित्त पोषण | 40% राज्य सरकार
60% केंद्र सरकार |
लाभ | निशुल्क दवाइयां वितरण |
अस्पताल | सभी राजकीय अस्पताल |
बीमारियां | सारी गम्भीर और गहन बीमारियां |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफ़लाइन |
वेबसाइट | https://health.rajasthan.gov.in/home |
निशुल्क दवा योजना पात्रता मापदंड
Nishulk Dava Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक मूल रूप से इंडिया का होना चाहिए।
इस स्कीम के अंतर्गत राजस्थान के सरकारी अस्पतालों के इन पेशेंट और आउट पेशेंट रोगियों को ही मुफ्त रूप से दवाइयां वितरित की जाएगी
सभी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास में केवाईसी दस्तावेज राशन कार्ड और जन आधार कार्ड होना आवश्यक है।
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Apply 2024
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ बाद में वेब्ब्रोसर पर इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट को ओपन करो और बाद में इसमें नई रजिस्ट्रेशन का फॉर्म को फइलल करो जिसमें नई यूजर नाम और password को भरो। इसकी मद द से आप कोसारा फॉर्म फइलल करने में लाभ मिलेगा। बाद इसमें एग्जाम फॉर्म की तरह साडी फॉर्म को फइलल करके आप लोग इस योजना का लाभ ले पायेगें .