Nai Roshni Scheme In Hindi Online पंजीकरण फॉर्म 2021-2022

         Nai Roshni Scheme 2021.  

यदि हम समग्र विकास हासिल करना चाह ते हैं तो राष्ट्र निर्माण के हर पहलुओं में महिलाओं को शामिल करना आवश्यक है। लेकिन गांवों में रहने वाली महिला उम्मीदवारों को अक्सर शिक्षा, संचार  और  कौशल  विकास की सुविधाएँ प्राप्त करने से रोक दिया जाता  है.

 

Nai Roshni Scheme

 

अल्पसंख्यक समूहों से संबंधित महिलाओं की सहायता  से ला ऐसे वर्गो मे स्त्री को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य के मामलो मे जन्म से पहेले और बाद मे भेदभाव का सामना करना पड़ता है।भ दिया जायगा. इस योजना में राज्य सरकार गरीब महिलाओं की मदद करती है और उन्हें उनका अधिकार देती है।    गरीब और बी पी एल लोग इस योजना में पंजीकृत हैं। लेकिन गांवों में रहने वाली महिला उम्मीदवारों को अक्सर शिक्षा, संचार और कौशल विकास की सुविधाएँ प्राप्त करने से रोक दिया जाता है।

Nai Roshni Scheme

नई रोशनी योजना के उद्देश्य 2021.

The objective of Nai Roshni Yojana is to empower and instill confidence in minority women. Under the Nayi Roshni scheme, women from disadvantaged groups of the society have to be provided with the information, tools and techniques to work with government systems, banks and other institutions.

This  SCHEME  the Nai Roshni scheme is also to take women from minority communities out of their homes and community boundaries. With this, women can join the development program of the government to improve their living conditions.

 

Nai Roshni Scheme

 

Center Govt Training Module under nai Roshni Scheme

1 Common diseases related to children and their prevention

2 Family Planning (Measures and Benefits)

3 Introduction to government machinery

4  Health and Cleanliness (Methods and Benefits)

5  Household Arrangements

6  Other issues related to women

7  Leading Women

8  Life Skills

9  Government Schemes/Programs for the Welfare of Minorities

10 Public Distribution System (.)

11 Dirty water cleaning and solid residue disposal

 

Nai Roshni Scheme

 

key Points of Nai Roshni Scheme 2021 

    योजना का नाम   नई रोशनी योजना
    योजना की शुरुआत    December   2012
  scheme  की घोषणा    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
     योजना की देखरेख     अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री
    पहली  रिपोर्ट     सन  2016 -2021
      अधिकारिक वेबसाइट http://nairoshni-moma.gov.in/
     टोल फ्री नंबर       1800-11-2001

 

नई  रोशनी  योजना  के  लिए  पात्रता 2021.

1 योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 18 से 35  वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

2 इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए आयु का  काफी ख्याल रखा गया है।
3 जो भी महिला इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक है. 

4 उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख या उससे कम होनी     चाहिए।

5 इसके लिए आपको अपना आय प्रमाण पत्र भी आवेदन पत्र के     साथ लगाना होगा।

6 इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाएं बीपीएल श्रेणी में    आनी चाहिए।

7 इसके लिए महिलाओं को बीपीएल का कार्ड भी बनवाना होगा।

 

Govt announces areas will the training be given to People.

1 It  will also be told about how the work is done at the Panchayat Raj level.

2 Every time a new scheme is coming by the Government of India, it will be       informed about it.

3 Women will be told about the right to employment and information, how they        can use it.

4 The Mahatma Gandhi National Security Employment Program will be told.

5 आधार कार्ड व पैन कार्ड व पैसे भेजने के तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा।

6 सरकारी व अद्वसरकारी कार्यो के बारे में भी बताया जाएगा।

7 किसी भी शिकायत का निवारण कैसे करे, के बारे में बताया जाएगा।

Adhik zankari :  https://www.yojanaschemes.in/%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0/

नई  रोशनी  योजना  की  विशेषताएं.

  • 1 प्रशिक्षण का प्रकार :- इस योजना के तहत, उम्मीदवारों को दो प्रकार के प्रशिक्षण संगठन द्वारा आवासीय एवं गैर – आवासीय दोनों ही प्रशिक्षण दिए जाएंगे ताकि महिलाओं को लाभ मिले।
  • 2 कुल लाभार्थी :- केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना में कुछ 50,000 से भी अधिक महिलाओं का चुनाव किया है। वही इस योजना में किन – किन को आगे जोड़ा जाएगा, के बारे में भी भविष्य में बताया जाएगा।
  • 3 प्रशिक्षण की अवधि :- इस योजना में सभी गैर प्रशिक्षणार्थियों को 6 महीने में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे बेहतर बन सके। इस योजना में प्रत्येक बैच में अधिकतम 25 प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते है।
  • 4 कवरेज क्षेत्र :- पहले इस योजना को इस योजना को शुरुआत में 2 राज्यों में लागू किया था, लेकिन फिर धीमें धीमें इसे 8 अलग – अलग क्षेत्रों में शामिल किया गया है। इन राज्यों में ‘‘ पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान ’’ आदि शामिल है।

How to apply Nai Roshni Scheme.

First of all go to website after then click on website http://nairoshni-moma.gov.in/  then

 

इस पेज पर आने के बाद आपको यहां पर एक रजिस्टर का ऑप्शन दिख जाएगा जहां से आप इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकेंगे।

  •  रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे आपकी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम इत्यादि पूछे जाएंगे, उन सब के बारे में आपको भरना होता है।
  •  इसके बाद आपसे आपको आधार कार्ड मांगा जाएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा

IN the end I want to say that the infoemation given by me is good for People .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *