National Healthcare Employment creation Bihar 2025

          National Healthcare Employment 

National Healthcare Employment स्कीम भारत सरकार दवारा चलाइ गई है .

बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने बताया ने कि नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन होगा .

राज्य में 800 नए अस्पताल खुलेंगे। साथ विभाग में बंपर भर्ती होगी। जिससे बीमार लोग इसक अलाभ ले पायेगें .

हेल्थ सेक्टर में कई बदलाव हुए, 70 पार के सभी लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया. डेंगू की वैक्सीन के स्टेज 3 के ट्रायल को मंजूरी मिली.

 

National Healthcare Employment

 

संचालित योजनाओं की प्रगति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा की. समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया .

कि स्वास्थ्य सेवाओं को हर नागरिक तक सुगमता से पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

दिल्ली एम्स में इमरजेंसी में 200 बेड हैं इनकी संख्या बढ़ाकर 400 तक होने की उम्मीद है.

तो ऐसे मरीजों को तुरंत पोर्टल के माध्यम से संबंधित अस्पताल में रेफर किया जा सकता है. इससे दिल्ली एम्स में मरीजों का लोड कम होगा.

 

National Healthcare Employment

 

मंत्री पांडेय ने कहा कि केंद्र की घोषणा से बिहार के 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 51 लाख बुजुर्ग लाभांवित होंगे .

योजना के तहत स्टंट के लिए 40 हजार रुपए, बायपास सर्जरी के लिए 1.10 लाख रुपए, वॉल्वो बदलने पर 1.20 लाख रुपए, ऑर्थोस्कोपी सर्जरी के लिए 20 हजार .

सर्वाइकल सर्जरी के लिए 20 हजार और बच्चेदानी हटाने के लिए 50 हजार रुपए तय किए गए हैं .

इस योजना के तहत पूरे देश में खुलने वाले 1.5 करोड़ आरोग्य केंद्रों में अंग्रेजी दवाओं के साथ आयुष यानी आयुर्वेदिक और होमियोपैथी दवाएं भी उपलब्ध होंगी .

National Healthcare Employment Vacancy 2024 in Hindi .

Recruitment Organization State Health Society Bihar (SHSB)
Post Name आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी
Total Vacanices 2619
Official Website shs.bihar.gov.in
Online Apply Date 1 December 2024
Last Date 21 December 2024

 

SHSB Aayush Recruitment 2024 Vacancy Details .

Category Ayurvedic Homeopathic Unani Total Post
UR 550 295 204 1049
EWS 138 71 50 259
SC 43 139 95 277
ST 169 08 07 184
EBC 256 108 67 431
BC 16 58 61 135
WBC 239 27 18 284
Grand Total 1411 706 502 2619

 

अब नए साल में भी हेल्थ सेक्टर को लेकर कई उम्मीदें हैं.

खतरनाक बीमारियों के वैक्सीनेशन को विस्तार देना,

अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं, बेड की संख्या को बढ़ाना और एआई तकनीक से मरीजों का इलाज करने का एजेंडा है.

National Healthcare Employment 2024 Age Limit

अनारक्षित वर्ग / EWS (पुरुष) के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष हैं।

पिछला वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं।

अनारक्षित वर्ग / EWS (महिला) के लिए ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष तय  की गई है।

वहीं दिव्यांग वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी गई हैं।

 

Bihar Ayush Recruitment 2024 in Hindi 

इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइटइन  के पोर्टल पर जाना है.

बाद में वेबसाइट के होमपेज पर “अभी आवेदन करें” उस पर क्लिक करना है .

इसके बाद सभी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें, जैसे कि आपका नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर और पता को भरो .

बाद सभी आवश्यक दस्तावेज में आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें .

जैसे  कि  आपका  आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और फ़ोटो अपलोड कर दे,

लास्ट में दोबार जांचे और “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें। इसे सबमिट करो .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *