PLI Scheme 2023 स्कीम और किन क्षेत्रों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर.2023
Table of Contents
PLI Scheme 2023
भारत को आत्मनिर्भर बनाना है.PLI Scheme 2023 ,इसके लिए जरूरी है ,कि आयात कम हो और देश में ही सामानों का उत्पादन बढ़ाया जाए। देश में PL I मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और वर्क फोर्स को रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार कई अलग-अलग सेक्टर में पीएलआई स्कीम यानि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की शुरुआत की है। आइए जानते हैं क्या है पीएलआई स्कीम और देश को आत्मनिर्भर बनाने में कैसे बन रहा सहायक।
पीएलआई योजना भारत में इकाइयों को स्थापित करने के लिए विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करेगी। हमारी दवाइयां, वैक्सीन, गाड़ियां, फोन आदि हमारे देश में ही बनें इस दिशा में पीएलआई स्कीम बड़ा कदम माना जा रहा है। मार्च में पीएम मोदी ने पीएलआई स्कीम के बारे में बताते हुए कहा था कि पिछले साल मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के निर्माण के लिए PLI स्कीम लॉन्च की थी। कोरोना काल के दौरान भी इस सेक्टर में बीते साल 35 हजार करोड़ रुपए का प्रोडक्शन हुआ। यही नहीं, कोरोना के इस कालखंड में भी इस सेक्टर में करीब-करीब 1300 करोड़ रुपए का नया इनवेंस्ट आया हुआ है। इससे हजारों नई जॉब्स इस सेक्टर में तैयार हुई हैं।
पली Scheme केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली एक जन हितकारी और लोकप्रिय योजना है। इसकी शुरुआत साल 2020 में आत्मनिर्भर भारत कैम्पेन के तहत किया गया था। जिसके तहत सरकार देश में जितने भी Production और Manufacturing कंपनियां है उन्हें आर्थिक सहायता के तौर पर1.97 लाख करोड़ रुपये का इंसेंटिव सरकार के द्वारा दिया जाएगा।
P.L.I. Scheme के अंतर्गत कौन कौन से सेक्टर को शामिल .
- 1ऑटोमोबाइल उत्पाद
- 2 नेटवर्किंग उत्पाद
- 3 खाद्य प्रसंस्करण
- 4 उन्नत रसायन विज्ञान
- 5 टेलिकॉम सेक्टर
- 6 फार्मा सेक्टर
- 7 सोलर पीवी निर्माण
PLI Scheme का प्रमुख उद्देश्य
PLI Scheme 2023 उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना है इसके अलावा और भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु आंसर देंगे .
Benefits of PLI Scheme 2023.
- 1 PLI Scheme 2023 SchemeScheme के माध्यम से भारत को एशिया का वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का अभिन्न अंग बनाना है ताकि भारत एशिया के सभी देशों में अपने प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सके।
- 2. इस योजना के माध्यम से अपने देश मे रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे और यह बेरोजगारी दर में कमी लाएगा।
- 3 भारत में जब अधिक वस्तुओं का उत्पादन होगा तो भारत इन सभी वस्तुओं का निर्यात दूसरे देशों में कर पाएगा ताकि हम विदेशी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर सके।
- 4 विनिर्माण (Manufacturing) क्षेत्र को बढ़ावा मिलने से और विनिर्माण इकोसिस्टम के निर्माण से देश में एमएसएमई (MSME) क्षेत्र के साथ बैकवर्ड लिंकेज भी स्थापित होंगे।
- 1 आटोमोबाइल एवं आटो कंपोनेंट-57,000 करोड़ .
- 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग एवं इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट-40,951 करोड़ .
- 3 चिकित्सा उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग एवं फार्मास्युटिकल्स-3,420 करोड़ .
- 4 फार्मा एवं ड्रग सेक्टर-15,000 करोड़ .
- 5 टेक्सटाइल सेक्टर-10,683 करोड़ .
- 6 टेलीकाॅम नेटवर्क एवं इंफ्रास्ट्रक्चर-12,000 करोड़ .
- 7 फूड प्रोडक्ट्स सेक्टर-10,900 करोड़ .
- 8 सोलर फोटो वाॅल्टिक सेक्टर-4,500 करोड़ .
- 9 एडवांस केमिकल सेल बैटरी-18,100 करोड़ .
- 10 इलेक्ट्रानिक टेक्नोलाजी प्रोडक्शन- 5,000 करोड़ .
- 11 स्पेशल स्टील-6,322 करोड़.
- 12 व्हाइट गुड्स (एसी एवं एलईडी)-6,238 करोड़ .
अधिक ज़ानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/pm-care-scheme-2022-new-updates-application-status-of-pmcs/
पिछले वर्ष की बात बतायें तो कोरोना काल में दौरान भी मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में 35 हजार करोड़ रुपए का लाभ हुआ है .२०२२-२३ वर्ष में भी इस सेक्टर से लगभग 1300 करोड़ रुपए का नया निवेश (investment) हुआ है।
PLI Scheme 2023 पीएलआई योजना से लाभ।
1 इस स्कीम में सभी प्रकार के रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
2 सभी प्रकार की स्वदेशी चीज़ो के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, आयात बिलों में कटौती
3 उद्यमियों के लिए नया अवसर दिए जायेगें ।
4 देश के ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे शहरों का विकास अच्छे तरिके से करना।
5 स्वदेशी उत्पादों के दाम भी आयातित के मुकाबले कम होंगे।
6 गांवों, शहरों से रोजगार के लिए होने वाला पलायन रुकेगा।
पीएलआई प्रीमियम दस्तावेस 2023.
१ एप्लिकेंट का नाम .
२ एड्रेस ऑफ़ एप्लिकेंट .
३ आधार कार्ड .
४ मोबाइल नंबर .
५ लोन प्रोसेस .
६ पिल के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट। .
HOW TO APPLY ONLINE पीएलआई Scheme 2023.
इस स्कीम में अप्लाई क रने के लिए इसकी ओफ्फियाल वेबसाइट पर जाओ । वेब्ब्रोव्सर को वेबसाइट को ओपन करने के बाद िमें दी है इंस्ट्रक्शन को भरो। बाद में होम पेज पर जाके इसमें अप्लाई करो ।। सबसे पहले इसमने यूजर नाम और ईद को बनाओ। बाद में इसके ब न ने के बाद इस फॉर्म को फइलल करो। इसको करने के बाद आपके फ़ोन में इसका रजिस्ट्रेशन का मैसेज आ जाएगा। जि स मदद से आप इसका लाभ ले पयोगें।
बाद में एप्लिकेंट का नाम, मोबाइल नंबर रोज़गार , एड्रेस ऑफ़ एप्लिकेंट .आधार कार्ड . मोबाइल नंबर . लोन प्रोसेस . पिल के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट को भरो। बाद में इसे सबमिट करो। जिसके बाद आपके मोबाइल पर इसकी रेगिस्ट्रशन का मैसेज आ जाएगा और इसका प्रिंट आउट भी निकल के आप इसका लाभ ले पयोगें .