PM Free Solar Panel Scheme 2021-2022 Online Registration
#P.M Free Solar Panel Scheme# प्रधानमंत्री PM Free Solar Panel का उद्देश्य# सोलर पानेल योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज#PM Free Solar Panel पैनल योजना के लाभ व विशेषताएं#प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना Silent Factors#KEY पायंट्स प्रधान मंत्री सोलर पॅनल योजना#सोलर पैनल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें#
Table of Contents
P M Free Solar Panel Scheme.
जैसे की आप लोग ज़ानते हो की मोदी सरकार दवरा PM Free Solar Panel लोगों के लिए चलाई है. इसमें लोगों को फ्री ऑफ कॉस्ट सोलर स्कीम चलाई. इसके फायदे से पेट्रोल और डीजल से चलने वाले पंप का प्रयोग नहीं किया ज़ाएगा. जिसकी वजह से प्रदूशन भी कम होगा. और वातावरण भी सुरक्षित होगा. इस स्कीम में हर वर्ग के लोग अप्लाइ कर सकते हैं. पानी की मोटर चलाने के लिए इसाक प्रयोग किया ज़ायेगा.
किसान इस स्कीम में सोलर पेनल लगवाकर इस बिजली का उत्पादन करके और इसे बचकर बडीया पैसे कमा सकते हैं. सोलर से आप लोग इस स्कीम से लोग बडीया पैसे कमाने का ज़् री या है. जिससे ग्रामीण किसानों की सिंचाई और बिजली की जरूरत से राहत मिलेगी.
सोलर एनर्जी से आप घर में बिजली से अपने घर को विजली के उत्पादन से रोशन कर सकते हैं. इसके प्रयोग से प्राइवेट और सरकारी कंपनी को यह स्कीम से बिजली बेचकर आप आय का साधन बन सकता है. लाभ लेने वाला किसान हर वर्ष 80 हजार रूपये की अतिरिक्त धन राशि कमा सकता है.
सरकार सोलर पेनल लगवाने पर 60% की छूट देगी. जिसकी मदद से आप लोग इस्का लाभ उठा सकते हो . सोलर सिस्टम के लिए 2 एकड जमीन होनी चाहिए.सालाना 20 लाख लोगों को इसके तहत लाभ मिलेगा.
प्रधानमंत्री PM Free Solar Panel का उद्देश्य.
1 इस योजना से लोगों को सोलर की सुविधा दी ज़ाएगी. लोगों को आत्म निरभर बनाना है.
2 किसान द्वारा सिंचाई में इसका लाभ मिलेगा, पेट्रोल और डिजल से निज़ात मिलेगी.
3 इसेक लिए 10000 करोड का बजट पारित किया गया है.
4 योजना की अबधी 10 वर्ष की गई है.
5 इसका लाभ देश के किसानों को दीया गया है.
6 किसान के खतों की सिंचाई के लिए यह स्कीम लाभदायक है.
7 भारत के ग्रामीण किसान अपनी 5 एकड़ जमीन पर 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाते हैं.
8 तो उनको 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली कंपनी से दी ज़ाएगी.
9 इस स्कीम में प्रति माह ₹6000 तक ट्रांसफर किए जाएंगे।
10 सोलर प्लांट के दवारा जमीन पर किसान अपनी दाल सब्जियां उगा सकेगा.
सोलर पानेल योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
1 अप्लिकेंट भारत का निवासी होना चाहिए.
2 अपना आधार कार्ड होना चाहिए.
3 किसान के पास अपनी भूमि होनी चाहिए.
4 इसके कागज भी होने चाहिए.
5 आवेदक के पास बैंक खाते की पासबुक होना चाहिए.
6 आवेदक के पास फोटोग्राफ होना जरूरी है।
7 आपना मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
PM Free Solar Panel पैनल योजना के लाभ व विशेषताएं.
1 सौर ऊर्जा की मदद से हम खेतों के लिए सिंचाई के लिए प्रयोग किया ज़ाएगा.
2 कुसुम सोलर योजना भी इसे से मिलते ज़ूलती है.
3 भारत के ग्रामीण किसान अपने खेतों में सोलर प्लांट से इसाक लाभ उठा सकते हैं.
4 इस सोलर प्लांट के लिए सरकार 60% की सब्सिडी देगी और 40% किसान भुकतान करेगा.
5 इसमें 30% की सब्सिडी केंद्र सरकार और 30% राज्य सरकार देगी.
6 इस योजना के अंतर्गत लगभग 20,00,000 किसानों को लाभ दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना Silent Factors.
1 PM Free Solar Panel योजना 2021 बंजर भूमि पर 10,000 मेगावाट सौर संयंत्र बनाया ज़ाएगा.
2 प्रधानमंत्री सोलर प्लांट स्कीम से सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना है.
3 इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में सब्सिडी के बोझ को कम करना है.
4 इस योजना के अंतर्गत किसान सोलर प्लांट के नीचे चार्ट बनाकर सब्जी तथा छोटी फसलों की खेती की ज़ा सकती है.
5 सोलर पैनल लगाने से और उसका सरकार कम्पनी को बिजली बेच सकते हैं
KEY पायंट्स प्रधान मंत्री सोलर पॅनल योजना.
योजना | प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना |
शुरु की गई | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी |
विभाग | नवी करणीय ऊर्जा मंत्रालय |
घोषणा | 1 February 2021 |
उद्देश्य | किसानों की आय दोगनि करना |
योजना का बजट | Rs 10,000 करोड़ |
स्कीम की अबधि | 10 वर्ष |
आवेदन प्रकरिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mnre.gov.in/ |
अधिक ज़नकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/pm-saubhagya-yojana/
सोलर पैनल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
आप लोग इस स्कीम में अप्लाइ करना चाहिए, तो सबसे पहले अफीशियल वेबसाइट पर ज़ाओ.
सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करो. ओपन करने के बाद इसमें इन्स्ट्रक्षन को पढ़ों .
लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपने सभी दस्तावेज़ों को तैयार करके रखना हैं, जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, पत्र व्यवहार का पता,किसान की भूमि के दस्तावेज जैसे खसरा खतौनी, घोषणा पत्र, बैंक खाते की पासबुक, फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और राज्य सरकार दवारा बताई गई बातों का ध्यान रखना होगा. इन सब को भरने के बाद लोगों के मोबाइल नंबर पर REG. NO. or PASSWORD आपके फोन पर आ ज़ायेगा. जिसकी मदद
से आप अपना पोर्टल खोल सकते हो.
आप लोग इस स्कीम में लोग बिजली का उत्पादन करके कंपनीज़ को बेच सकते हैं. सोलर कंपनीज़ आपना रेशो के हिसाब से किसान से बिजली ऋण और सूत समेत खरीदती है. जिसकी मदद से अपनी फॅक्टरी चलाती हैं. इसे लोग बडीया पैसे कमा सकते हैं,और अपने परिवार का जीवन-यापन कर सकता है.
हेल्पलाइन नंबर:
सोलर पैनल योजना की पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गई है. यदि कोई भी इस योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहता है. तो हेल्पलाइन नंबर – 011- 2436-0707, 011-2436-0404 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लोग ईमेल आईडी के दवारा मेसेज भी कर सकते है.