PM Free Solar Panel Yojana (Online Apply, Registration, Eligibility, Documents.

              PM Free Solar Panel 

PM Free Solar Panel की शुरुआत करने की घोषणा की है।  सोलर पैनल 1 वर्ष में 1 मेगावाट 111 यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगी जो ऊर्जा कंपनी यूनिट 30 से 40 पैसे खरीदेगी। इससे प्रत्येक किसान की आय में वृद्धि होगी अगर आपकी दिलचस्पी है इस योजना का लाभ उठाने के लिए तो आप तुरंत ही ऑनलाइन आवेदन के जरिए अपने घर के छत पर सोलर पैनल प्लांट लगवा सकते हैं।

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://solar rooftop.gov.in/पर जाकर आप अपने जरूरी दस्तावेज उसके आदेशानुसार फॉलो करते रहेंगे जब यह आवेदन पूरी हो जाएगी तो आपको सब्सिडी राशि सोलर पैनल लगवाने के 30 दिन के भीतर सीधे आपके खाता में जमा कर दिया जाएगा .

PM Free Solar Panel

 

PM Free Solar Panel योजना Highlights .

योजना का नाम PM Free Solar Panel
आरम्भ की गई   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
वर्ष   2024
लाभार्थी   देश के किसान
आवेदन की प्रक्रिया   ऑनलाइन
उद्देश्य   किसानों की आय में वृद्धि करना और
सोलर रूफटॉप के जरिए से बिजली मुहैया करवाना
लाभ सोलर पंप पर 60% सब्सिडी का लाभ
श्रेणी   केंद्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट  https://mnre.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 1800 180 3333

 

PM Free Solar Panel योजना के उद्देश्य

  • योजना के अंतर्गत जब किसान भाई सोलर पैनल स्थापित कर लेंगे, तो वह इलेक्ट्रॉनिक मोटर चला सकेंगे और उसके बाद आसानी से पाइप के द्वारा अपने खेत की सिंचाई कर सकेंगे।
  • सरकार ने योजना के उद्देश्य में किसान भाइयों की इनकम में बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखा है, क्योंकि योजना के अंतर्गत सरकार ने किसान भाइयों को यह छूट दी है कि वह सोलर पैनल के द्वारा उत्पन्न सौर ऊर्जा की बिक्री बिजली कंपनी को कर सके और बिजली कंपनी से पैसा प्राप्त कर सकें।
  • किसान अपने खेतों में सोलर पैनल लगा सकते हैं, जिससे उत्पादित होने वाली ऊर्जा को बेच भी सकते है | एक अनुमान के अनुसार 1 मेगा वाट प्लांट 1 वर्ष में 11 लाख यूनिट ऊर्जा पैदा कर सकेगा | जिसे ऊर्जा को कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीद सकती है .

PM Free Solar Panel

 

Solar Panel योजना में आवश्यक Documents.

  • 1आधार कार्ड
  • 2 राशन कार्ड
  • 3 बैंक खाता पासबुक
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • 5 पहचान पत्र
  • 6 जमीन का कागजात(कृषि भूमि के दस्तावेज)
  • 7 घोषणा पत्र
  • 8 मोबाइल नंबर

 Yojana 2024 के लाभ .

  • 1 किसान फ्री सोलर पैनल के प्रयोग से हर महीने बिजली उत्पादन करके साल में 80 हजार  रूपये की आय अर्जित कर सकेंगे।
  • 2 सोलर पैनल के उपयोग से डीजल व बिजली के पंप पर आने वाले खर्च से किसान बच सकेंगे|
  •  डीजल इंजन के द्वारा सिंचाई करने के लिए जो महंगे डीजल किसानों को खरीदने पड़ते थे.
  • 3 उन्हें महंगे डीजल नहीं खरीदने पड़ेंगे क्योंकि सौर ऊर्जा के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मोटर चला कर  सिंचाई की जा सकेगी।
  • 4 सोलर प्लांट की वजह से फसलों को सही समय पर पानी दे सकेंगे, जिससे फसल की  पैदावार  अच्छी होगी।
  • 5 आप इस योजना के तहत सोलर पैनल खरीदते है, तो उसकी लागत को बिजली पैदा करके   5-6 वर्षों भरपाई किया जा सकता है।
  • 6  1 वर्ष में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगा, आपकी बनाई ऊर्जा कंपनी  30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी।

PM Free Solar Panel.

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें .

इस स्कीम में अप्लाई केने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ। बाद में इस स्कीम में होम पेज और यूजर नाम बनाओ। बाद में यूजर नाम और password की मदद से इस स्कीम में सभी फॉर्म को fill करो जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें। अंत में आपको बताना चा हु गा की मेरे द्वारा दिहौ जानकारी आप लोगों के लियस लाभ डा य क होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *