PM KISAN MAANDHAN YOJANA| APPLY ONLINE

PM KISAN MAANDHAN YOJANA

PM KISAN MAANDHAN YOJANA (PM KMDY)  किसान मान धन योजना भारत सरकार द्वारा 12.09.2019 को  लॉंच की गयी. इस योजना के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 3000 रुपये प्रति माह पेंशन राशि प्रदान की जाएगी.

जैसे की हम जानते ही हैं की भारत एक कृषि प्रधान देश है. पुराने समय से ही हमारे देश की जनता का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपनी जीवनी के लिए खेती बाड़ी पर निर्भर है.

यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की जब देश का बड़ा हिस्सा किसान है ,तो हमारी सरकार द्वारा हमारे किसान भाइयों के लिए क्या सहायता की जा रही है ? इसे अन्य शब्दों में कहा जाए तो हम कह सकते हैं की ये योजना ह्मारे किसानों के भविष्या को सुरक्षित करती है.

PM KISAN MAANDHAN YOJANA  AGENDA:

प्रिय दोस्तों  अब यहाँ सवाल ये खड़ा होता है की हमें इस योजना की ज़रूरत ही क्यूँ आन पड़ी ,तो प्यारे दोस्तों ह्में PM KMDY की बहुत ज़रूरत है. हमारे देश के ज़्या.दातर किसान अत्यंत ग़रीब हैं. जिनके पास ज़मीन भी बहुत कम है. वे पूरी जिंदगी बहुत मेहनत करते हैं किंतु फिर भी इतना नही जोड़ पाते की वृधवस्था में वह धनराशि उनका जीवन यापन कर सकें

इसके कई कारण हैं जैसे की ह्मारे किसानों के पास अपनी ज़मीन ना होना जिस कारणवश उन्हें ज़मींदारों की ज़मीन में काम कर के अपना गुज़र बसर करना पड़ता है. किंतु यह एक आयु तक ही संभव है. वृद्ध हो जाने पर वे इतना शारीरिक काम नहीं कर सकते जिसके कारण उन्हें अपना जीवन व्यतीत करना पहाड़ से भी मुश्किल लगने लगता है.

हमारे लघु ओर सीमांत किसानों यानी की ऐसे किसान जिनके पास मात्र 2 HECTARE भूमि ही है या इससे भी कम है की इसी समस्या का हल सरकार द्वारा PM KISAN MAAN DHAN YOJANA के रूप में निकाला गया है. जिससे की वृधवस्था में PENSION के द्वारा उन्हें सामाजिक तौर पे सुरक्षा प्रदान की जाए.

LAYOUT OF PM KISAN MAANDHAN YOJANA:

योजना में छोटे किसान और सीमांत किसान स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन शामिल हैं।इस योजना के माध्यम से देश के 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस पेंशन स्कीम  के तहत पहले चरण में 5 करोड़ किसानों को 60 साल होने के बाद 3000 रुपये बतौर पेंशन दी जाएगी. सरकार ने इसका लाभ सभी 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को देने का प्लान बनाया है. लघु एवं सीमांत किसान वे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य जमीन है.

KEY FACTS OF PM KISAN MAANDHAN YOJANA :

आईए अब जानतें हैं की इस योजना से किस प्रकार लघु तथा सीमांत किसान लाभ ले सकते हैं.

  • प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना के अंतर्गत 3000/- का फिक्स्ड PENSION AMOUNT लघु तथा सीमांत किसान भाइयों को मिलेगा.
  • PM KMDY में जो भी योग्य किसान होंगे उन्हें हर महीने 55 से 200 रु. अंशदान के रूप में देने होंगे. अब आपको कितना AMOUNT देना है ये आपकी उमर पर निर्भर करता है.नीचे दिए गये चार्ट में इसकी जानकारी है.

  • इसमें 60 साल की उमर तक CONTRIBUTION देना होता है. यदि आप कम उमर में इसके भागीदार बंते हैं तो आपका PREMIUM AMOUNT यानी की प्रतिमाह जाने वाली राशि उतनी ही कम होगी.
  • जितना अमाउंट प्रतिमाह आप डालेंगे ठीक उतना ही AMOUNT केन्द्रा सरकार भी डालेगी.
  • जब आपकी आयु 60 वर्ष से उपर होगी तब आप इस 3000 के पेन्षन AMOUNT के लिए ELEGIBLE होंगे.
  • यदि किसान पति पत्नी का जोड़ा इस स्कीम का लाभ उठना चाहता है तो वे प्रतिमाह अलग अलग CONTRIBUTION दे सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप 60 साल की उमर में दोनो ही अपनी अपनी पेन्षन जो के 3000 रु. होगी उसके लाभार्थी होंगे.
  • अब यहाँ प्रशन ये भी उठता है की यदि 60 साल की उमर से पहले ही किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में क्या होगा ?
  • दोस्तों यदि ऐसी स्थति आ भी जाती है तो भी आपकी CONTRIBUTION का पैसा बर्बाद नही होगा अपितु किसान की मृत्यु हो जाने की स्थति में उसके पति / पत्नी के पास विकल्प रहेगा. वे चाहें तो बाकी बची शेष आयु के लिए अंशदान को पहले की ही भाँति जारी रख सकते हैं.
  • यदि किसी कारणवश वे इस अवस्था में नही हैं की अंशदान का AMOUNT दे सकें तो जितना भी AMOUNT तब तक अंशदान के रूप में दिया गया है वह ब्याज सहित नॉमिनी को दे दिया जाता है.
  • यदि किसान की मृत्यु 60 साल की उमर के बाद होती है तो उसके पति / पत्नी को PENSION का 50% यानी की 1500 रु. प्रतिमाह दिया जाएगा.
  • दूसरी ओर यदि 60 साल की उमर के बाद किसान की मृत्यु होती है और उसका पति या पत्नी इस पेन्षन को जारी नही रखना चाहते तब भी किसान द्वारा जमा किया गया पैसा ब्याज सहित उसके पति अथवा पत्नी को लौटा दिया जाता है.
  • यहाँ ध्यान देने योगया बात ये है की इस स्थिति में केवल किसान का कॉंट्रिब्यूशन ओर उसपे ब्याज ही दिया जाता है केंद्र सरकार की CONTRIBUTION का AMOUNT नही दिया जाता है.

PM KISAN MAANDHAN YOJANA  ELIGIBILITY:

PM KISAN MAANDHAN YOJANA को विस्तार में जानने के बाद आइए अब जानतें हैं की कौन कौन इसका लाभ उठा सकता है.

  • लघु ओर सीमांत किसान- यानी की ऐसे किसान जिनके पास मात्र 2 HECTARE भूमि ही है.
  • जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो.
  • जिन किसान भाइयों ने पहले से ही किसी सोशियल सेक्यूरिटी स्कीम में भागीदारी ले रखी है उदाहरण के लिए EMPLOYEE STATE INSURANCE CORPORATION FUND,NATIONAL PENSION SCHEME इत्यादि वे इस स्कीम का लाभ न्हीं उठा पाएँगे.
  • ठीक उसी तरह जो किसान भाई PRADHAN MANTRI SHRAM  MAAN DHAN YOJANA ,PRADHAN MANTRI VYAAPARI MAAN DHAN YOJANA जो की MINISTRY OF LABOUR AND EMPLOYEMENT द्वारा संचालित है. यदि वे इन स्कीम्स में सम्मिलित हैं तो PM KMDY का लाभ उन्हें नही मिलेगा.

REQUIRED DOCUMENTS FOR APPLYING :

  • पहचान पत्र : आधार कार्ड,वोटर कार्ड.
  • आयु प्रमाण पत्
  • आय प्रमाण पत्र
  • खेत का खसरा
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PROCEDURE FOR APPLYING IN PM KISAN MAANDHAN YOJANA:

इतनी जानकारी के बाद अब बात आती है की इस स्कीम में ENROLL कैसे करें ?

इसके दो तरीके हैं आप अपने नज़दीकी CSC (COMMON SERVICE CENTER) में भी जा सकते हैं अन्यथा स्वयं भी ONLINE अप्लाइ कर सकते हैं. आइए आपको दोनो तरीकों की जानकारी दें.

CSC के द्वारा रिजिस्टर करने का तरीका:

  • सबसे पहले इस स्कीम में भाग लेने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को अपने COMMON SERVICE CENTER( CSC) के पास जाना होगा ENROLLMENT के लिए.
  • CSC-SPV आपके द्वारा दी गयी जानकारी तथा प्रमाण पत्र की वैधता का पुष्टिकर्ण करेगा.
  • आपके दस्तावेज़ों की पुष्टि करने के बाद  CSC-SPV डाटा मॅनडेट त्यार करेगा जो की NPCI द्वारा दिए गये FORMAT में बनाया जाएगा.
  • MANDATE SCHEME को  SPONSER  करने वाले BANK से सांझा काइया जाएगा. SPONSER BANK उसे NPCI PORTAL पे उपलोड करेगा.
  • NPCI INWARD बनाएगा उस कस्टमर के BANK के लिए ताकि MANDATE प्रोसेस हो सके. MANDATE के सफल होने पर हर महीने आपके खाते से अंशदान की राशि ली जाने लगेगी.

ONLINE REGISTER करने का तरीका:

सबसे पहले, वेब ब्राउज़र को खोल कर इस वेबसाइट पर जाएं CLICK HERE

इस वेबसाइट पे आप अप्लाइ करें तथा पूछी गयी जानकारी आवेदन फॉर्म में भरें.

APPLY करने का लिंक यहाँ है. CLICK HERE

आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे. यदि फिर भी किसी भी प्रकार की शंका आपके मान में हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में आवश्य पूछें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *