PM Mitra Yojana 2022:Apply Online for PMMY
Table of Contents
PM Mitra Yojana 2022 .
भारत सरकार दवरा इस योजना को नरेंद्र मोदी जी के दवारा चलाइ गई है। PM Mitra Yojana स्कीम में भारत देश के विभिन्न राज्यों में 7 मेगा टैक्सटाइल पार्क स्थापित की जाएगी। जिसकी मदद से बेरोज़गारी भी काम होगी। लोग अपना जीव् न यापन कर पायेगें।
सरकार प्राइवेट कंपनी पार्कों को ग्रीन फील्ड ग्रीनफील्ड ब्राउनफील्ड साइटों में स्थापित करेंगे। जिसकी मदद से फैक्ट्री लगाने में पायेगें। केंद्रीय सरकार दवारा इस स्कीम में कैबिनेट द्वारा रोजगार पैदा करने और विभिन्न कपड़ा क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को सही तरीके से निवेश करके अच्छी आमदनी को कमाना है। इस योजना की शुरुआत में सरकार ने करीब 4,445 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना मैं सरकार दवारा 5 साल तक इस योजना में लाभ दे
सकती है। जिसकी मदद से इस स्कीम को लाभ दिया जाएगा।
भारत सरकार ने समय-समय पर इन योजना का निर्माण करती है। जिससे भारत के सभी प्रमुख उद्योगों को उन्नति हो ,फैक्ट्री को कच्चा मॉल काम दाम में मिले। जो ट्रैन के सहारे आसानी से पोंछता है .टेक्सटाइल में कपडा मिलेगा ,तो ह में कपडा भी आसानी से मिलेगा।
जिसकी तहत भारत में सात नए टैक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पीएम मित्र योजना से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
P.M. Mitra Yojana के लाभ 2022.
1 इस योजना में लाभ् लेने के लिए आरम्भ 6 अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2022 किया गया है।
2 बेरोज़गार लोगों को इस स्कीम में नौकरी दी जाएगी। क्रोरना काल में लोगों को लाभ दिया जाएगा।
3 भारत देश के सभी बेरोज़गार लोगों को 21 लाख नौकरियों में 7 लाख डायरेक्ट एवं 14 लाख इनडायरेक्ट नौकरियां दी जयएगी।
4 इस स्कीम में संचालन के लिए 4445 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
5 इस योजना में टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में बड़ी क्रांत से अच्छा उतपादन होगा,
6 सरकार टेक्सटाइल से अच्छा धन अर्जित करेगी .इस स्कीम में भारतीय कंपनी को ग्लोबल कंपनी के तौर पर काम करना है।
7 नई फैक्ट्रीज से देश में उधोग के होने से स्पिनिंग, बुनाई, प्रोसेसिंग, डाई एवं प्रिंटिंग.
8 कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग तक का काम किया जाएगा। जिसके लिए सरकार लोगों को रोज़गार देगी .
Key Highlights PM Mitra Yojana .
योजना का नाम | पीएम मित्र योजना 2022 |
किसने दवारा आरंभ की | भारत सरकार दवारा |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | टैक्सटाइल इंडस्ट्री को इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम |
साल | 2022 |
बजट | ₹4445 करोड़ |
Official Website | http://texmin.nic.in/ |
पीएम मित्र योजना का उद्देश्य 2022 .
PM Mitra Yojana का मुख्य उद्देश्य टैक्सटाइल इंडस्ट्री को इंटीग्रेटेडकरना है। इस स्कीम के माध्यम से 7 टेक्सटाइलपार्को का पूरे देश में निर्माण किया आना है। सरकार ने इस बजेट में सभी बेरोज़गार लोगों को इस का लाभ दिया जाएगा।इन टेक्सटाइल पार्कों में स्पिनिंग, बुनाई, प्रोसेसिंग, डाई एवं प्रिंटिंग से लेकर कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग का काम होगा। जिसकी मदद से भारतीय कंपनियों को ग्लोबल कंपनियों के तरिके से उभरने की करार पर साबित होगी।
हमारे देश में इन ईकाइ को लगाने के लिए कम दामों में जमीन, बिजली, पानी, लेबर का होना ज़रूरी है। कम दामों उन सभी जगहों पर इन पार्कों का निर्माण किया जायेगा। कुल 7 पार्कों का निर्माण सरकार द्वारा कराया जायेगा। जिसका खर्चा 17 हजार करोड़ रुपये किया जाएगा। एक इकाई को लगाने के लिए 3 साल में 30 करोड़ रुपये दिए जाएगें । टेक्सटाइल पार्क में पार्क में सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी। जिसकी मदद से आप इसका लाभ ले पायेगें .
PM Mitra Yojana में दी जाने वाली सुविधा .
1 इस टैक्सटाइल पार्क में रिसर्च सेंटर, डिजाइन सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर,मेडिकल सुविधाएं, काम करने वालों को सुविधा.
2 वेयरहाउस, ट्रांसपोर्ट की सुविधा होटल, दुकानें भी बनने से रोजगार होगा .औ रसाथ ही फैक्ट्री एक इंटीग्रेटेड सिस्टम है।
3 इस स्कीम में पार्क का 50% क्षेत्र शुद्ध विनिर्माण और दूसरी गतिविधियों में , 20% क्षेत्र उपयोगिताओं के लिए है बाद में 10% क्षेत्र वाणीजिक विकास के लिया प्रयोग मैं लाया जाएगा .
4 PM मोदी दवरा 5g मॉडल तैयार किया गया है .जो फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के ऊपरआधारित है।
पीएम मित्र योजना की विशेषताएं 2022 .
1 टेक्सटाइल पार्क का निर्माण अलग-अलग राज्यों में स्थित ग्रीन
2 फील्ड और ब्राउन फील्ड जगहो पर किया जाएगा।
3 ग्रीन फील्ड मित्र पार्क को ब ना ने के लिए 500 करोड़ रुपया खर्च करने का प्राभधान है।
4 ब्राउन फील्ड पार्क को वनाने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च होगें।
5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए सरकार ने 300 करोड़ देगी
6 पार्क स्थापित करने का अनुमानित खर्च 17000 करोड़ खर्च होगें।
7 पार्क का 50% क्षेत्र शुद्ध करने के लिए सर कार पेढ पौधे लगाएंगे।
PM Mitra Yojana के अंतर्गत फैसिलिटीज 2022 .
1 अनुसंधान एवं विकास केंद्र .
2 डिज़ाइन सेंटर .
3 रसद गोदाम .
4 आवास सुविधाएं .
5 मेडिकल फैसिलिटीज .
6 ट्रेनिंग फैसिलिटीज .
7 सामान्य सेवा केंद्र .
अधिक जानकारी के लिए : https://www.yojanaschemes.in/union-budget-2022-23-latest-updates-for-india/
PM Mitra Yojana के दस्ताबेस 2022.
1 एप्लिकेंट भारत का होना चाहिए।
2 अपना आधार कार्ड होना ज़रुरी है।
3 पासपोर्ट साइज फोटो ।
4 बैंक अकाउंट नंबर।
5 राज्य का नाम
6 पैन कार्ड
7 घर का पूर्ण पता
8 Mobile number .
9 विदेश के लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पायेगें ।
P.M. Mitra योजना ऑनलाइन अप्लाई 2022 .
इसमें अप्लाई करने के अप्प ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों त रिके से इसका लाभ ले सकते है। ऑफलाइन के लिए टेक्सटाइल के सरकारी रोज़ग़ार ऑफिस में जाकर इसके बारें में जानकारी प्राप्त करके आप इसका लाभ ले सकते है।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइ पर जाओ। बाद में इस पर क्लिक करो। तो इसके वेबाइट का पेज ओपन हो जाएगा। इसमें दी हुई अप्लाई नोटफिकेशन को अच्छे तरेके स पढ़ो । बाद में इसके होम पेज पर जाओ। इस ऑप्शन में क्लिक करके इसमें नई यूजर नाम और पासवर्ड बनाओ ।
बाद में आप नई पेज ओपन कर के इसमें दी हुई इनफार्मेशन को भरो। एप्लिकेंट भारत का होना चाहिए, अपना आधार कार्ड होना ज़रुरी है,पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट नंबर, राज्य का नाम पैन कार्ड ,घर का पूर्ण पता, मोवाइल नंबर .आदि भरे . इन सब को भरने के बाद आपके पसे मोबाइल में फॉर्म भरने का मैसेज आएगा, जिसकी मदद स आप लोग इस scheme में अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
अंत में आपको बतना चाहूँगा की मेरे दवारा दि हुई जानकरी आप लोगों के लिए लाभदायक होगी ।