Poultry Farm Loan Yojana 2024
Table of Contents
Poultry Farm Loan 2024
Poultry Farm Loan स्कीम भारत सरकार दवारा चलाए गई है. जिससे लोग अपना जीवन यापन कर इसका लाभ ले पाएंगे .
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से अब पोल्ट्री फार्म खोलना हुआ और भी आसान, जी हा हाल ही मे भारत सरकार द्वारा एक नई योजना को शुरू किया गया है जिसमे मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जा रहा है .
Raising chickens can be rewarding, and there’s exciting news for those interested. The Central Government has introduced the Poultry Farm Yojana 2024 to provide financial assistance for poultry farming. This yojana offers loans up to Rs 9 lakh and subsidies ranging from 25% to 33%.
Poultry Farm Loan योजना 2024
1 आधार कार्ड
2 आवास प्रमाण पत्र
3 आय प्रमाण पत्र
4 जाति प्रमाण पत्र
5 बैंक खाता संख्या
6 पोल्ट्री फार्म खोलने की अनुमति
7 पोल्ट्री फार्म के लिए स्थान का विवरण
8 पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाला
9 प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रमाणपत्र
Poultry Farm लोन .
1 इस सब्सिडी व ब्याज दर पोल्ट्री फार्म योजना का ब्याज दर 10.75% सरकार द्वारा निर्धारित किया गया हैं .
2 इस लोन को चुकाने के लिए सरकार ने 3 से 5 साल का समय दिया है , अगर इस अवधि में ब्याज दर चुकाया नहीं जाता है .
3 सरकार 6 महीना का अलग से समय देती है| यह योजना का सरकार द्वारा अलग-अलग जाति और वर्ग के आधार पर स्वीकृत की गई है .
Poultry Farm Loan लोन के लाभ
मुर्गी पालन केंद्र जैसे व्यवसाय को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार आपको लोन प्रदान करती है| जिसमें आपको 9 लाख तक का ऋण मिलता है| जिसे आपको 3 से 5 साल के अंदर भरना पड़ता है, इसका उद्देश्य यह होता है कि आपको आर्थिक लाभ मिल सकें.
इस योजना के अंतर्गत भारतीय सरकार द्वारा आपको 75% की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें पोल्ट्री फार्म के मालिक को 25% राशि स्वयं भुगतान नकरनी होती हैं.
Poultry Farm Loan Subsidy .
योजना का ब्याज दर 10.75% सरकार द्वारा निर्धारित किया गया हैं. इस लोन को चुकाने के लिए सरकार ने 3 से 5 साल का समय दिया है और अगर इस अवधि में ब्याज दर चुकाया नहीं जाता है, तो सरकार 6 महीना का अलग से समय देती है.
पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर क्रमशः स्व-देखभाल और प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जाती है। प्रशिक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से मुर्गीपालन के प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे .
Poultry Farm Loan Details in Hindi .
लोन योजना | Poultry Farm Loan 2024 |
ऋण राशि | 9 लाख रुपए तक |
वर्ष | 2024 |
ब्याज दर | 10.75% से शूरू |
सब्सिडी | वर्गों के आधार पर अलग-अलग |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए | 33% |
सामान्य वर्ग के नागरिकों के लिए | 25% |
लोन लेने का माध्यम | बैंक द्वारा |
लोन चुकाने की समयावधि | 3 से 5 वर्ष |
Official Website : https://www.srinivasafarms.com/
फार्म लोन योजना लाभ, विशेषता 2024 .
सरकार की ओर से अधिकतर ₹9 लख रुपए तक का ऋण आपको उपलब्ध करवाया जाएगा।
स्क्रीन को चुकाने की समय अवधि 3 से 5 वर्ष निर्धारित की गई है .
किसी कारणवश किसी पोल्ट्री पालक द्वारा लोन न चुकाने की स्थिति हो तो ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से 6 माह का अतिरिक्त समय दिया जाएगा .पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपके पास पक्षियों के स्वास्थ्य संबंधित प्रमाण पत्र होना आवश्यक है .
Poultry Farm Loan पालन के लिए कौन-कौन से बैंक लोन
- 1 बैंक ऑफ़ इंडिया
- 2 पंजाब नेशनल बैंक
- 3 HDFC बैंक
- 4 IDBI बैंक
- 5 फेडरल बैंक
- 6 आइसीआइसीआइ बैंक
How to Apply in this Scheme 2024 .
इस Scheme में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ बाद में वेबपेज को ओपनर करो जिसकी मदद से आप इस योजना में रजिस्टर करो . होम पेज में आपको इस योजना में आवेदन करने का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
इस आवेदन फार्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
उसके बाद मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके सबमिट कर देना होगा।
बाद में आप इसे अपने रजिस्ट्रेशन से चेक कर पायेगें। जिसकी मदद से आप लाभ ले पायेगें .